Search this Website
Search this Site for pages, blog posts, forum posts (Q&A), articles, videos, images, messages & BK centres.
1203 results found
- The Great Birth of God Shiv (Shiva), the Unborn
The Most Venerated Supreme Soul Shiva does not take birth as other beings do from the wombs of their respective mothers, because He is Himself the Supra-Cosmic, Father-Mother of all mankind and, being above Karma and the bondage caused by it, He is also free from the kind of birth the human beings are subject to. Unlike other souls, He does not take a body that be ‘His own’, because one’s ‘own body’ is had on the basis of one’s past actions and resolves (Samskaras). God Shiva does not perform any such actions and has no such bondages and resolves as other beings have. What He does is that He descends from the Supreme Abode and uses the medium of a mediocre man, who has an aged body of ‘his own’, which he has acquired as a result of his past actions and resolves. God Shiva takes the body of that man ‘on loan’ so to say, because He requires a mouth-organ for unfolding the knowledge and spiritual yoga unto mankind. This body serves as the corporeal medium or a vehicle for Shiva, the Supreme Soul. God Father Shiva only speaks through the oral organ of this man to divulge the truth and to enlighten the path of mankind. For this purpose, He descends from His Supreme Abode for short periods, as and when He so wills and then, having given the teachings, returns to His Abode. This extraordinary way of embodying Himself into a man’s aged body or this entry into another’s body, is called the Divine Birth or Supernatural Incarnation of God Shiva and is peculiar to Him only. When the Knowledgeful God Shiva reveals the Knowledge, which had hitherto gone into oblivion, through the mouth of this man, he (the latter) also listens to it and assimilates it, even as many others do, and in this way, the souls transform themselves into righteous and pious ones. The Most Exalted God Father Shiva gives this man a new name because having renounced his previous ways, this man is now changed and, as we say, is a ‘possessed man’. This man is now given the name ‘Prajapita Brahma’ by God Shiva. In other religions, he comes to be known as Adam or Adhem, the progenitor of holy mankind. Those who listen to the sermons of God, the Supreme Father, as uttered through the mouth of Prajapita Brahma, are known as Brahmins or the ‘oral progeny of Brahma’ or the ‘mouth-children of Adam’ or ‘Brahma Kumaris and Brahma Kumars’ and this knowledge, which God gives, is known as the ‘original Gita-Gyan’.
- BK murli today in Hindi 21 June 2018 - aaj ki murli
Brahma Kumaris murli today in Hindi - 11/06/2018 - BapDada - Madhuban - 21-06-18 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “बापदादा” मधुबन “ मीठे बच्चे-ईश्वरीय बचपन को भूल ऊंचे ते ऊंचा वर्सा गँवा नहीं देना, फुल पास होंगे तो सूर्यवंशी घराने में राज्य मिलेगा” प्रश्न: सतयुग और त्रेता में किसी भी आत्मा को अपने कर्म नहीं कूटने पड़ते-क्यों? उत्तर: क्योंकि सतयुग-त्रेता में जो भी आत्मायें आती हैं वह संगम की ही प्रालब्ध भोगती हैं, उन्होंने संगम पर बाप द्वारा ऐसे कर्म सीखे हैं तो 21 जन्म तक उन्हें कोई कर्म कूटना न पड़े। अभी बाप ऐसे कर्म सिखलाते हैं जिससे आत्मा कर्मातीत बन जाती है। फिर किसी भी कर्म का फल दु:ख नहीं भोगना पड़ता है। गीत: बचपन के दिन भुला न देना... ओम् शान्ति।बच्चों ने मीठा-मीठा गीत सुना। बेहद का बाप बच्चों प्रति समझा रहे हैं। परमपिता परमात्मा उसको ही कहा जाता है जो श्री श्री यानी श्रेष्ठ ते श्रेष्ठ है। कहते भी हैं शिव भगवानुवाच अथवा रूद्र भगवानुवाच। रूद्र परमपिता परमात्मा को ही कहा जाता है। तो परमपिता परमात्मा इस शरीर द्वारा अपने बच्चों को समझा रहे हैं। ऐसे और कोई मनुष्य, साधू, सन्त आदि नहीं कहेंगे कि तुम आत्मा हो। तुम्हारा परमपिता इस मुख कमल से बोल रहा है। कहते हैं गऊमुख। अब पानी की तो कोई बात नहीं। बाप है ज्ञान का सागर। श्री श्री 108 रूद्र माला वा शिव माला है ना। तो पहले-पहले यह पक्का निश्चय करो कि बाबा हम आत्माओं को पढ़ाते हैं। आत्मा ही संस्कार ले जाती है। आत्मा ही पढ़ती है, आरगन्स द्वारा। आत्मा खुद कहती है-मैं एक शरीर छोड़ दूसरा लेती हूँ। भिन्न-भिन्न नाम, रूप, देश, काल..... सतयुग में पुनर्जन्म लेता हूँ तो नाम-रूप बदल जाता है। यह आत्मा बोलती है। सतयुग में हूँ तो पुनर्जन्म भी सतयुग में होता है अथवा बाप समझाते हैं तुम स्वर्ग में हो तो पुनर्जन्म वहाँ लेते हो फिर नाम-रूप बदलता जाता है। बाप निराकार शिवबाबा इस रथ में आकर समझा रहे हैं-बच्चे, अब तुम हमारे बच्चे बने हो। तुमको बहुत खुशी चढ़ी हुई है। हम बेहद के बाप से वर्सा ले रहे हैं इस ब्रह्मा द्वारा। आत्मा कहती है-मैं इस शरीर द्वारा बैरिस्टरी अथवा डाक्टरी का पार्ट बजाती हूँ। हम आत्मा अशरीरी थी फिर गर्भ में आकर शरीर धारण किया है। बाप कहते हैं मैं तो गर्भ में नहीं आता हूँ। हम ऐसे नहीं कहेंगे कि परमपिता परमात्मा एक शरीर छोड़ दूसरा लेते हैं। नहीं, तुम लेते हो। यह (दादा) लेता है। इस आत्मा ने 84 जन्म पूरे लिए हैं। यह आत्मा अपने जन्मों को नहीं जानती थी। अब 84 जन्मों को जाना है। आत्मा ही कहती है-मैंने सूर्यवंशी घराने में जन्म लिया। फिर पुनर्जन्म लेते आये। फिर चन्द्रवंशी घराने में जन्म लिया। फिर पुनर्जन्म लेते-लेते सतयुग, त्रेता, द्वापर, कलियुग में आये। आत्मा कहती है द्वापर में हमने बाप को बहुत याद किया। परमपिता परमात्मा के लिंग रूप की पूजा भी की। मैं आत्मा सतयुग में मालिक थी, वहाँ किसकी पूजा नहीं करती थी। स्वर्ग में भक्ति होती नहीं। आधा-कल्प भक्ति की। अब फिर बाप के सम्मुख आये हैं। अभी तुम सब निराकार बाप के सम्मुख आये हो साकार द्वारा। बाप कहते हैं यह ईश्वरीय जन्म भूल नहीं जाना। कहते हैं-बाबा, यह तो बड़ा मुश्किल है। अरे, मुश्किल क्या बात है। तुम आत्माओं का बाप मैं हूँ। मैं आया हूँ तुमको पतित से पावन बनाने। तुम स्वर्ग की बादशाही करने लिए पढ़ते हो। ज्ञान के संस्कार मुझ परमपिता परमात्मा में हैं इसलिए मुझे ज्ञान सागर, मनुष्य सृष्टि का बीजरूप कहते हैं। खुद कहते हैं-बरोबर, मैं रचयिता हूँ। मैं परमधाम में रहता हूँ। मैं यहाँ एक ही बार आता हूँ जबकि मुझे पढ़ाना होता है। पतित सृष्टि को आकर पावन बनाता हूँ। जरूर पतित ही याद करेंगे। सतयुग में पावन तो याद नहीं करेंगे। ऐसे तो कोई नहीं कहेंगे कि आकर हम आत्माओं को पतित बनाओ। नहीं, पतित माया ने बनाया है, तब कहते हैं पावन बनाओ। परन्तु उन्हों को यह पता नहीं है कि मैं कब आता हूँ। मैं आता ही हूँ संगम पर। और कोई समय नहीं आता हूँ। अभी आया हूँ। तुम मीठे बच्चों ने हमारी गोद ली है। जानते हो बाबा फिर से प्राचीन राजयोग सिखलाते हैं, जिससे भारत पावन बनता है। यह है निराकार, ईश्वर की पाठशाला। निराकार बाबा कहते हैं-मैं इस तन में आता हूँ। यह ब्रह्मा तुम्हारी बड़ी मम्मा है। वह मम्मा सरस्वती जगत अम्बा है - ब्रह्मा की बेटी। बड़ी मम्मा पालना तो नहीं कर सकती, इसलिए वह जगदम्बा मुकरर रखी है। इसके (ब्रह्मा के) शरीर को जगत अम्बा नहीं कहेंगे। यह मात-पिता है। यह ब्रह्मा माता भी है। वर्सा माता से नहीं मिल सकता। वर्सा फिर भी बाप से मिलेगा। इस ब्रह्मा माता के तुम मुख वंशावली हो। बाप कहते हैं-बच्चे, मेरा बनकर तुम स्वर्ग की बादशाही लेने लिए पुरूषार्थ करते-करते फिर कहाँ माया की युद्ध में हार नहीं जाना। भाग नही जाना। यह ईश्वरीय बचपन भुलाना नहीं। अगर भुलाया तो रोना पड़ेगा। तो बी0के0 सरस्वती जिसको जगत अम्बा कहते हैं-वह पालना करने निमित्त बनी हुई है। यह (ब्रह्मा) पालना कैसे कर सके। कलष पहले-पहले इनको मिलता है। पहले इनके कान सुनते हैं, फिर जगदम्बा है सम्भालने के लिए। अब बाप कहते हैं मैं संगम युग पर आया हूँ, तुमको वापिस ले जाने। जैसे धर्माऊ मास, जिसको पुरूषोत्तम मास कहते हैं ना। वैसे यह भी पुरूषोत्तम युग है। जहाँ उत्तम से उत्तम पुरूष बनना होता है। पुरूषोत्तम माना उत्तम ते उत्तम पुरूष कौन है? यह श्री लक्ष्मी-नारायण, यह नर-नारी ऊंच ते ऊंच कैसे और किस द्वारा बने? बाप कहते हैं मेरे द्वारा। मेरा नाम भी है श्री श्री श्रेष्ठ ते श्रेष्ठ। ऐसा श्री नारायण जैसा मनुष्य मैं बनाता हूँ। पतितों को पावन बनाता हूँ। जिससे फिर ऐसे लक्ष्मी-नारायण पुरूषोत्तम और पुरूषोत्तमनी बनते हैं। बाप कहते हैं-बच्चे, देह सहित देह के जो भी सम्बन्ध हैं सबको भूलते जाओ। मुझ एक के साथ योग लगाओ। तुम कहते हो हम बाप के बच्चे बने हैं। बाप के स्थापना किये हुए स्वर्ग के हम मालिक बनेंगे। बाप कहते हैं मामेकम् याद करो। यह है आत्मा की अथवा बुद्धि की यात्रा। धारणा सब आत्मा को करनी है। शरीर तो जड़ है। आत्मा की प्रवेशता से यह चैतन्य बनता है। तो बाप समझाते हैं-लाडले बच्चे, यह याद की मंजिल बड़ी लम्बी है। तीर्थों पर तो मनुष्य चक्र लगाकर लौट आते हैं। तीर्थों पर तो कभी विकार में नहीं जाते हैं। क्रोध, लोभ आदि हो जाये, परन्तु पवित्र जरूर रहेंगे। फिर घर में लौट आते हैं तो अपवित्र बन पड़ते हैं। इस समय सबकी आत्मा भी झूठी तो शरीर भी झूठे हैं। लक्ष्मी-नारायण की राजधानी से लेकर जो भी आत्मायें आती गई हैं इस समय सब पतित हैं। सतयुग में बेहद का सुख, शान्ति, पवित्रता रहती है। कलियुग में तीनों नहीं है। घर-घर में दु:ख-अशान्ति है। कोई-कोई घर में तो इतनी अशान्ति होती है जैसे नर्क। आपस में बहुत लड़ते-झगड़ते रहते है। तो बाप कहते हैं-यह बचपन भुलाना न्हीं। अगर भूले तो ऊंच ते ऊंच वर्सा गँवा देंगे। भुला दिया, फारकती दे दी तो अधम गति को पायेंगे। अगर श्रीमत पर चलेंगे तो श्रेष्ठ श्री लक्ष्मी-नारायण बनेंगे। सीता-राम त्रेता में आ जाते हैं। दो कला कम हो गई इसलिए उनको क्षत्रियपन की निशानी दे दी है। ऐसे नहीं, वहाँ कोई राम-रावण की लड़ाई लगी। जो माया पर जीत पहनते हैं वह देवता वर्ण में जाते हैं और जो माया पर जीत नहीं पहन सकेंगे, नापास होंगे उनको क्षत्रिय कहेंगे। वह राम-सीता के घराने में चले जायेंगे। पूरे मार्क्स हैं 100, सूर्यवंशी नम्बरवन जो गद्दी पर बैठेंगे। थोड़े कम मार्क्स होंगे तो सेकेण्ड नम्बर,33 प्रतिशत मार्क्स के नीचे आ जाते हैं तो राज्य पीछे मिलता है। सूर्यवंशी का पूरा हो फिर चन्द्रवंशी का चलता है। सूर्यवंशी फिर चन्द्रवंशी बन जाते हैं। सूर्यवंशी राजधानी पास्ट हो गई। ड्रामा को भी समझना है। सतयुग के बाद त्रेता, सतोप्रधान से सतो हो जाते हैं। खाद पड़ती जाती है। पहले गोल्डन फिर सिलवर, कॉपर..... अब तुम्हारी आत्मा में खाद पड़ी हुई है। आत्मा की ज्योति उझाई हुई है। पत्थर बुद्धि बन पड़े हैं, बाप फिर पारस बुद्धि बनाते हैं। कहते हैं-हे आत्मायें, चलते-फिरते कोई भी कार्य करते बाप को याद करो। आठ घण्टा तो पाण्डव गवर्मेन्ट को मदद करो। अभी तुम आसुरी कुल से ईश्वरीय कुल में आये हो फिर अगर आसुरी कुल में गये अथवा उनको याद किया तो विकर्म विनाश नहीं होंगे। मेहनत सारी इसमें है। नहीं तो अन्त में बहुत रोना पछताना पड़ेगा। पापों का बोझा रह जाता है तो फिर तुम्हारे लिए ट्रिब्युनल बैठती है। साक्षात्कार कराते हैं-तुमने फलाने जन्म में यह किया। काशी कलवट में भी साक्षात्कार कराके सजा देते हैं। यहाँ भी साक्षात्कार कराए धर्मराज कहेंगे-देखो, बाप तुमको इस ब्रह्मा तन से पढ़ाता था, तुमको इतना सिखलाया फिर भी तुमने यह-यह पाप किये, न सिर्फ इस जन्म के परन्तु जन्म-जन्मान्तर के पापों का साक्षात्कार करायेंगे। टाइम बहुत लगता है। जैसे कि बहुत जन्म सजा खा रहा हूँ फिर बहुत पछतायेंगे, रोयेंगे। परन्तु हो क्या सकेगा? इसलिए पहले से बता देता हूँ। नाम बदनाम किया तो बहुत सजा खानी पड़ेगी इसलिए बच्चे, मुझ अपने सतगुरू के निन्दक मत बनना। नहीं तो सजायें भी खायेंगे और पद भी कम हो जायेगा। तुम्हारा सत बाबा, सत टीचर, सतगुरू एक ही है। अब बाप कहते हैं यह ब्रह्मा बच्चा हमको बहुत याद करता है। ज्ञान भी धारण करते हैं। यह और मम्मा नम्बरवन पास हो फिर लक्ष्मी-नारायण बनते हैं, इनकी डिनायस्टी बनती है। जब सब पुरूषार्थ करते हैं तो हम भी मम्मा-बाबा के मिसल मेहनत कर उनके तख्त के मालिक बनें, मात-पिता को फालो करें और भविष्य तख्त नशीन बनें। यह रचयिता और रचना की नॉलेज कोई जान नहीं सकते। वह तो बेअन्त कह देते हैं-हम नहीं जानते हैं, नास्तिक हैं। न जानने के कारण ही भारतवासी अथवा सब बच्चे दु:खी हुए हैं। लड़ते-झगड़ते रहते हैं-पानी के लिए, जमीन के लिए..... कहा भी जाता है-यह पास्ट जन्मों के कर्मों का फल है। अभी बाप से तुम ऐसे कर्म सीखते हो जो तुमको 21 जन्म कभी कर्म कूटना नहीं पड़ेगा। एकदम कर्मातीत अवस्था में पहुँचा