top of page
Writer's pictureWebsite Admin

GOD OF GODS (गॉड ऑफ़ गोड्स) the Movie


गॉड ऑफ़ गोड्स (GOD OF GODS) released on 3 March 2019. Full Movie in Hindi, trailers, behind the scenes and information. Official post by 'Brahma Kumaris'.

आप सभी को यह बताते हुए अति हर्ष हो रहा है कि बाबा की पहली थिएटर फिल्म “GOD OF GODS” 3 मार्च 2019,महाशिवरात्रि के पावन दिवस पर भारत के सभी PVR थिएटर में रिलीज़ की जायेगी।

गॉड ऑफ गॉड्स एक आध्यात्मिक फिल्म है जो प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के 'फिल्म्स और मीडिया' विभाग द्वारा बनाई गई है। बीके वेंकटेश द्वारा लिखित और फिल्माया गया।

यह ईश्वरीय तोफा इस वर्ष के सबसे महत्वपपूर्ण दिवस शिवरात्रि पर आप सभी की रूहानी सेवा में प्रस्तुत है। You may like to read the article GOD OF GODS - English.

-----------------

✦ गॉड ऑफ़ गोड्स - Full Movie in Hindi ✦

Download Full movie in HD (use a PC to download)

* Official Movie poster *

✿ गॉड ऑफ़ गोड्स के बारे में जानकारी (About the Movie) ✿

यह फिल्म स्वयं (आत्मा), भगवान /ईश्वर /अल्लाह (परमपिता परमआत्मा) और 5000 साल और 4 युगो में विभेदित यह विश्व नाटक चक्र का परिचय व सच्ची समझ देती है।

यह फिल्म सभी मानव मात्र को अपने ही जीवन कहानी का दर्शन कराती और अपने रूहानी पिता (परमात्मा) के अवतरण का सन्देश देती है। इसके साथ ही वर्तमान अनमोल संगमयुगी समय का परिचय देता है। यह फिल्म जरूर जरूर देखे।

यह फिल्म 90 मिनट की है और 5 भाषाओं -> हिंदी, English, தமிழ் (Tamil), తెలుగు (Telugu) और മലയാളം (Malayalam) में बनी है.

-----------------------------

कहा देख सकते है ?

अगर आप इस फिल्म को अपने एरिया के PVR थिएटर में दिखाना चाहते है तो आप 20 febuary 2019 से पहले हमें सूचित करें, ताकि हम आप के एरिया के PVR थिएटर को एडवांस में बुक करवा सकें l

NOTE: एक शो को PVR थिएटर में दिखने के लिए कम से कम 200 लोग होने चाहिए.

* नोट (NOTE) *

डिजिटल पब्लिसिटी मटेरियल (पोस्टर, PVR थिएटर List) आप निचे दिए हुए Link से देख सकते है व डाउनलोड कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए email करें godofgodsmovie@gmail.com

मोबाइल – 9769012581, 9414082388 (BK Venkatesh Bhai - director)

GOG special WhatsApp numbers – 9769012581, 9549991111

▶ दर्शको द्वारा इस फिल्म का रिव्यु ➞

GOD OF GODS फिल्म का Censor Board Certified Trailers सभी 5 भाषाओं का देख सकते हैं और सभी को link share करें.

हिन्दी भाषा में गॉड ऑफ़ गोड्स का ट्रेलर (Trailer in Hindi)

▶ God of Gods the movie trailer in English

▶ Movie Making - Behind the scenes

~~~ Movie Team ~~~

( बी.के अर्थात --> ब्रह्माकुमार -Brahma Kumar )

निर्माता ➞ बी.के जगमोहन और बी.के आईएमएस रेड्डी

कार्यकारी निर्माता ➞ बी.के करुणा (माउंट अबू)

लेखक / निर्देशक ➞ बी.के वेंकटेश

वीएफएक्स पर्यवेक्षक ➞ बी.के अजीत

छायाकार ➞ बी.के करण

प्रोडक्शन कंट्रोलर ➞ बी.के परसुमन

डिजिटल पेंटर ➞ बी.के सुभाष

✣✣✣ Useful links ✣✣✣

About Brahma Kumaris (Hindi introduction)

BK Google - Search engine

On God-fatherly World Service

शिव बाबा सर्विस टीम,

मधुबन

.

82 views

Related Posts

See All

コメント


bottom of page