top of page

स्वमान और पुरुषार्थ क्लास BK Suraj bhai


पुरुषार्थ और स्वमान अभ्यास पर ब्रह्माकुमार सूरज भाई के क्लास से लिए गए 16 पॉइंट्स। बाबा ने भाई द्वारा इस क्लास में पुरुषार्थ के लिए बहुत प्रेरणाएं दी है। सभी ब्रह्माकुमारी व कुमार जरूर पढ़े और SHARE करे।

16 important (main) points from BK Suraj bhai's class. आज बाबा ने सूरज भाई जी द्वारा ब्राह्मणों को अपसेट से सेट होने की विधि बताई, स्वमान की सीट पर सेट रहने के लिए कुछ बातों पर घ्यान देना जरूरी है:- 【1】हमारी स्थिति से ही हम परिस्थिति पर विजय प्राप्त सकते हैं। हम यदि छोटी-छोटी बातों में अपसेट होंगे तो श्रेष्ठ स्थिति कभी नहीं बन पाएगी। 【2】बाबा ने कहा है कि जो स्वमान की सीट पर सेट हैं, कभी अपसेट नहीं होते उनकी जिम्मेदारी स्वय परमात्मा लेते हैं। जो सदा अपसेट रहते हैं उनकी जिम्मेदारी कभी नहीं लेते हैं। 【3】अभी कलियुग है, चारों ओर तमोप्रधानता ही तमोप्रधानता है, चारों तमोगुणी आत्माएं अभी तो और बढ़ना है, इस सब को स्वीकार करना है, इस समय हमें दूसरों को न देख स्वय को देखना है, जितनी स्वस्थिति श्रेष्ठ होगी, उतनी हमारे और हमारे घर परिवार कि स्थिति श्रेष्ठ होगी। 【4】संगमयुग पर जिसने अपने चित्त को शांत करना सीख लिया उसे कोई भी परिस्थिति अपसेट नहीं कर सकती है। इसके लिए अपने विचारों को महान बनना है। हमारे महान विचार ही संसार को रोशन करेंगे। 【5】हर परिस्थिति में चुप रहना है। जिसने चुप रहना सीख लिया वो शक्तिशाली आत्मा है। हर आत्मा अपना अपना पार्ट बजा रही है। किसी के पार्ट को नहीं देखना है। 【6】कभी अमृतवेला मिस नहीं करना है। वो समय अपनी आत्मा को भरपूर करना है। शक्तियों से व वरदानों से भरना है। फिर पुरे दिन परिस्थिति में अपसेट नहीं होंगे। 【7】ट्रैफिक कंट्रोल के समय तीन मिनट मैं मास्टर ज्ञान सूर्य हूं, ज्ञान सागर से किरणें ले फिर पुरे घर पर फैलाए तो घर के विघ्न दूर हो जाएंगे। 【8】कोई भी विघ्न या समस्या आए तो 21 दिन की भट्ठी करें- "मैं विध्न विनाशक आत्मा हूं" तो सब विघ्न दूर होंगे यह भट्ठी सब कर सकते हैं। 【9】भाग्य विधाता बाप साथ है, वो हमारा साथी बना है, उसको साथ रखें। कभी भी कोई परिस्थिति आए तो बाबा को बहुत प्यार से बुलाओ- मीठे बाबा आ जाओ.. वो हमारे स्नेह में बंधा हुआ है। 【10】बाप-दादा का घर पर कम से कम 5 बार आह्वान करें, बाबा के साथ सारे घर पर चक्र लगाए, पुरे घर में शांति की, कभी पवित्रता की किरणें फैलाए। 【11】बुद्धि को कुड़ा-दान मत बनाओ, बुद्धि को सोने का बर्तन बनाओ, ज्ञान रत्नो से भरपूर करो, वरदानों से, शक्तियों से भरो। बुद्धि में व्यर्थ बातों से मत भरो। 【12】बातें बड़ी नहीं होती, हम सोच-सोच कर बड़ा बना देते हैं। इसलिए अपनी स्थिति को बड़ा बनना है। हमारी स्थिति, परिस्थिति से ऊंची है। 【13】बातों को पकड़ कर नहीं रखना है। जो बीत गया वो पार्ट हो गया, इसलिए उसे याद कर नहीं करो। 【14】घरों के माहौल को शांत रखें। एक-दो कि मदद करें, घर में हर आत्मा को स्वीकार करना है, कोई की भी बुराई नहीं करनी है। 【15】अपने को सुखी रखना हमारे हाथ में है। आगे परिवर्तन का समय तेजी से आ रहा है। एक तरफ जय जयकार होगी और दूसरी तरफ हाहाकार। 【16】हमें अपने को महान बनना है। हमें संसार की आत्माओं की सेवा करनी है। छोटी-छोटी बातों में अपसेट नहीं होना है, आगे बढ़ना है। अपनी स्थिति को महान बनना है। * शुक्रिया बाबा शुक्रिया *

* ''Swamaan'' - BK Suraj bhai class *

---- Useful links ----

Audio Classes (playlist) - Hindi & English

RESOURCES - Everything Audio

.

695 views

Related Posts

See All

मुरली रिविज़न (Murli Main Points Revision)

मुरली रिविज़न 1 मिनट में. Quick revision of Shiv baba's Gyan murli of 30 June 2019. Murli points in Hindi. Also visit: Articles and Video Gallery ★ MURLI REVISION 【30】【06】【19】 अव्यक्त बापदादा * रिवाइज

bottom of page