देते हैं। भगवानुवाच-हे बच्चे, मुझ बाप के अथवा मुझ साजन के बनकर फिर कभी फारकती मत देना। फारकती देने का कभी संकल्प भी नहीं आना चाहिए। वहाँ कभी स्त्री पति को डायवोर्स देने का संकल्प भी नहीं करेगी। बच्चा कभी बाप को फारकती नहीं देगा। आजकल तो बहुत देते हैं। सतयुग में कभी फारकती नहीं देते हैं क्योंकि वहाँ तुम अभी के पुरूषार्थ की प्रालब्ध भोगते हो इसलिए कोई दु:ख का अथवा फारकती का प्रश्न ही नहीं। यह याद की यात्रा है - परमपिता परमात्मा के पास जाने की रूहानी यात्रा। निराकार बाप निराकार आत्माओं से बात करते है इस मुख द्वारा। तो यह गऊ मुख हुआ ना। बड़ी माँ है। तुम हो मुख वंशावली। उनसे ज्ञान रत्न निकलते हैं। बाकी गऊ के मुख से जल कैसे निकलेगा? बाबा इस मुख द्वारा अविनाशी ज्ञान रत्न देते हैं। एक-एक रत्न लाखों रूपयों का है। जितना तुम धारण करेंगे.....। मुख्य है ही मन्मनाभव। यह एक रत्न ही मुख्य है। बेहद का बाप कहते हैं मुझे याद करने से मैं बेहद सुख का वर्सा देने लिए बाँधा हुआ हूँ। जब तक शरीर है मुझे याद करते रहो तो तुमको स्वर्ग की बादशाही देंगे क्योंकि तुम आज्ञाकारी, वफादार बनते हो। जितना जो याद में रहते हैं उतना दुनिया को पवित्र बनाते हैं। याद से ही विकर्म विनाश होते हैं। बच्चों को माया घड़ी-घड़ी भुला देती है इसलिए खबरदार करते हैं। कभी बाप को भुला नहीं देना। मैं तुमको लेने आया हूँ। सतयुग से फिर नाटक रिपीट होगा। मैं सतयुग का मालिक नहीं बनूँगा। तुमको स्वर्ग की राजाई देता हूँ। मैं फिर आधा-कल्प वानप्रस्थ में बैठ जाऊंगा। फिर आधा-कल्प मुझे कोई याद नहीं करते। दु:ख में सभी याद करते हैं। सुख में करे न कोई..... अच्छा! मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद, प्यार और गुडमर्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते। धारणा के लिए मुख्य सार: 1) 8 घण्टा पाण्डव गवर्मेन्ट की मदद जरूर करनी है। याद में रह विश्व को पावन बनाने की सेवा करनी है। 2) कभी कोई उल्टा कर्म करके सतगुरू की निन्दा नहीं व्रानी है। मम्मा-बाबा जैसा पुरूषार्थ कर सूर्यवंशी राजाई लेनी है। वरदानः अपने पन के अधिकार की अनुभूति द्वारा अधीनता को समाप्त करने वाले सर्व अधिकारी भव l बाप को अपना बनाना अर्थात् अपना अधिकार अनुभव होना। जहाँ अधिकार है वहाँ न तो स्व के प्रति अधीनता है, न सम्बन्ध-सम्पर्क में आने की अधीनता है, न प्रकृति और परिस्थितियों में आने की अधीनता है। जब इन सब प्रकारों की अधीनता समाप्त हो जाती है तब सर्व अधिकारी बन जाते। जिन्होंने भी बाप को जाना और जानकर अपना बनाया वही महान हैं और अधिकारी हैं। स्लोगनः अपने संस्कार वा गुणों को सर्व के साथ मिलाकर चलना - यही विशेष आत्माओं की विशेषता है। #bkmurlitoday #brahmakumaris #Hindi
- BK murli today in English 21 June 2018
Brahma Kumaris murli today in English - 21/06/18 Morning Murli Om Shanti BapDada Madhuban Sweet children, don't forget your Godly childhood and thereby lose your highest-on-high inheritance. If you pass fully you will receive a kingdom in the sun dynasty. Question: Why do none of the souls in the golden and silver ages have to repent for their actions? Answer: Because all the souls who go into the golden and silver ages experience their reward of the confluence age. They learn such actions from the Father at the confluence age that they don't have to repent for their actions for 21 births. The Father is now teaching you souls such actions that you become karmateet. You won't then have to experience sorrow for any actions. Song: Do not forget the days of your childhood. Om ShantiYou children heard the sweet song. The unlimited Father explains to you children. The one who is Shri Shri, that is, the most elevated One, is called the Supreme Father, the Supreme Soul. People say: God Shiva speaks; or: God Rudra speaks. Only the Supreme Father, the Supreme Soul, is called Rudra. So, the Supreme Father, the Supreme Soul, is explaining to His children through this body. No other human being, sage or holy man would say: You are a soul. Your Supreme Father is speaking through this lotus mouth. They call it Gaumukh. It is not a question of water. The Father is the Ocean of Knowledge. There is the rosary of 108 Shri Shri Rudra or Shiva. Therefore, first of all, have the strong faith that Baba is teaching you souls. The soul carries sanskars. It is the soul that studies through the organs. The soul himself says: I shed a body and take another with a different name, form, place and time. When I take rebirth in the golden age, the name and form change. The soul says this. When I am in the golden age, rebirth is also in the golden age. The Father explains: This means that when you are in heaven, you take rebirth there and your name and form continue to change. Incorporeal Shiv Baba, the Father, enters this chariot and explains to you: Children, you have now become My children. You are experiencing a lot of happiness now. We are claiming our inheritance from the unlimited Father through this Brahma. The soul says: I play the part of a barrister or a doctor through this body. I, the soul, was bodiless and then I entered a womb and adopted a body. The Father says: I do not enter a womb. We would not say that the Supreme Father, the Supreme Soul, sheds a body and takes another; no. You take another body. This one (Dada) takes another body. This soul has taken the full 84 births. This soul did not know his births. The soul now knows his 84 births. The soul says: I took birth in the sun dynasty and the soul continued to take rebirth. Then he took birth in the moon dynasty and, while taking rebirth, the soul went through the golden, silver, copper and iron ages. The soul says: I remembered the Father a lot in the copper age. We also worshipped the lingam image of the Supreme Father, the Supreme Soul. I, the soul, was a master in the golden age. I did not worship anyone there. There is no devotion in heaven. For half the cycle, I performed devotion. We have now once again come personally in front of the Father. All of you have now come personally in front of the incorporeal Father through the corporeal one. The Father says: Do not forget your Godly birth. You say: Baba, this is very difficult. What is difficult? I am the Father of you souls. I have come to make you pure from impure. You are studying in order to rule a kingdom in heaven. I, the Supreme Father, the Supreme Soul, have sanskars of knowledge. This is why I am called the Ocean of Knowledge, the Seed of the human world. He Himself says: I truly am the Creator. I reside in the supreme abode. Only once, when I have to teach you, do I come here. I come and make the impure world pure. Definitely, only impure ones remember Me. The pure ones of the golden age will not remember Me. No one would say: Come and make us souls impure; no. It is Maya who has made you impure and this is why you say: Make us pure. However, they don't know when I come. I only come at the confluence age. I don't come at any other time. I have now come. You sweet children have been adopted by Me. You know that Baba is once again teaching you ancient Raja Yoga through which Bharat becomes pure. This is the school of incorporeal God. Incorporeal Baba says: I enter this body. This Brahma is your senior Mama. That Mama, Saraswati, Jagadamba, is the daughter of Brahma. The senior Mama cannot sustain you and this is why Jagadamba has been appointed. This one's body (Brahma's) cannot be called Jagadamba. That One is the Mother and Father. This Brahma is also a mother. An inheritance cannot be received from a mother. An inheritance would be received from a father. You are the mouth-born creation of this mother Brahma. The Father says: Children, after belonging to Me and making effort to claim the sovereignty of heaven, don't be defeated in the war with Maya. Don't run away. Don't forget this Godly childhood. If you forget it, you will have to cry. So BK Saraswati, whom you call Jagadamba, has become an instrument to sustain you. How could this one (Brahma) sustain you? The urn is first of all given to this one. First, this one's ears hear everything, and then Jagadamba is also there to look after you. The Father says: I have now come at the confluence age to take all of you back. Just as there is the month of charity, which is called the most auspicious month, in the same way, this is the most auspicious age when you become the most elevated human beings of all. “Purshottam” means the most elevated human beings of all. Who are they? How did that Shri Lakshmi and Narayan become the most elevated man and woman of all and through whom? The Father says: Through Me. My name is also Shri Shri, the most elevated of all. I make you human beings become like Shri Narayan. I purify the impure through which you become like Lakshmi and Narayan, the most elevated man and woman. The Father says: Children, continue to forget your bodies and all bodily relationships. Have yoga with Me alone. You say: We have become the Father's children. We will become the masters of the heaven that the Father establishes. The Father says: Constantly remember Me alone. This is the pilgrimage of souls or the pilgrimage of intellects. It is the soul that has to imbibe everything. The body is non-living. It becomes living when a soul enters it. The Father explains: Beloved children, the destination of this remembrance is very far. People go on pilgrimages and come back again. They never indulge in vice while on a pilgrimage. They may have greed or become angry, but they would definitely remain pure. Then, when they return home, they become impure. At this time, the soul of everyone is false and everyone’s body is also false. All the souls who have come from the kingdom of Lakshmi and Narayan are impure at this time. There is unlimited happiness, peace and purity in the golden age. In the iron age, none of the three exists; there is sorrow and peacelessness in every home. In some homes, there is so much peacelessness that it is like hell; they fight and quarrel among themselves a great deal. Therefore, the Father says: Do not forget this childhood. If you forget it, you will lose your highest-on-high inheritance. If you forget it and divorce Baba, you will attain a very low status. If you follow shrimat, you will become elevated like Shri Lakshmi and Narayan. Sita and Rama come in the silver age. Two degrees have been reduced by then and this is why they have been given the symbol of warriors. It isn't that there is a war between Rama and Ravan there. Those who conquer Maya go into the deity religion and those who are unable to conquer Maya and fail are called warriors. They will go into the dynasty of Rama and Sita. There are the full 100 marks for those who sit on the number one sun-dynasty throne. If there are a few less marks, you will reach the second number. If you have less than 33% marks, you enter the kingdom later. When the sun dynasty comes to an end, there is the moon dynasty. Those of the sun dynasty then become those of the moon dynasty. The sun-dynasty kingdom then becomes the past. You also have to understand the drama. After the golden age, there is the silver age; you change from satopradhan to the sato stage. Alloy continues to be mixed in. First of all, you are golden, then silver and then copper. You souls now have alloy mixed in you. The lights of souls have been extinguished and the