top of page

हनुमान जयन्ती पर विशेष

हनुमान जयंती के अवसर पर यह सुंदर कविता प्रस्तुत करते हैl आशा है बहुतो को पुरुषार्थ मे प्रेरणा देंगी l

हनुमान जयन्ती पर लघु कविता


श्री राम के प्रति रखा जिसने समर्पित भाव

सदा ही आज्ञाकारी का था उसका स्वभाव कामना नहीं थी पाने की मान और सम्मान

नहीं था उसके जीवन में अहंकार का भान जिसकी नस नस में भरी थी स्वामी भक्ति

धर्म के लिये लगाई थी उसने अपनी शक्ति अचल अडोल रहा सदा वो अपने इरादों पर

खरा उतर दिखलाया अपने सभी वादों पर

ऐसे महावीर हनुमान का जन्म दिन मनाओ

उसके गुणों को खुद में धारण करते जाओ * ॐ शांति *

हनुमान जयन्ती की शुभकामनायें
Useful links

Online Services (all covered)


Videos Gallery - Hindi & English



शुद्ध विचार सुखी जीवन का आधार


खेल ये मन के संकल्पों का बहुत ध्यान से खेल

बढ़ाते जाना एक दूजे संग शुद्ध विचारों का मेल

समान विचारों के बल से ही वातावरण बदलता

समस्याओं का समाधान इसी विधि से निकलता

शुभ भावना भरे संकल्पों से चरित्र बनता महान

सफलता के शिखर पर चढ़ना हो जाता आसान

नहीं होते कोई वैर विरोधी ना होता व्यर्थ विवाद

श्रेष्ठ चरित्र तब ही बनता जब होता शुद्ध संवाद

चिंता की रेखा मिटकर आती चेहरे पर मुस्कान

सुखी बनता जीवन मिटता दुख का नाम निशान

पांचों तत्व भी पावन बन जाते शुद्ध विचारों से

पतझड़ से मुक्ति पाकर परिचय होता बहारों से

शुद्ध विचार ही करते सारी दुनिया पर उपकार

शुद्ध विचार से बन जाता सुखमय सारा संसार

आज से अपने मन में शुद्ध विचार ही अपनाना

सात्विक विचार से जीवन सबका सुखी बनाना

* ऊँ शांति *

Get mobile apps (Android & iOS)

BK Google - A divine search engine for BKs

Related Posts

See All

Comentários


Get Help through the QandA on our Forum

bottom of page