intellects have become stone. The Father is now once again making your intellects divine. He says: O souls, while walking and moving around and carrying out any task, remember the Father. You have to help the Pandava Government for eight hours. You have now come from the devilish clan into the Godly clan. Therefore, if you go back into the devilish clan again, that is, if you remember it again, your sins will not be absolved. All the effort is required for this. Otherwise, you will have to cry and repent a great deal at the end. If a burden of sin remains, the tribunal will sit for you. You will then be given visions: This is what you did in such-and-such a birth. When someone sacrifices himself at Kashi, he is given a vision and then punished. Here, too, you are given visions and Dharamraj would then say: Look, the Father was teaching you through this body of Brahma. He taught you so much, but, in spite of that, you committed these sins. You are not only given a vision of the sins of this birth, but the sins of birth after birth. It takes a lot of time: it is as though you experience punishment for many births and you will then repent and cry a great deal. However, what can be done at that time? This is why I tell you in advance: If you defame My name, there will have to be a lot of punishment. Therefore, children, don't become those who defame Me, your Satguru. Otherwise, there will be punishment and your status will also be reduced. Your true Baba, the true Teacher and the Satguru is just the One. The Father says: This child Brahma remembers Me a lot. He also imbibes knowledge. This one and Mama pass as number one and then become Lakshmi and Narayan. Their dynasty is created. When everyone is making effort, you too should make effort like Mama and Baba and become the masters of their throne. You too should follow the mother and father and be seated on the future throne. No one is able to know the knowledge of the Creator or creation. Those people say: It is infinite. We do not know. They are atheists. Because of not knowing, the people of Bharat, that is, all the children, are experiencing sorrow. They continue to fight and quarrel over water and land. It is said: This is the fruit of your actions of the past. You are now studying with the Father in order to perform such actions that you will never have to repent for your actions for 21 births. He enables you to reach your full karmateet stage. God speaks: O children, after belonging to Me, your Father and Bridegroom, never divorce Me. You should never even have any thought of divorcing Me. There, a wife would not even think of divorcing her husband. A child would never divorce his father. Nowadays, they do this a lot. In the golden age, they never divorce anyone, because you experience the reward there of the effort you make at this time. This is why there is no question of any sorrow or divorce. This pilgrimage of remembrance, the spiritual pilgrimage, is to go to the Supreme Father, the Supreme Soul. The incorporeal Father sits here and speaks to you incorporeal souls through this mouth. So, this is Gaumukh. He is the senior mother. You are the mouth-born creation. The jewels of knowledge emerge through him. How would water emerge from the mouth of a cow? Baba gives you the imperishable jewels of knowledge through this mouth. Each jewel is worth hundreds of thousands of rupees. It is up to you how much you imbibe. The main thing is “Manmanabhav”. This one jewel is the main one. The unlimited Father says: When you remember Me, I am bound to give you the inheritance of unlimited happiness. For as long as you have a body, continue to remember Me and I will give you the sovereignty of heaven because you become obedient and faithful. To the extent that you stay in remembrance, so you purify the world accordingly. Only by having remembrance are your sins absolved. Maya makes you children repeatedly forget. This is why you are cautioned: Never forget the Father. I have come to take you back. The play will repeat from the golden age. I will not become the Master of the golden age. I give you the kingdom of heaven. I will then go and sit in retirement for half the cycle. Then, for half the cycle, no one remembers Me. Everyone remembers Me in sorrow; no one remembers Me in happiness. Achcha.To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children. Essence for Dharna: 1. Definitely help the Pandava Government for eight hours. Stay in remembrance and do the service of purifying the world. 2. Never perform any wrong actions and thereby cause defamation of the Satguru. Make effort like Mama and Baba and claim the sun-dynasty kingdom. Blessing: May you have all rights and finish dependency by experiencing your right of Him belonging to you. To make the Father belong to you means to experience your right. Where there is a right, you do not have any dependency on the self; there is no dependency on relationships and connections, there is no dependency on matter or adverse situations. When all of these types of dependency finish, you become one with all rights. Those who know the Father and have made Him belong to themselves by knowing Him are great and have all rights. Slogan: To harmonise your sanskars and virtues with everyone as you move along is the speciality of special souls. #english #Murli #brahmakumari #bkmurlitoday
- Why is Shiva’s Divine Birth Associated with ‘Ratri’?
The most Beloved is the God whom we lovingly recognise and call as Shiv (or Shiva when pronounced in English), the Supreme Father, has now explained that the term ‘night’ is, in fact, a symbol of ignorance, drowsiness, tamoguna, lassitude, lasciviousness or indulgence in vices. In this sense, Dwapar Yuga and Kaliyuga, i.e., the second half-period of the World History-Cycle denotes the ‘Night of the World’, because that is the period characterised by ignorance, irreligiousness, sinfulness and lewdness. Ratri is associated with Shiv because he comes in night of ignorance. When the world was in night, when souls became impure with the 5 vices, when the true religion of purity and peace and the spiritual self identity is forgotten. In such time only, him came to awaken us, to re establish the Dharma (religion) of peace in world and uplifted the whole humanity.(Yada Yada hi Dharmasya...) At the end of Kaliyuga (Iron Age) when even the Sadhus (Holy men) put up only an outward show and are devoid of purity within, when even the Gurus (preceptors) are mere impostors and the Sanyasis (renunciates) do not renounce their vices and the Acharyas have lost all high standards of Achar (Character), i.e., when even those, who are expected to be the source of ethical and moral inspiration, are utterly degenerated, God Father Shiva, the most illustrious Preceptor descends into this world. In other words, when unrighteousness and impurity in personal, social and international conduct reach their zenith and Bharat, which was once the edifice of Purity, becomes a veritable house of sin, hidden or open, it is then that the advent of God Shiva, the Bestower of Purity and Remover of Impurity, takes place in this world. Therefore, instead of celebrating a ‘birthday’ (as it is called in the case of others), we celebrate the ‘Birth Night’ of God Shiva.
- God's Incarnation and His Medium
All men, except perhaps the hard core atheists, at the time of a calamity or in the state of disquiet or some sort of grief, look up to God for help. They pray to Him thus: “O Lord, our Redeemer, O Thou purifier of sinful souls, the Remover of sufferings and the Bestower of Happiness, our most propitious Father, have mercy on us. Come and liberate us from this incarceration. O Kindly Light, lead us out of the whirl of vices, back to our Sweet Home!” Such prayers are a token of the fact that there was a time in the remote past, when God, the Merciful Father, descended into this world and salvaged the souls from the ocean of vices and bestowed peace and prosperity on them. It is because of His having done some supreme good to mankind by incarnating in this world that He is worshipped even today through His image, the ‘Shivlinga’. It is because of His having given peace to mankind by descending in a corporeal medium in this world that His advent into this world of mortals is sought again and again and is commemorated every year on the occasion of what is known as ‘Shiva Ratri’ and people daily sing very highly of Him and His deeds. But, even those who celebrate Shiva Ratri and worship Him zealously have little knowledge of how the Incorporeal God Father Shiva, who is regarded as ever above the cycle of birth, death and re-birth, incarnates into this world and brings about the welfare and renovation of mankind. We can say it on the basis of our own experiences that if man assimilates the interesting and beneficial knowledge of this supernatural birth of God, the knowledge which God Shiva Himself has revealed to us, he can surely rise from a debased sinner into a highly purified man. He can change himself from an estranged and orphaned soul into a God-embraced and Godblessed one, from a powerless human being into a doublycrowned deity of heaven.
- BK murli today in Hindi 20 June 2018 Aaj ki Murli
Brahma Kumaris murli today in Hindi - Aaj ki Murli - 20-06-18 प्रात:मुरली ओम् शान्ति “बापदादा” मधुबन“ मीठे बच्चे-अब पुण्य आत्मा बनने के लिए परम शिक्षक की शिक्षाओं को धारण करो, पाप कर्मों के खाते को योग द्वारा चुक्तू करो” प्रश्न :मोस्ट बिलवेड बाप में भी कई बच्चों को कभी-कभी संशय उठ जाता है-क्यों और कब? उत्तर: बच्चे जब किसी की बातों में आ जाते, संगदोष में आने से ही संशय उठता है। यहाँ से बाहर गये तो यहाँ की यहाँ रही। ऐसा भूल जाते जो अपनी खुश-खैराफत का समाचार भी नहीं देते। क्लास में भी नहीं जाते, मुरली भी नहीं पढ़ते इसलिए बाबा कहते-बच्चे, इस संगदोष से बहुत सावधान रहना। कभी भी किसी की बातों में नहीं आना। गीत: इस पाप की दुनिया से..... ओम् शान्ति।अभी परम शिक्षक यह पाठशाला चला रहे हैं। यह तो समझाया गया है वह परमपिता भी है तो परम शिक्षक भी है। तुम बाप के बनते हो। इस समय बाप जो तुम्हारी परवरिश करते हैं, वही शिक्षक बन तुम बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं। तुम जो इस पाप की दुनिया में रहे हुए हो फिर तुमको पुण्य आत्माओं की दुनिया में ले जाने की शिक्षा दे रहे हैं। यह है पाप आत्माओं की दुनिया। सबसे जास्ती पाप कराने वाली माया रावण है। सबसे बड़ा पाप है एक-दो को पतित बनाना। 21 जन्म के लिए आत्मा को पावन बनाने का पार्ट पतित-पावन बाप का है। जब ओ गॉड फादर कहते हैं तो आंख जरूर ऊपर करते हैं। फिर कह देते हैं परमात्मा सर्वव्यापी है। बाप समझाते हैं इस माया रावण ने सबको तुच्छ बुद्धि बना दिया है। सब परमात्मा को याद करते हैं क्योंकि जानते हैं यह दु:खधाम है। साधू लोग भी समझते हैं यह दु:खधाम है इसलिए साधना करते हैं शान्तिधाम में जाने की। भारतवासी भी चाहते हैं हम कृष्णपुरी में जायें। सभी से प्यारे ते प्यारा है श्रीकृष्ण। परन्तु भारतवासी समझते नहीं कि वह कब आया, क्या आकर किया? बाप कहते हैं यहाँ एक भी पुण्य आत्मा नहीं। भल दानपुण् य तो करते रहते हैं, इससे अल्प काल सुख मिलता है। ऐसे नहीं कि सदा सुखी, सदा शान्त बन जाते हैं। दु:खधाम में सदा शान्ति हो नहीं सकती। एक घर में भी शान्ति नहीं रहती है। कोई न कोई झगड़ा रहता ही है इसलिए परमपिता परमात्मा को पुकारते हैं-बाबा इस पाप की दुनिया से और जगह ले चल। कोई चाहते हैं निर्वाणधाम में जायें परन्तु जब उसका भी मालूम हो तब तो जा सके ना। निवास स्थान का पता हो तो वहाँ जा भी सकें। समझो पिकनिक करने जाते हैं, कहेंगे आज फलानी जगह पिकनिक करें। जगह का मालूम होगा तब तो जायेंगे। मनुष्य समझते हैं हम बैकुण्ठ जावें। परन्तु जानते नहीं-कैसे जायें? कोई मरता है तो कहते हैं लेफ्ट फार हेविनली अबोड, तो जरूर नर्क में है ना। कहते भी हैं पतित-पावन आकर हमको पावन बनाओ। स्वर्ग में तो हैं ही पावन। यहाँ मनुष्य गाते रहते हैं-पतित-पावन आओ क्योंकि यह पतित सृष्टि है। परन्तु समझते नहीं। अपना नशा रहता है। कितनी उन्हों की महिमा होती है। कोई बड़ा आदमी मरता है तो कितना उनका करते हैं! कितनी उन्हों की महिमा होती है! अभी तुम समझते हो हम बाप के साथ बैठे हैं। वह सबसे ऊंच ते ऊंच परमपिता परमात्मा है। फिर सेकेण्ड नम्बर में ब्रह्मा है। वह रूहानी पिता, यह जिस्मानी पिता। बापदादा दोनों इकट्ठे हैं। बाबा कहते हैं-यह दु:ख की दुनिया है ना। बाप आये है सुखधाम बनाने। इस समय टीचर के रूप में बैठे हैं। फिर ले जायेंगे साथ में। तो तुम बच्चों को अब लायक बना रहे हैं। सभी को ले तो जरूर जाऊंगा। तुम जानते हो हम आत्मायें निर्वाणधाम में रहती हैं। आत्मा जब शरीर से अलग शान्त है तो राजाई नहीं कर सकती। राजाई करनी है शरीर के साथ। पहले तो जरूर स्वीट होम जाना पड़े। तो जरूर स्वीट बाबा चाहिए। बाप समझाते हैं-हे भारतवासियों, मेरा जन्म भी भारत में ही होता है। मैं आया ही भारत में हूँ। तुमको यह भी पता नहीं है कि बाप पहले कब आये थे, आकर भारत को बेगर से प्रिन्स बनाया था? तुम मेरी जयन्ती मनाते हो। शिवरात्रि मनाते हो ना। फिर होती है कृष्ण जयन्ती। जब तक शिव जयन्ती न हो तब तक कृष्ण जयन्ती हो कैसे सकती? स्वर्ग की जयन्ती और नर्क का विनाश होना है। स्वर्ग की जयन्ती शिवबाबा ही करेंगे। कृष्ण थोड़ेही करेंगे। कृष्ण की तो तुम महिमा करते हो। शिव भगवान् की बायोग्राफी कहाँ? कोई नहीं जानते। अभी तुम जान गये हो-आजकल तो शिव जयन्ती का कोई मूल्य नहीं रहा है। शिव जयन्ती नाम भी उड़ा दिया है। त्रिमूर्ति के ऊपर भी शिव के बदले त्रिमूर्ति ब्रह्मा कह दिया है। बाप समझाते भी हैं और फिर साथ-साथ कहते हैं-बच्चे, यह अनादि बना-बनाया ड्रामा है। आधा-कल्प है भक्ति मार्ग, आधाकल्प है ज्ञान मार्ग। आधा-आधा है ना। अब वो लोग सतयुग-त्रेता को लाखों वर्ष कह देते हैं और कलियुग की आयु छोटी दिखाते हैं तो फिर आधा-आधा कैसे होगा? सतयुग को बहुत लम्बा कह देते हैं, कलियुग को 40 हजार वर्ष कह देते। आधा-आधा तो हुआ नहीं। फिर भक्ति मार्ग कब शुरू हुआ? रामराज्य और रावणराज्य आधा-आधा है। कल्प की आयु ही 5 हजार वर्ष है। 4 हिस्से का भी महत्व है। जगन्नाथपुरी में चावलों का हाण्डा बनाते हैं फिर उनके 4 भाग हो जाते हैं। स्वास्तिका में भी 4 भाग दिखाते हैं। उसमें गणेश निकालते हैं। यह सब है पूजा की सामग्री। बाप कहते हैं अभी तुम्हारे पापों का खाता चुक्तू हो पुण्य का खाता जमा हो रहा है। जितना तुम मुझे याद करेंगे उतना पाप भस्म होंगे, तब तुम पुण्य आत्मा बनेंगे। गंगा स्नान करने जाते हैं, पवित्र बनने के लिए फिर आकर अपवित्र बनते हैं। परन्तु यह भी और कोई समझा नहीं सकते। बाप फिर भी बाप है बाकी तो सब भाई-भाई हैं। आत्मा के रूप से सब भाई-भाई हैं। भाई को भाई से कोई भी प्रकार का वर्सा मिल नहीं सकता। वर्सा मिलता ही है बाप से। बाप एक है, इसमें कम्बाइन्ड है। वह हम आत्माओं का बाप और यह फिर है मनुष्यों का पिता। प्रजापिता है ना। अभी तुम जानते हो कि हम इस पाप की दुनिया से सुखधाम में जा रहे हैं। श्रीमत से हम श्रेष्ठ अर्थात् ब्राह्मण से देवता बनते हैं। वर्ण भी भारत के साथ ही लगते हैं और धर्मों के साथ वर्ण नहीं लगते हैं। ब्राह्मण वर्ण, फिर देवता वर्ण, फिर क्षत्रिय वर्ण.... यह आलराउन्ड हुआ ना। औरों को इन वर्णों में नहीं ला सकते। विराट स्वरूप में भी यह वर्ण दिखाते हैं। ब्राह्मण वर्ण ही ईश्वरीय वर्ण है, जिसमें तुम आकर बाप के बच्चे बनते हो। प्रजापिता ब्रह्मा के बच्चे तुम बी.के. हो। जैसे क्राइस्ट क्रिश्चियन का जिस्मानी बाप हुआ। रूहानी बाप सभी का एक ही है। वह निराकार बाप आकर साकार शरीर का लोन लेते हैं। कृष्ण की खड़ाऊ आदि रख पूजा करेंगे। शिवबाबा कहते हैं मेरे तो न चरण हैं, न खड़ाऊ पहनता हूँ। हम माताओं को अपने चरणों पर कैसे झुकाऊंगा! बाप जानते हैं बच्चे बहुत थके हुए हैं। बच्चों का थक आकर मिटाते हैं। इस थकावट से ही दूर कर देते हैं, सतयुग में थकावट की बात ही नहीं रहती। अभी तो माथा टेकते-टेकते टिप्पड़ घड़ी-घड़ी घिसाते टिप्पड़ ही खाली कर दी है। वेस्ट ऑफ टाइम, वेस्ट ऑफ मनी। बाप कहते हैं हमने तुम बच्चों को बहुत धनवान बनाया था। अब फिर बना रहा हूँ। यह एक-एक वरशन्स लाखों रूपयों की मिलकियत हैं। भारत कितना कंगाल बना है। इतना इनसालवेन्ट कभी कोई होता नहीं। प्रजा साहूकार है। गवर्मेन्ट लोन लेती रहती है। किस्म-किस्म की तरकीब निकालते हैं लोन लेने की। भारत की गवर्मेन्ट बिचारी सब भूल गई है। जो खुद मालिक थे वही पूज्य से पुजारी बन गये हैं। अब समझते हैं बरोबर हम सो देवी-देवता थे। विश्व के मालिक थे। हम सो इस समय ईश्वरीय सन्तान ब्राह्मण कुल भूषण हैं। फिर हम सो देवता वर्ण में आयेंगे। फिर क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र वर्ण में आयेंगे। फिर ब्राह्मण बनेंगे। यह हम सो का अर्थ तुम समझते हो। वह फिर कहते हम आत्मा सो परमात्मा। बेड़ा ही गर्क कर दिया है। मनुष्यों को यह भी पता नहीं कि स्वर्ग कहाँ हैं? कहते हैं स्वर्गवासी हुआ अथवा ज्योति ज्योत समाया। आत्मा को भी मार्टल बना देते हैं। बुद्धू बुद्धि हैं ना। यह भी ड्रामा बना-बनाया है। यह लड़ाई शुरू हो जायेगी फिर बहुत त्राहि-त्राहि करना पड़ेगा। यह सीन भी ब्राह्मण बच्चे ही देखेंगे। सो भी जो पक्के सर्विसएबुल बच्चे होंगे। साक्षात्कार भी पहाड़ी से होता है। तुमने नाटक देखा होगा-कैसे विनाश होता है, आग लग रही है। मूसलधार बरसात पड़ रही है। अनाज नहीं मिलता। कहते हैं शंकर के आंख खोलने से विनाश हो जाता है। यह तो गायन है। इसमें आंख खोलने की तो कोई बात ही नहीं। यह तो ड्रामा की भावी है। बाप आकर नई दुनिया बनाते हैं। अब दुनिया बदल रही है। तुम नई दुनिया के लिए पुरूषार्थ कर रहे हो। फिर भी माया कितनी दुस्तर है। ऐसे बाप के बनकर फिर छोड़ देते हैं। जाकर बदनामी करते हैं। बड़े अच्छे-अच्छे बच्चे थे। आज हैं नहीं। बिलवेड बाप या बिलवेड पति होता है तो हफ्ते-हफ्ते पत्र जरूर लिखते हैं। बच्चा बाप को पत्र लिखते हैं खुश-खैराफत का। यहाँ से जाते हैं तो माया एकदम नाक से पकड़ लेती है। धनवान है तो माया बड़ा जोर से थप्पड़ मारती है। गरीब को इतना नहीं। बाबा नाम नहीं लेते हैं। बापदादा पास आये, कितनी सेवा की। कोई ने कुछ बोला, संशय आया, खलास। न चिठ्ठी, न क्लास में जाना, खत्म हो जाते हैं। जैसे गर्भ में बच्चे को सजा मिलती है। कहते हैं फिर हम जेल बर्ड नहीं बनेंगे। हमको बाहर निकालो। फिर बाहर आने से संगदोष में आ जाते हैं। वहाँ की वहाँ रही। वैसे ही यहाँ से घर में गये खलास। यहाँ की यहाँ रही। यहाँ तो बड़ा मजा आता है। यहाँ तो कोई मित्र सम्बन्धी आदि है नहीं। शूद्र कुल में गये और माया घसीट लेती है। माया तुम बड़ी जबरदस्त हो जो तुम मेरे को याद करना भुला देती हो। ज्ञान भी भूल जाते हैं। अभी वही बाप टीचर बनकर पढ़ा रहे हैं। मनुष्य भगवान् को ही धर्मराज समझते हैं। कहते हैं भगवान् ही सुख-दु:ख देते हैं। दु:ख माना सजा। बाप कहते हैं मैं दु:ख नहीं देता हूँ। एक तो रावण तुमको दु:ख देते हैं दूसरा फिर गर्भ जेल में धर्मराज तुमको सजा देते हैं। जो पाप किये हैं उनका साक्षात्कार करा देते हैं। सतयुग में तो गर्भ महल होता है अथवा क्षीरसागर कहो। दिखाते हैं क्षीरसागर में कृष्ण अंगूठा चूसते मजे में पीपल के पत्ते पर बैठा है। वह है गर्भ सागर। द्वापर-कलियुग में गर्भ जेल रहता है। अन्दर पापों की बहुत सजा मिलती है। माया का राज्य है ना। 63 जन्म गर्भ जेल में जाना पड़ता है फिर वहाँ गर्भ महल में 21 जन्म बड़े आराम से रहते हैं। कोई पाप होते नहीं जो त्राहि-त्राहि करनी पड़े। तो यह तुमको बाप-टीचर-सतगुरू समझा रहे हैं। तुम समझते हो हम भी बुद्धू थे। अभी समझदार बन रहे हैं। जब मनुष्य पतित बन पड़ते हैं तब बाप एक ही बार आकर पावन बनाते हैं। अभी तुम बच्चे स्वदर्शन चक्रधारी बने हो। वह चक्र का अर्थ थोड़ेही जानते हैं। समझते हैं पाण्डवों-कौरवों की लड़ाई चली तो कृष्ण ने यह चक्र फिराया विनाश के लिए..... आदि-आदि बहुत ही दन्त कथायें लिख दी हैं। ऐसे है नहीं। हमको भी सृष्टि चक्र के आदि-मध्य-अन्त का नॉलेज मिला है। स्वदर्शन चक्रधारी बनने से फिर चक्रवर्ती महाराजामहारानी बनते हैं। सारे विश्व के मालिक बनते हैं। प्रजा भी मालिक ठहरी ना। अभी प्रजा भी कहेगी हम भारत के मालिक हैं। यथा राजा-रानी तथा प्रजा..... परन्तु राजा और प्रजा में फर्क तो है ना। वह अभी ही सारा पढ़ाई से पता पड़ता है। अच्छा!पतित से पावन बनाने वाले मात-पिता बापदादा का, पतित से पावन बनने वाले बच्चों को यादप्यार और गुडमर्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों प्रति नमस्ते। धारणा के लिए मुख्य सार: 1) स्वीट होम में जाने के लिए बहुत-बहुत स्वीट बनना है। कभी भी संगदोष में आकर बाप को भूलना नहीं है। संशय नहीं उठाना है। 2) अन्तिम विनाश की सीन देखने के लिए पक्का ब्राह्मण, सर्विसएबुल बनना है। बाप का बनकर बाप की बदनामी नहीं करानी है। वरदानः एक ही समय मन-वाणी और कर्म द्वारा साथ-साथ सेवा करने वाले सफलता सम्पन्न भव l जब भी किसी स्थान की सेवा शुरू करते हो तो एक ही समय पर सर्व प्रकार की सेवा करो। मन्सा में शुभ भवना, वाणी में बाप से सम्बन्ध जुड़वाने की शुभ कामना के श्रेष्ठ बोल और सम्बन्ध-सम्पर्क में आने से स्नेह और शान्ति के स्वरूप से आकर्षित करो। ऐसे सर्व प्रकार की सेवा साथ-साथ करने से सफलता सम्पन्न बनेंगे। सेवा के हर कदम में सफलता समाई हुई है - इसी निश्चय के आधार पर सेवा करते चलो। स्लोगनः शुद्ध संकल्पों को अपने जीवन का अमूल्य खजाना बना लो तो वही संकल्प उठेंगे जिसमें अपना और दूसरों का कल्याण समाया है। #bkmurlitoday #Hindi #brahmakumaris
- BK murli today in Hindi 10 July 2018 - Aaj ki Murli
Brahma Kumaris murli today in Hindi - 10-07-2018 प्रात:मुरली ओम् शान्ति "बापदादा" मधुबन'' मीठे बच्चे - शिवबाबा का चित्र एक कोठरी में रख दो, घड़ी-घड़ी जाकर उसके सामने बैठ बातें करो, तो सारा दिन याद बनी रहेगी'' प्रश्नः- नया और अनोखा प्यार कौनसा है, जिसकी अनुभूति केवल संगम पर ही होती है? उत्तर:- विचित्र बाप के साथ प्यार करना - यह है नया प्यार। तुम जानते हो निराकार विचित्र बाबा इस साकार में आया हुआ है, हम उनके सामने बैठे हैं, हमें संगम पर डायरेक्ट ईश्वर का प्यार मिलता है - यह है नया और अनोखा प्यार। सारा कल्प देहधारियों से प्यार किया, अब विदेही बाप से प्यार करना है। ऐसा प्यार संगम पर ही होता है। गीत:- कौन आया मेरे मन के द्वारे.... ओम् शान्ति।बच्चे जानते हैं कि बेहद का बाप विचित्र है और अभी एक नया प्यार लेकर के हम बाबा के पास बैठे हैं वा आये हैं। इसको नया प्यार कहते हैं। ईश्वर का प्यार सिर्फ एक बार बच्चों को मिलता है। बच्चे समझ सकते हैं बरोबर परमपिता परमात्मा को हम सब याद करते हैं। वह बैठ बच्चों को पढ़ाते हैं। वह निराकार विचित्र बाबा इसमें आया हुआ है। परमपिता परमात्मा हम आत्माओं का बाप है। हम अभी उनको जान-पहचान गये हैं। यह प्यार भी अनोखा है। वैसे तो हमेशा देहधारी को ही प्यार किया जाता है। यह है विदेही, बिगर देह के। हम उनके सामने बैठे हैं। वह बहुत प्यार से आकर पढ़ाते हैं। तो नई बात हुई ना। आगे जो आशायें थी - धन मिले, महल मिलें, वह सब आशायें बदल गई हैं। सारी दुनिया में तुम्हारी आश बदली हुई है। हम अभी बाबा से विश्व का मालिक बनने का पुरुषार्थ कर रहे हैं। अभी तुम सम्मुख बैठे हो। जानते हो वही सब आत्माओं का बाप पतित-पावन शिव है। याद भी उनको ही करते हैं। अभी तुम बच्चे सम्मुख बैठे हो। दिल में उमंग है - बेहद के बाप से, बेहद का वर्सा लेना है। कितना विचित्र, अनोखा, वन्डरफुल बाबा है! यह और कोई नहीं जानते। सिर्फ तुम ही जानते हो - बाप कैसे अपना बनाकर फिर पढ़ाते हैं। तो ऐसी क्या युक्ति करें जो घड़ी-घड़ी बाप को याद करते रहें? बाप राय देते हैं - हर एक अपने घर में शिव का चित्र रख दे। शिवबाबा का चित्र देख समझेंगे - बेहद का बाबा पतित-पावन आया हुआ है पावन दुनिया स्थापन करने। उनसे हम अभी 5 हजार वर्ष पहले मुआफिक वर्सा ले रहे हैं, स्वर्ग के स्वराज्य का। आत्मा जानती है - हम स्वर्ग में जाकर शरीर के साथ राज्य करेंगे। जो बात कभी स्वप्न में भी नहीं थी, अब वह आया है तो एक कोठरी अपनी बनाए शिव का चित्र रख उसमें लिख देना चाहिए - बाबा आया हुआ है। उनको आना ही है स्वर्ग की स्थापना करने। नर्कवासियों को स्वर्गवासी बनाने। घड़ी-घड़ी शिवबाबा को देखते रहेंगे तो याद रहेगी। चित्र गले में भी डाल देते हैं। पति का चित्र भी गले में डाल देते हैं ना। तुम बच्चों के लिए भी तैयार करा रहे हैं। पारलौकिक बाप को याद करना बड़ा अनोखा है। और सभी की याद को समेट एक को याद करना है। जैसे भक्ति मार्ग में भी अपने घर में पूजा की कोठी अथवा मन्दिर बनाते हैं ना, वैसे ज्ञान मार्ग में भी कोठी बनाए उसमें सिर्फ शिवबाबा का चित्र रखना चाहिए। मनुष्य समझते हैं - ब्रह्माकुमारियों की मुरली विकार से छुड़ाती है। अरे, यह तो अच्छा है ना। पावन बनने लिए जरूर विकारों को तो छोड़ना होगा। बिगड़ते हैं - भक्ति क्यों छोड़ते हो? अच्छा, हम भक्ति करते हैं परन्तु एक की, दूसरा न कोई। और संग बुद्धियोग तोड़ देना है।तुम्हारी युद्ध माया से है। तुम बाप को याद करते हो, माया तोड़ने की कोशिश करती है। हमको शिवबाबा से वर्सा मिलता है - ऐसे याद करते रहेंगे। शिवबाबा को देखते रहेंगे तो तुम्हारी कोठी वैकुण्ठ बन जायेगी। मीरा भी भक्ति करती थी तो वैकुण्ठ का साक्षात्कार करती थी। उनको भी साक्षात्कार कराने वाला शिवबाबा है। तुम्हारी बुद्धि में अब आया है - हम शिवबाबा से विश्व का मालिक बनते हैं। भक्ति मार्ग में यह पता नहीं रहता - शिव क्या करते हैं? क्यों उस पर बलि चढ़ते हैं? तुम समझते हो - सबसे ऊंच है शिवबाबा, उनको ही परमात्मा कहा जाता है। परमात्मा से जरूर नई चीज़ मिलेगी। उनको हेविनली गॉड फादर कहा जाता है। स्वर्ग में है श्रीकृष्ण, उनको फादर नहीं कहेंगे। वह तो बच्चा है। स्वर्ग स्थापन करने वाला बाप है निराकार। वह देहधारी नहीं। यूँ तो आजकल सबको फादर कहते रहते हैं। गांधी को भी बापू जी कहते हैं। परन्तु सब धर्म वाले नहीं कहेंगे। अर्थ तो समझते नहीं। तुम जानते हो - सबका बापू जी शिवबाबा है। शिव दादा नहीं, बाबा। वह निराकारी दुनिया में रहते हैं। कृष्ण को याद करेंगे लेकिन वह तो वैकुण्ठ निवासी है। ऋषि-मुनि आदि सब देहधारी यहाँ होकर गये हैं। परमात्मा है निराकार, उनको देह है नहीं। सर्वव्यापी के ज्ञान कारण बुद्धि किसकी भी चलती नहीं। बाप आकर बुद्धि का ताला खोलते हैं। यहाँ है नई बात। और सतसंग में ऐसे नहीं समझते हैं कि शिवबाबा नॉलेज दे रहे हैं। वहाँ तो सब देहधारी बैठे हुए हैं। तुमको निश्चय है - हम निराकार बाप से सुन रहे हैं। निराकार जरूर जब साकार में आये तब तो पहचान दे। कल्प-कल्प बाप आते हैं। आकर मालिक बनाते हैं। फिर भी माया कितना हैरान करती है! विघ्न डालती है। रूद्र ज्ञान यज्ञ में असुरों के विघ्न पड़ते हैं। देह अभिमान आने से ही विघ्न पड़ते हैं। बाबा कहते हैं - अपने को अशरीरी समझो। हम तो बाबा के बने हैं। बाबा वापिस लेने आये हैं। यह शरीर छोड़ अब वापिस जाना है। अपने से बातें करो। सूक्ष्म देहधारी वा स्थूल देहधारी सबकी याद छोड़नी है। पक्का-पक्का निश्चय करना है। हम आत्मायें परमधाम से आई हैं। वहाँ के हम रहने वाले हैं। सतयुग में इतने जन्म राजाई की। 84 जन्म लिए, अब नाटक पूरा होता है। वापिस जाना है। घर में कोई हंगामा हो तो कोठरी में शिव का चित्र रख दो।ब्राह्मण लोग स्त्रियों को कहते हैं कि शिव की पूजा नहीं करनी है। परन्तु शिवबाबा तो आते ही हैं माताओं के लिए। शिव के ऊपर तो बहुत जाकर लोटियां चढ़ाते हैं। पुजारी लोग खुश होते हैं क्योंकि मातायें सबसे जास्ती पैसे रखती हैं। भक्ति की सच्ची भावना अबलाओं माताओं में रहती है। पुरुष तो जैसे खग्गे हैं। घड़ी-घड़ी बाहर निकल जाते हैं। बुद्धियोग बहुत भटकता है। पत्नि का पति तरफ बहुत मोह जाता है। तुम बच्चे समझते हो यह दु:खधाम है। अब सुखधाम स्थापन करने वाला बाबा आया हुआ है। युक्तियां रचनी है - हम बाप को कैसे याद करें? उनको इन आंखों से नहीं देखा जाता। यह आत्मा कहती है - हमारा शिवबाबा बाप है। शिव का चित्र देखने से बड़ी खुशी होगी।तुम बच्चों का योग भी अव्यभिचारी चाहिए। शिव का चित्र रख घड़ी-घड़ी याद करते रहो। बाबा ने अपना मिसाल बताया था। लक्ष्मी-नारायण के चित्र से हमारा कितना प्यार था! फिर एक दिन ख्याल आया - लक्ष्मी दासी बन पांव दबा रही है। ऐसे तो ठीक नहीं है। तो आर्टिस्ट को कहा - इससे लक्ष्मी को तो मुक्त कर दो। बाकी नारायण का चित्र पॉकेट में पड़ा रहता था। एक पॉकेट में, एक मुरादी के बॉक्स में। घड़ी-घड़ी चित्र देखता रहता था। जैसे मस्त। परन्तु गुप्त करता था। कोई देखे नहीं। नहीं तो कहेंगे - यह क्या करता है? पहले कृष्ण से प्यार था फिर उनको छोड़ विष्णु से हो गया। जैसे भक्ति नौधा होती है। वैसे यह याद भी नौधा होनी चाहिए, इससे प्राप्ति बहुत भारी है। उनसे तो कुछ नहीं अल्पकाल के लिए थोड़ा सुख मिलता है। फिर दूसरे जन्म में मेहनत करनी पड़े। भक्ति में, धन्धे आदि में मेहनत लगती है। कमाओ, तब खाओ। बाबा तुमको इस एक जन्म में इतनी मेहनत कराते हैं जो 21 जन्म प्रालब्ध भोगते रहेंगे। कुछ मेहनत करने की दरकार नहीं रहेगी। 21 जन्म सदा सुखी रहेंगे। तो ऐसा बाप जो पुरुषार्थ करना सिखलाते हैं, उनको तो याद करना चाहिए ना। कहते हैं - श्वाँसों श्वाँस याद करो। गुरू लोग अपने शिष्यों को कहते हैं - माला फेरो। राम-राम करते रहो, बस। राम-राम जपते-जपते रोमांच खड़े हो जाते हैं। राम-राम की मस्ती में झूलते हैं। जैसे कि राम की पुरी में पहुँच गये हैं। तुमको तो बाबा कहते हैं - एक शिवबाबा की याद का अजपाजाप करो और कुछ याद न आये। परन्तु माया भी सामना करती है। भक्ति मार्ग में थोड़ेही माया सामना करती है। यह है माया और ईश्वर के बच्चों की युद्ध। नाटक भी बनाते हैं - भगवान् ऐसे कहते हैं, माया ऐसे कहती है। अभी है संगमयुग। माया के उल्टे-सुल्टे संकल्प-विकल्प तो आते रहेंगे। तूफान ऐसा जोर से लगता है जो मनुष्य को भी उड़ाकर दूर फेंक देता है। यह फिर माया रावण का तूफान है। उनसे बचने की युक्तियां तो बाबा बताते रहते हैं। तुम कहेंगे हमको परमपिता परमात्मा राजयोग सिखलाते हैं।तुमसे कोई पूछे - तुमको यह सन्यास किसने कराया? गुरू कौन है? बोलो - परमपिता परमात्मा। ऐसा कोई नहीं होगा जिसको भगवान् आकर सन्यास कराये। वह सब मनुष्य, मनुष्य को कराते हैं। यहाँ बाप आकर कहते हैं - देह सहित जो भी सम्बन्ध हैं उनको छोड़ो। इस पुरानी दुनिया का त्याग कर नई दुनिया को याद करो - सन्यासी ऐसे थोड़ेही कहेंगे। अब तो प्रैक्टिकल में पुरानी दुनिया का विनाश होना है, इसलिए सबका बुद्धि से त्याग कर एक बाप से बुद्धि लगानी है। तुम सगाई करते हो ना। देहधारी को याद किया तो सगाई कच्ची हो जायेगी। सर्व धर्मानि... मैं फलाना हूँ, यह हूँ...। वह सब छोड़ अपने को आत्मा समझो। 84 जन्मों को तो तुम जान गये हो। अब खुशी से वापिस जाते हैं। ताली बजानी चाहिए। हम आत्मायें एक शरीर छोड़ दूसरा लेती हैं। अपने को देही समझना है। हम आत्मा पहले-पहले गोरी थी, फिर 84 जन्म लिए। अब वापिस जाकर के फिर आए स्वर्ग में राज्य करेंगे। यह स्वदर्शन चक्र फिराना कितना सहज है। शिव का चित्र तो पॉकेट में पड़ा रहे। बाबा आप आये हो, कितने मीठे हो, हमारे बाबा हो ना - ऐसी-ऐसी बातें करनी चाहिए। कृष्ण के साथ भक्ति मार्ग में ऐसी बातें करते थे ना। शिव का फर्स्ट क्लास लॉकेट सोने-चांदी का बनायेंगे। गरीबों को सोने का, साहूकारों को चांदी का देंगे। यह मातायें बड़ी मीठी हैं। गांव वालों में भाव अच्छा रहता है। साधारण बच्चों को देख बाबा भी खुश होते हैं। कृष्ण को गांवड़े का छोरा कहते हैं ना। कृष्ण तो गांवड़े का छोरा बन न सके। वह तो स्वर्ग का मालिक है। इनकी और कृष्ण की बातें मिक्स कर दी हैं। गांवड़े का पूरा अनुभव इनको है। तो शिवबाबा वा कृष्ण गांवड़े का छोरा बन न सके। हाँ, यह (दादा) छोटेपन में था। पला ही गांवड़े में हूँ। तो इस साधारण तन में फिर बाप ने आकर प्रवेश किया है। बाबा ने मुख्य बात समझाई है कि सारा मदार है याद पर। याद कभी भूलनी नहीं चाहिए। लौकिक बच्चा थोड़ेही कभी कहेगा - मैं बाप को भूल जाता हूँ। सज़नी कभी साजन को भूल जाती है क्या? इम्पासिबुल है। यह है तुम बच्चों के लिए मेहनत। निरन्तर याद के अभ्यास से ही विकर्म विनाश होंगे। नहीं तो फिर सजा खानी पड़ेगी। विजय माला में आ नहीं सकेंगे। कमाल है बाप की जो बुढ़ियों, गरीबों, गणिकाओं, अहिल्याओं, कुब्जाओं आदि को आकर अपना बनाते हैं। यूँ तो कोई चित्र की दरकार नहीं है। परन्तु माया भुला देती है, इसलिए चित्र रखा जाता है। बुद्धि में रहना चाहिए हम जाते हैं बाबा के पास। रास्ता देख लिया है मुक्ति-जीवनमुक्ति का। और कोई पण्डा होता ही नहीं है। इनको इन्द्रप्रस्थ भी कहते हैं, कोई पतित आकर छिप करके बैठेगा तो पत्थरबुद्धि बन जायेगा। बाबा तो अन्तर्यामी है ना! यह बाबा (ब्रह्मा) बाहरयामी है। उस बाबा को झट मालूम पड़ जाता है - पतित छिपा हुआ बैठा है। तो जिसने ऐसे पतित को लाया उनको और जो पतित आकर बैठा होगा - उन दोनों को सजा मिलेगी इसलिए कभी भी पतित को नहीं लाना चाहिए। लॉ ऐसे कड़े हैं। कोई पतित छी-छी को नहीं बिठाना चाहिए। नहीं तो बड़ी कड़ी सजा के भागी बन जायेंगे। यहाँ कोई चोरी ठगी चल न सके। पाप और पुण्य का हिसाब-किताब धर्मराज के पास रहता है ना। अच्छा!मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद, प्यार और गुडमॉर्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते। धारणा के लिए मुख्य सार:- 1) सभी की याद को समेट, बुद्धियोग सभी से तोड़ एक बाप की याद में रहना है। शिवबाबा की कोठी बनाए उनकी अव्यभिचारी याद में बैठना है। 2) अपने आपसे मीठी-मीठी बातें करनी है। हम पहले कितने सुन्दर (गोरे) थे, फिर 84 जन्म लिए, अब खुशी से वापिस जाते हैं - ऐसे अपने साथ बातें कर स्वदर्शन चक्र फिराना है। वरदान:- एक की स्मृति द्वारा एकरस स्थिति बनाने वाले ऊंच पद के अधिकारी भव l एकरस स्थिति बनाने के लिए सदा एक की स्मृति में स्थित रहो। अगर एक के बजाए दूसरा कोई भी याद आया तो एकरस के बजाए बहुरस स्थिति हो जायेगी। जिस समय और कोई रस अकर्षित करता है, उसी समय यदि आपका अन्तिम समय आ जाए तो ऊंच पद नहीं मिल सकता, इसलिए हर सेकण्ड अटेन्शन रखो। सदैव एक का पाठ पक्का हो, एक बाप, एक ही संगम का समय है और एकरस स्थिति में रहना है तो ऊंच पद का अधिकार मिल जायेगा। स्लोगन:- शुद्ध सकंल्पों का भोजन स्वीकार करने वाले ही सच्चे-सच्चे वैष्णव हैं। #bkmurlitoday #Hindi #brahmakumaris
- 10 July 2018 BK murli today in English
Brahma Kumaris murli today in English -10/07/18 Morning Murli Om Shanti BapDada Madhuban Sweet children, keep a picture of Shiv Baba in a little room. Go there again and again and sit in front of it and talk to Baba and your remembrance will then remain throughout the whole day. Question: What new and unique type of love can only be experienced at the confluence age? Answer: To love the Father who has no image is a new type of love. You understand that incorporeal Baba, the One without an image, has come into the corporeal one. You are sitting in front of Him. At the confluence age, you receive love directly from God. This love is new and unique. You have loved bodily beings throughout the whole cycle. Now love the bodiless Father. Such love can only exist at the confluence age. Song: Who has come to the door of my heart in the early morning. Om ShantiYou children understand that the unlimited Father is without an image. We have now come to Baba and are sitting with Him with this new type of love. This is known as new love. Children only receive God’s love once. You children can understand that we all definitely remember the Supreme Father, the Supreme Soul. He sits and teaches us children. That incorporeal Baba, the One without an image, has entered this one. The Supreme Father, the Supreme Soul, is the Father of us souls. We have now come to know and recognise Him. This love is unique. In fact, love normally only exists between bodily beings but that One is bodiless, without a body. You are sitting in front of Him. He comes and teaches you with great love. So this is a new aspect. Previously, all the desires you had were to receive wealth or a palace. All of those desires have now changed. Your desires compared to those of the whole world have changed. We are now making effort to become the masters of the world through Baba. You are now sitting personally in front of Him. You understand that He is Shiva, the Father of all souls, the Purifier. It is that One whom you have to remember. You are now sitting personally in front of Him. You have the enthusiasm in your hearts that you are to claim your unlimited inheritance from the unlimited Father. Baba is so unique! He is without an image and so wonderful! No one else knows this. Only you know how the Father comes and makes you belong to Him and teaches you. So, what method can you create so that you continue to remember the Father again and again? The Father advises you: Each of you should keep a picture of Shiv Baba in your home. On seeing Shiv Baba’s picture, you will understand that the unlimited Father, the Purifier, has come to establish the pure world. We are claiming our inheritance of self-sovereignty of heaven from Him as we did 5000 years ago. Souls understand that they will go to heaven and rule their kingdoms through bodies. This is something we never even dreamt of. That One has now come. Therefore, make a little room and keep a picture of Shiva there and write: Baba has come. He has to come to establish heaven, to change the residents of hell into the residents of heaven. If you continue to look at Shiv Baba again and again, you will remember Him. Some people put a photograph (in a locket) around their necks. They even put a photo of their husbands around their necks. A similar thing is also being prepared for you children. To remember the Father from beyond is something unique. Stop remembering everyone else and remember the one Father. Just as people on the path of devotion make a little room or a shrine in their homes for worship, in the same way, on the path of knowledge, make a small room and just keep a picture of Shiv Baba there. Human beings believe that the murli of the Brahma Kumaris frees you from vice. Oh! but this is very good! Vice definitely has to be renounced in order to become pure. They become upset and ask: Why do you renounce devotion? Achcha, we do devotion, but only of the One and none other. Break your intellect’s yoga away from the company of others. Your war is with Maya. You remember the Father and Maya tries to break the connection. We receive our inheritance from Shiv Baba. Continue to have remembrance in this way. If you continue to look at Shiv Baba, your little room will become Paradise. Meera too had visions of Paradise when she did devotion. It was Shiv Baba who granted her visions. It has now entered your intellects that we are becoming the masters of the world through Shiv Baba. People on the path of devotion don’t know what Shiva does or why they sacrifice themselves to Him. You understand that Shiv Baba is the highest of all and that He is called the Supreme Soul. Surely, something new would be received from God. He is called Heavenly God, the Father. Shri Krishna exists in heaven. He cannot be called a father; he is a child. The incorporeal Father is the One who establishes heaven. He is not a bodily being. In fact, nowadays, they call everyone ‘father’. They even called Gandhi ‘Bapuji’ (father). However, those of other religions would not call him that. They don’t understand the meaning of that. You understand that the Bapuji of everyone is Shiv Baba. Shiva is not Dada, He is Baba and He resides in the incorporeal world. People remember Krishna, but he is a resident of Paradise. All bodily beings, rishis and munis etc. have been here. God is incorporeal; He doesn’t have a body. Because of the concept of omnipresence, no one’s intellect works. The Father comes and opens the locks of your intellects. This is a new aspect here. In other spiritual gatherings, they do not understand that Shiv Baba is giving them knowledge. Only bodily beings sit there. You have the faith that you are listening to the incorporeal Father. Surely, it is only when the incorporeal One comes into the corporeal that He can introduce Himself. The Father comes every cycle. He comes and makes you into the masters of the world. However, Maya still harasses you a great deal; she creates obstacles. Devils create obstacles in the sacrificial fire of the knowledge of Rudra. Obstacles come when you become body conscious. Baba says: Consider yourselves to be bodiless. We belong to Baba. Baba has come to take us back home. You have to shed your bodies and return home. Talk to yourselves in this way. Renounce remembering subtle and physical bodily beings. Let there be this firm faith: We souls have come from the supreme abode. We are residents of that place. We ruled a kingdom in the golden age for so many births. We have taken 84 births and the play is now coming to an end. We have to return home. If there is any disturbance in your home, keep a picture of Shiv Baba in a little room. Brahmin priests tell women that they shouldn’t worship Shiva. However, Shiv Baba comes especially for the mothers. Many pour water over a Shiv lingam. The priests become very happy, because it is the mothers who give the most money. It is the innocent mothers who have true feelings of devotion, whereas men are very unstable; they repeatedly go away. Their intellects’ yoga wanders a lot. However, a wife has a lot of attachment to her husband. You children understand that this is the land of sorrow. Baba, who creates the land of happiness, has now come. You have to invent methods for remembering the Father. He cannot be seen with these eyes. It is the soul that says: Shiv Baba is our Father. You will experience great happiness on seeing the picture of Shiv Baba. The yoga of you children has to be unadulterated. Keep a picture of Shiva and remember Him again and again. Baba has also given you his own example of how much love he had for the picture of Lakshmi and Narayan. Then, one day, I thought: Why is Lakshmi massaging his feet like a maid? That is not right. So an artist was told to liberate Lakshmi from that. However, the picture of Narayan was kept in his pocket. One was kept in a pocket and another in the cash box. Baba would look at the picture again and again and become intoxicated. However, he would do that secretly, so that no one was able to see him. Otherwise, they would say: What is this person doing? First, he had love for Krishna and then he left him and had love for Vishnu. Just as there is intense devotion, so your remembrance should be just as intense. There is great attainment through this, whereas they attain nothing by doing that. They only attain a little happiness for a temporary period and they then have to make effort again in their next birth. Devotion and business both require effort. First earn; only then can you spend. Baba inspires you to make so much effort in this one birth that you experience its reward for 21 births. There will be no need to make effort there. You will remain constantly happy for 21 births. Therefore, should you not remember such a Father who teaches you to make such effort? He says: Stay in remembrance with every breath. Gurus tell their followers: Rotate the rosary and continue to chant, “Rama, Rama”. That’s all! By chanting Rama’s name, they have goose pimples. While chanting “Rama, Rama” they start swaying in intoxication. It is as though they have reached the land of Rama. Baba says to you: Let there be the soundless chant of remembrance of one Shiv Baba and let nothing else be remembered. However, Maya also opposes you. Maya doesn’t oppose you on the path of devotion. This is the war between Maya and you children of God. Plays are also created in which they portray what God says and what Maya says. It is now the confluence age. Impure and vicious thoughts of Maya will continue to come. Some storms come with such great force that they blow human beings over and throw them far away. These storms are of Maya, Ravan. Baba continues to tell you methods to save yourself from them. You say: The Supreme Father, the Supreme Soul, is teaching us Raja Yoga. If anyone asks you who inspired you to have renunciation and who your guru is, tell him: It is the Supreme Father, the Supreme Soul. There is no one else for whom God can come and inspire to have renunciation. Elsewhere, it is human beings who inspire other human beings. Here, the Father comes and tells you: Renounce all the relations of bodies, including your own bodies. Renounce this old world and remember the new world. Sannyasis cannot say this. The old world is now to be destroyed in a practical way. Therefore, remove everyone from your intellects and link your intellects to the one Father. You are now engaged. If you remember a bodily being, your engagement is weakened. Renounce all other religions such as: I am so and so, or I am this or that. Renounce all of that and consider yourself to be souls. You have now come to know about your 84 births. You should applaud because you are now to return home in great happiness. You shed a body and take another. Consider yourself to be souls. Previously, I, the soul, was beautiful and I then took 84 births. I will now return home and then come back to rule in the kingdom of heaven. It is so easy to spin this discus of self-realisation. Keep a picture of Shiv Baba in your pocket. Talk to Him in this way: Baba, You have come. You are so sweet. You are our Baba. You used to talk to Krishna in this way on the path of devotion. First-class lockets etc. of Shiva will be made of gold and silver. Poor ones will be given lockets of gold and wealthy ones of silver. These mothers are very sweet. Villagers have very good feelings of devotion. Baba also becomes pleased on seeing His ordinary children. Krishna was known as a village urchin. In fact, Krishna cannot become a village urchin; he is the master of heaven. They have mixed up things about this one with those of Krishna. It is this one who has fully experienced village life. Therefore, neither Shiv Baba nor Krishna can be a village urchin. Yes, this Dada was an urchin in his childhood. He grew up in a village. The Father has come once again and entered this ordinary body. Baba has explained the main aspect of how everything depends on remembrance. You should never forget remembrance. A lokik (physical) child would never say that he forgets his father. Does a bride ever forget her bridegroom? It is impossible. This is the effort you children have to make. It is only by practising remembrance constantly that your sins will be absolved. Otherwise, there will have to be the experience of punishment and you will not become part of the rosary of victory. It is a wonder of the Father that He comes and uplifts the old, the poor, the uneducated and downtrodden ones, the hunchbacks, etc. and makes them all belong to Him. In fact, there is no need for a picture, but Maya makes you forget and this is why a picture is kept. It should remain in your intellects that you are going to Baba. We have seen the path to liberation and liberation-in-life. There are no other guides who can take us there. This is also known as Indraprasth (Court of Indra). If anyone impure comes and sits here secretly, he will become one with a stone intellect. Baba is the One who knows all the secrets. This Baba (Brahma) knows all the external things. That Baba (Shiv Baba) is able to know straight away whether anyone sitting here secretly is impure. Therefore, both the one who brings an impure person and the impure person who comes and sits here will experience punishment. Therefore, you must never bring impure ones here. The laws are very strict. Dirty and impure ones should not be allowed to sit here. Otherwise, you will have to experience very severe punishment. No cheating or stealing can carry on here. Both accounts of sin and charity remain with Dharamraj. Achcha.To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children. Essence for Dharna: 1. Stop remembering everyone. Disconnect your intellect’s yoga from everyone and stay in remembrance of the one Father. Make a little room for Shiv Baba and sit in unadulterated remembrance of Him. 2. Tell yourself these sweet things: Previously, we were so beautiful. We have now completed 84 births and are going to return home happily. Talk to yourself in this way and spin the discus of self-realisation. Blessing: May you have a right to a high status by making your stage constant and stable with remembrance of the One. In order to make your stage constant and stable, remain constantly stable in the remembrance of One. If you remember anyone else instead of the One, then, instead of having a constant and stable stage, your stage will become diluted (sweetness of many). If any other sweetness attracts you, and your final moment comes at that moment, you cannot claim a high status. So, pay attention at every moment. Make the lesson of One constantly firm: one Father, the one time of the confluence age and stay in a constant and stable stage and you will claim a right to a high status. Slogan: Those who accept the food of pure thoughts are the true Vaishnavs. #english #Murli #brahmakumari #bkmurlitoday
- BK murli today in Hindi 9 July 2018 - Aaj ki Murli
Brahma Kumaris murli today in Hindi - Aaj ki Murli - 09-07-2018 प्रात:मुरली ओम् शान्ति "बापदादा" मधुबन'' मीठे बच्चे - तुम इस रूहानी युनिवर्सिटी में आये हो बुद्धू से बुद्धिवान बनने , बुद्धिवान अर्थात् पवित्र , पवित्र बनने की पढ़ाई तुम अभी पढ़ते हो '' प्रश्नः- बुद्धिवान बच्चों की मुख्य निशानी क्या होगी? उत्तर:- बुद्धिवान बच्चे ज्ञान में सदा रमण करते रहेंगे। उन्हें मौलाई मस्ती चढ़ी हुई होगी। उनकी बुद्धि में सारे सृष्टि चक्र की नॉलेज होगी। उन्हें नशा रहता कि हमारा बाबा हमारे लिए परमधाम से आया हुआ है, हम उनके साथ परमधाम में रहते थे। हमारा बाबा ज्ञान का सागर है, हम अभी मास्टर ज्ञान सागर बने हैं। हमें वह मुक्ति-जीवनमुक्ति का वर्सा देने आये हैं। गीत:- कौन आया मेरे मन के द्वारे....... ओम् शान्ति।जीव की आत्मा जानती है कि हमारा परमपिता परमात्मा हमको सम्मुख पढ़ा रहे हैं वा राजयोग सिखला रहे हैं। तो जैसे कि यह ईश्वरीय युनिवर्सिटी ठहरी। युनिवर्सिटी इसको क्यों कहते हैं? ऐसे नहीं, और जो भी सब युनिवर्सिटीज़ हैं वह युनिवर्स के लिए हैं। नहीं। तो वह युनिवर्स के लिए तो ठहरी नहीं, इसलिए उनको युनिवर्सिटी नहीं कहेंगे। यहाँ तुम बच्चे जानते हो - यह सच्ची-सच्ची ईश्वरीय युनिवर्सिटी है। परन्तु कोई भी समझ नहीं सकते हैं क्योंकि बुद्धू हैं। बाप ही बुद्धूओं को बुद्धिवान बनाते हैं। मनुष्य बुद्धिवान के आगे माथा झुकाते हैं। देवी-देवताओं को, सन्यासियों आदि को माथा झुकाते हैं। सन्यासी पवित्र हैं तो जरूर बुद्धिवान ठहरे। पवित्रता को अच्छा मानते हैं। यह विकार ही मनुष्य को हैरान करते हैं इसलिए पवित्र रहने वाले सन्यासियों को गृहस्थी लोग बुद्धिवान समझते हैं और उनके चरणों में झुकते हैं। बस, सन्यासी लिबास देखा और झट माथा झुकायेंगे। अभी तो उन्हों का मान कम हो गया है इसलिए सम्भालकर कदम उठाते हैं। आगे तो सन्यासियों को देख झट ऑफर करते थे-स्वामी जी, हमारे घर पर चलो। अभी तो टू मच हो गये हैं और तमोप्रधान बन पड़े हैं इसलिए जो बहुत नामीग्रामी हैं उनका ही मान होता है। बड़े आदमी भी उनको माथा झुकाते हैं-क्यों? पढ़े-लिखे तो सन्यासियों से भी जास्ती हैं। परन्तु वह पवित्र हैं, सन्यास किया है इसलिए बुद्धिवान माने जाते हैं। अभी तुम बुद्धिवान बनते हो। तुम अभी रचयिता और रचना के आदि-मध्य-अन्त को जानते हो। परन्तु तुम्हारे में भी सभी को इतना नशा नहीं है। नशा चढ़ने में भी टाइम बहुत लगता है। पूरा नशा तो अन्त में ही रहता है। अभी जितना-जितना तुम पुरुषार्थ करते हो उतना नशा चढ़ता जाता है। निरन्तर यह याद रहना चाहिए-हम आत्माओं का बाप परमात्मा आया हुआ है। हमको पढ़ा रहे हैं-विश्व का मालिक बनाने। तो पुरुषार्थ करने की शुभ चिंता होनी चाहिए। सभी को वह चिंता नहीं रहती। यहाँ सुनते समय नशा चढ़ा, यहाँ से बाहर निकला और खेल खलास। नम्बरवार हैं ना। हम आत्माओं का बाप आया है। हम उनके पास परमधाम में रहते थे। ऐसे और कोई नहीं समझते हैं। साधू-सन्यासी आदि पवित्र हैं। तुम्हारे में भी नम्बरवार हैं। सभी को यह निश्चय नहीं बैठा है कि हमारा परमपिता परमात्मा ज्ञान का सागर है, जीवन्मुक्ति दाता है जो हमको स्वर्ग का मालिक बनाते हैं। यहाँ से पांव बाहर निकाला और वह खुशी गुम हो जाती है। नहीं तो तुम बच्चों को कितनी खुशी रहनी चाहिए!मैंने भी इस तन का आधार लिया है। नहीं तो राजयोग कैसे सिखलाऊं? मुझे अपना शरीर नहीं है। मन्दिरों में देखेंगे तो सबको अपना शरीर है। मैं तो अशरीरी हूँ। और सभी को आकारी वा साकारी शरीर मिला हुआ है, मेरा शरीर नहीं है। सोमनाथ का मन्दिर है अथवा शिव के मन्दिर में जहाँ भी जाओ वहाँ निराकारी रूप है। सिर्फ नाम भिन्न-भिन्न रख दिये हैं। यह तो जानते हो आत्मा परमधाम से आती है। भिन्न-भिन्न शरीर धारण कर पार्ट बजाती है। मैं इस 84 के चक्र में नहीं आता हूँ। मैं हूँ परमधाम में रहने वाला। इस शरीर में आया हूँ। तुम कहेंगे निराकार फिर कैसे आते हैं? हाँ, आ सकते हैं। तुम लोग पित्र खिलाते हो तो आत्मा आती है ना। शरीर तो नहीं आता। आत्मा प्रवेश करती है। समझते हैं आत्मा दूसरे शरीर में प्रवेश करती है। कोई तो भूत की आत्मायें बहुत चंचल होती हैं, पत्थर आदि मारती हैं। आत्मा शरीर में आती है तब कुछ कर सकती है, उसे घोस्ट कहते हैं। अशुद्ध आत्मायें भी प्रवेश करती हैं। तुम बच्चों को अनुभव है कि कैसे अशुद्ध आत्मायें भटकती हैं। जब तक उनको अपना शरीर मिले। शुद्ध आत्मायें भी आती हैं। यह भी ड्रामा में नूँध है। जो कुछ पास हुआ ड्रामा का खेल है। बाप समझाते है-मैं आकर साधारण बूढ़े तन में प्रवेश करता हूँ। जरूर अनुभवी का शरीर चाहिए ना। ब्रह्मा का नाम मशहूर है। ब्रह्मा की राय भी मशहूर है। ब्रह्मा को फिर कहाँ से राय मिली? ब्रह्मा है शिवबाबा का बच्चा। तो उनकी है श्रीमत। तो जरूर मुख्य श्रीमत ब्रह्मा की होनी चाहिए जिसमें बाप प्रवेश करते हैं। भारतवासी इन बातों को नहीं जानते। वह तो समझते हैं-सब एक ही एक है। कृष्ण शिव आदि सब एक ही हैं। कृष्ण को महात्मा, योगेश्वर कहते हैं। परन्तु क्यों कहते हैं? यह तो समझते नहीं। कृष्ण की आत्मा अभी ईश्वर द्वारा योग सीख योगेश्वर बन रही है। कितना गुप्त राज़ है! मनुष्य तो कह देते-परमात्मा नाम-रूप से न्यारा है, उनका शरीर है नहीं। परन्तु तुम तो कहते हो-सोमनाथ का मन्दिर शिव के अवतरण का यादगार है। जरूर कल्प पहले शिवबाबा आया हुआ था और अब आया हुआ है। फिर द्वापर में उनकी भक्ति शुरू होती है। शिवरात्रि मनाते हैं।बाप बैठ समझाते हैं, तुम आत्मायें परमधाम से आई हो पार्ट बजाने। आत्मा अविनाशी है, इसमें 84 जन्मों का पार्ट भरा हुआ है। जैसे बाप पुराने शरीर में आये हैं वैसे तुम भी पुराने शरीर में हो। बाबा इस पुराने शरीर से लिबरेट कर नया देते हैं। युक्ति बतलाते हैं कि कौड़ी तुल्य से हीरे तुल्य कैसे बनो? गाते भी हैं-माशूक एक। बाप कहते हैं-मैं परमधाम का रहवासी हूँ, तुम भी परमधाम में रहने वाले हो। मैं पुराने ते पुराने शरीर में आया हूँ। तुम्हारा भी 84 जन्मों के अन्त का यह पतित तन है। तुम भी अपने को आत्मा समझो। हमने 84 जन्म भोग पूरे किये हैं। अभी फिर नई दुनिया में हमको नया शरीर मिलेगा। तो कितनी खुशी में रहना चाहिए! नम्बरवार हैं, कोई तो बिल्कुल ही डलहेड हैं। माया ने बिल्कुल ही पत्थरबुद्धि बना दिया है। जैसे गर्म तवे पर पानी डालो तो बिल्कुल ही सूख जायेगा। ऐसे तत्ते तवे हैं। अरे, तुम अपने को सिर्फ आत्मा, बाप की सन्तान समझो। वह भी नहीं समझते! अगर समझते तो आश्चर्यवत भागन्ती क्यों हो जाते? माया बड़ी जबरदस्त है। कोई ग़फलत की और माया थप्पड़ मार देगी। अरे, बाबा आया है वर्सा देने, फिर भी तुम विकारी बनते हो! बड़ा जबरदस्त थप्पड़ लगाती है। बाप तो थप्पड़ नहीं मारेंगे। माया थप्पड़ मार मुँह फेर देती है। ऐसे बहुत माया के थप्पड़ खाते रहते हैं। माया भी कहती है-तुम बाप को याद नहीं करते हो तो मैं मारती हूँ। माया को हुक्म मिला हुआ है। बुद्धिहीन को बुद्धिवान बनाना है तो क्यों नहीं सर्विस करते हो। क्या अन्त तक माया के मोचरे खाते रहना है! बहुत मोचरा खाते रहते हैं-कोई को क्रोध का, कोई को मोह का मोचरा। बाप कहते हैं-तुम सब कुछ सरेन्डर कर ट्रस्टी हो रहो। जो विकार दान में दे दिये उन्हें फिर काम में क्यों लाते हो! विकारों का तो कोई रूप नहीं है। धन के लिए कहेंगे ट्रस्टी होकर रहो। भल काम में लगाना परन्तु बहुत सम्भाल से, बाप की श्रीमत से। पैसे से कोई ऐसा विकर्म नहीं करना, नहीं तो उसका सारा बोझा तुम्हारे सिर पर चढ़ेगा।माया बड़ी तमोप्रधान है। वह भी जानती है-यह बाप को ठीक रीति याद नहीं करते हैं इसलिए मारो इनको घूँसा। माया कहती है-अगर बाप और वर्से को याद नहीं करेंगे तो मैं थप्पड़ मार दूँगी। बहुत बच्चे लिखते भी हैं-बाबा, माया ने थप्पड़ मार दिया। बाबा भी लिखते हैं-हाँ बच्चे, माया को हुक्म मिला हुआ है, खूब थप्पड़ मारो क्योंकि तुम मेरा बनते नहीं हो। तुमको सदा सुखी बनाने आया हूँ, तो भी तुम मुझे याद नहीं करते हो। है भी बड़ा सहज, परन्तु टाइम लगता है। नहीं तो बाप और वर्से को याद कर खुशी का पारा चढ़ जाना चाहिए। आखिर में याद करते-करते झुझकी (हिचकी) आये-बस, हम बाबा के पास चला जाता हूँ, फिर आ जाऊगाँ स्वर्ग में। एकदम जैसे मौलाई (मस्त) बन चले जायेंगे।अच्छा! यह तो कोई नहीं जानते है-आत्मा आशिक है परमपिता परमात्मा की। सच्चे-सच्चे आशिक तुम हो। आधाकल्प तुम आशिक बन माशूक को खूब याद करते हो। परन्तु यह जानते नहीं कि आत्मा परमात्मा पर आशिक होती है। वह तो कह देते-आत्मा सो परमात्मा, परमात्मा सो आत्मा। यहाँ तो बहुत फ़र्क है। तुम जानते हो-परमात्मा है माशूक। वह पवित्र सोल हमको कितना खूबसूरत बनाती है! हम आत्मा गन्दी बनने से जेवर भी गन्दे बन पड़े हैं। बाबा आये हैं फिर गोरा बनाने फिर शरीर भी गोल्डन एजेड मिलेगा। खाद सोने में डालते हैं ना।अब देखो-यह मन्दिर है आदि देव का। उनका नाम कोई ने महावीर रख दिया। अर्थ कुछ नहीं जानते। हनूमान को भी महावीर कह देते हैं। अब कहाँ हनूमान, कहाँ फिर आदि देव को भी महावीर कह देते। जैन मुनी महाराज ने जो कुछ कहा वह चल पड़ा। आजकल तो रिद्धि-सिद्धि भी बहुत हो पड़ी है। यह बाबा सबको जानते हैं। बहुत मेहनत करते हैं, हाथ से केसर निकालते हैं। मनुष्य समझते है-बस, कमाल है! झट फालोअर्स बन जाते हैं। रिद्धि-सिद्धि वालों के तो ढेर फालोअर्स हैं। यहाँ तो वह बात नहीं है।बाबा कहते है-मैं 5 हजार वर्ष पहले मुआफिक आया हूँ। ऐसे कोई कह न सके। बच्चे कहते हैं-बाबा, 5 हजार वर्ष पहले हम आये थे। आप से स्वर्ग का वर्सा पाया था। अब फिर परमपिता परमात्मा शिव के बच्चे आकर बने हैं इस ब्रह्मा द्वारा। दुनिया है कलियुग में। कलियुग में ब्राह्मण कहाँ से आये? ब्राह्मण तो संगम पर चाहिए। पैर और चोटी, संगम हुआ ना। शूद्र और ब्राह्मण का संगम। शूद्र से फिर ब्राह्मण बनते हैं। यह 84 का चक्र तो कोई नहीं जानते। तुम जानते हो-हम ब्राह्मण हैं, ब्रह्मा की औलाद प्रैक्टिकल में बने हैं। उन ब्राह्मणों को तुम कह सकते हो-तुम ब्राह्मण अपने को ब्रह्मा की औलाद कहलाते हो। अच्छा, ब्रह्मा का बाप कौन है? बता नहीं सकेंगे। डिब्बी में ठिकरी। बस, हम ब्राह्मण ही भगवान् हैं! तुम सब भक्त थे। अब कहते हो-हम लक्ष्मी को वरने लायक बन रहे हैं। इसमें पुरुषार्थ चलता है।समझो, हम परमधाम से आये हैं। अभी बाबा फिर वापिस ले जाने लिए आये हैं। हम भी ब्रह्माण्ड के मालिक हैं। बाबा भी पुराने तन में आये हैं, हम भी पुराने तन में हैं। बाप कहते हैं-हमको भी पुराना तन लेना पड़ता है। अब मुझ बाप को याद करो तो विकर्म विनाश होंगे। टाइम भी देते हैं। पाण्डव गवर्मेन्ट की सर्विस कम से कम 8 घण्टा होनी चाहिए। राजयोग सिखलाना है। शंखध्वनि करनी है। तुम श्रीमत से भारत को ख़ास और दुनिया को आम स्वर्ग बनाते हो। स्वर्ग में सिर्फ तुम आते हो और धर्म वाले नहीं आते। ब्राह्मण, देवता, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र-इसको विराट स्वरूप कहा जाता है। एक विराट रूप का भी चित्र बनाना चाहिए जो मनुष्यों को सहज समझ में आये। विष्णु को विराट स्वरूप में ले आये हैं। चित्र तो जरूर चाहिए ना। स्कूल में भी चित्र रखते हैं ना। नहीं तो बच्चा क्या जाने-हाथी क्या होता है? चित्रों पर दिखाते हैं। तो यह भी चार युग हैं। अब कलियुग है। जरूर चक्र फिरेगा। ब्राह्मण तो संगम पर होते हैं। बाकी हैं जिस्मानी ब्राह्मण, पण्डे। वह ब्रह्मा मुख वंशावली नहीं हैं। ब्रह्मा मुख वंशावली को तो दादे से वर्सा मिलता है। उन ब्राह्मणों को वर्सा कहाँ मिलता! इन बातों को तो तुम्हारे में भी नम्बरवार समझ सकते हैं। अच्छा!मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद, प्यार और गुडमॉर्निग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते। धारणा के लिए मुख्य सार:- 1) बुद्धि से सब कुछ सरेन्डर कर ट्रस्टी हो रहना है। बहुत सम्भाल से श्रीमत प्रमाण हर कार्य करना है। 2) बाबा और वर्से को याद कर अपार खुशी का अनुभव करना है। बाबा की याद में मौलाई बन जाना है। सच्चा आशिक बनना है। वरदान:- योग ज्वाला द्वारा विश्व के किचड़े को भस्म करने वाले विश्व परिवर्तक भव l योग ज्वाला अर्थात् श्रेष्ठ संकल्पों की शक्ति व लगन की अग्नि द्वारा ही अपवित्रता रूपी किचड़े को भस्म कर सकते हो। जैसे देवियों के यादगार में दिखाते हैं कि ज्वाला से आसुरी शक्तियों को खत्म कर दिया। यह यादगार अभी का है। तो पहले ज्वाला रूप बन आसुरी संस्कार, स्वभाव सब कुछ भस्म कर सम्पूर्ण पावन बनो तब योग और पवित्रता की ज्वाला से विश्व के किचड़े को भस्म कर विश्व परिवर्तन के निमित्त बनेंगे। स्लोगन:- आज्ञाकारी वह है जो मनमत, परमत से मुक्त रह सदा श्रीमत पर चलता है। #bkmurlitoday #Hindi #brahmakumaris
- 9 July 2018 BK murli today in English
Brahma Kumaris murli today in English - 09/07/18 Morning Murli Om Shanti BapDada Madhuban Sweet children, you have come to this spiritual university to change from buddhus (foolish ones) to wise. Wise means pure. You are now studying this study to become pure. Question: What are the main signs of wise children ? Answer: Wise children constantly play with knowledge. They are always intoxicated in Godly intoxication. All the knowledge of the world cycle is in their intellects. They have the intoxication: Our Baba has come from the supreme abode for us and we resided with Him in the supreme abode. Our Baba is the Ocean of Knowledge and we have become master oceans of knowledge. He has come to give us the inheritance of liberation and liberation-in-life. Song: Who has come to the door of my heart? Om ShantiThe soul of the living being knows that our Supreme Father, the Supreme Soul, is personally teaching us; He is teaching us Raja Yoga. Therefore, it is as though this is a Godly University. Why is it called a university? It isn't that all other universities are for the universe. No. That is not for the universe, so it shouldn’t be called a university. Here, you children know that this is the true Godly University. However, none of them can understand this because they are buddhus. Only the Father makes buddhus wise. Human beings bow down in front of those who are wise. They bow down to the deity idols and sannyasis etc. Sannyasis are pure, and so they are definitely wise. They consider purity to be good. This vice of lust causes distress for human beings. This is why householders consider sannyasis who remain pure to be wise and bow down at their feet. As soon as they see someone wearing the costume of a sannyasi, they instantly bow down to him. However, regard for them has now decreased and this is why people take every step with great caution. Previously, when they saw a sannyasi, they would instantly invite him: Swamiji, come to our house. There are now too many of them and they have now become tamopradhan, and this is why there is only regard for those who are very well known. Even eminent people bow down to them. Why? Those eminent people are more educated than sannyasis, but sannyasis are pure because they have adopted renunciation and that is why they are considered to be wise. You are now becoming wise. You now know the Creator and the beginning, middle and end of creation. However, among you too, not all of you have that intoxication. It takes a lot of time for that intoxication to rise. Only at the end will there will be complete intoxication. Now, the more effort you make, the more your intoxication continues to rise. You should constantly remember that the Supreme Soul, the Father of us souls, has come. He is teaching us in order to make us into the masters of the world. Therefore, you should have the pure concern to make effort. Not all of you have that concern. At the time of listening to this, their intoxication rises but as soon as they go outside, everything ends; it is numberwise. The Father of us souls has come. We used to reside with Him in the supreme abode. No one else understands this. Sages and sannyasis etc. are pure. You, too, are numberwise. Not everyone has the faith that our Supreme Father, the Supreme Soul, is the Ocean of Knowledge, the Bestower of Liberation-in-Life and that He is making us into the masters of heaven. As soon as you step outside of here, that happiness disappears. Otherwise, you children should have so much happiness. I have taken the support of this body. How else would I teach you Raja Yoga? I don't have a body of My own. If you look at all of those in the temples, they all have their own bodies, whereas I am bodiless. All others have received an angelic or corporeal body. I don't have a body. There is the Somnath Temple and even if you go to the Shiva temples, they have incorporeal forms there. It is just that they have given Him different names. You know that souls come here from the supreme abode. Souls adopt different bodies and play their parts. I do not enter this cycle of 84 births. I am the Resident of the supreme abode. I have entered this body. You would ask, "How does the incorporeal One come?" Yes, He can come. When you feed a departed soul, that soul comes, does he not? The body of that soul doesn't come. The soul enters another body. You understand that the soul enters another person's body. The souls of some ghosts are very mischievous; they throw stones etc. Only when a soul enters a body can he do something. That is called a ghost. Impure souls also enter others. You children have experienced how impure souls wander around until they receive their own bodies. Pure souls also come; this too is fixed in the drama. Whatever has passed is said to be the playing of the drama. The Father explains: I come and enter an ordinary old body. He would definitely need the body of an experienced person. Brahma’s name is very well known and Brahma’s advice is also well known. Where did Brahma receive advice from? Brahma is Shiv Baba's child. So His advice is shrimat, and so the main shrimat has to be through Brahma, whom the Father enters. The people of Bharat don't know these things. They think that all are One. They believe that Krishna, Shiva etc. are all the same. They call Krishna mahatma or yogeshwar, but they don't know why they call him that. The Krishna soul is now studying yoga with Ishwar (Lord – title of Shiva) and becoming yogeshwar (lord of yoga). This is such an incognito secret. People say that God is beyond name and form and that He doesn't have a body. However, you say that the Somnath Temple is a memorial of the incarnation of Shiva. Shiv Baba surely came in the previous cycle and He has now come again. Then the worship of Him will start in the copper age. People celebrate Shiv Ratri (Night of Shiva). The Father sits here and explains: You souls came here from the supreme abode to play your parts. Souls are imperishable and they have parts of 84 births recorded in them. Just as the Father has entered an old body, in the same way, you are also in old bodies. Baba liberates you from your old bodies and gives you new bodies. He shows you the way to change from being worthless shells into valuable diamonds. It is sung: The Beloved is only One. The Father says: I am the Resident of the supreme abode. You too are residents of the supreme abode. I have come in the oldest body of all. Those are also your oldest impure bodies of the final 84th birth. You consider yourselves to be souls. We have completed our 84 births and we are now to receive new bodies in the new world. Therefore, you should remain so happy. It is numberwise: some are completely dull headed. Maya has completely turned their intellects to stone. It is like when you sprinkle water on a hot griddle and it instantly dries up; they are such hot griddles. Oh! but you just have to consider yourself to be a soul, a child of the Father. However, they do not consider themselves to be this. If souls do consider themselves to be this, why do they become those who are amazed and then run away? Maya is very powerful. If you make a mistake, Maya will slap you. Oh! Baba has come to give you the inheritance, and yet you become vicious. She slaps you very strongly. The Father does not slap you. Maya slaps you and turns your face away. There are many who continue to be slapped by Maya. Maya also says: You don't remember the Father and so I slap you. Maya has been given the order. Those who are without wisdom have to be made wise. Therefore, why don't you do service? Are you still going to experience the slipper from Maya? Many continue to experience the slipper. Some experience the slipper of anger and some experience the slipper of attachment. The Father says: Just surrender everything and live like a trustee. When you have donated the vices, why do you take them back and use them again? Vices don't have a form. Regarding your money, you are told to live like a trustee. You may use it, but with great care and with the Father's shrimat. You mustn't commit any sin with that money. Otherwise, you will accumulate the burden of that on your head. Maya is very tamopradhan and she knows when you are not remembering the Father very well and so she thinks: Punch that one! Maya says: If you don’t remember the Father or your inheritance, I will slap you. Many children write: Baba, Maya slapped me. Baba writes back: Yes children, Maya has been given an order: Slap them a great deal when they do not belong to Me. I have come to make you constantly happy but, in spite of that, you children don't remember Me. It is very easy but it does take time. Otherwise, the mercury of happiness would rise by your remembering the Father and the inheritance. Eventually, while remembering Baba, you will just feel a little jerk and: OK, I am now going to Baba. Then I will go to heaven. It will be as though you just have complete Godly intoxication and go back home. Achcha, no one knows that souls are lovers of the Supreme Father, the Supreme Soul. You are true lovers. You have been lovers for half the cycle and have been remembering the Beloved a great deal. However, you didn't know that souls are lovers of the Supreme Father, the Supreme Soul. They say that the soul is the Supreme Soul and that the Supreme Soul is the soul. Here, there is a great difference. You know that God is the Beloved. That pure soul is making us so beautiful. When we souls became dirty, the jewellery (body) also became dirty. Baba has come once again to make you beautiful and you will then receive a golden-aged body. They mix alloy into gold. Now, just see - that is the Adi Dev temple. Someone has named him, “Mahavir”, but they don't know the meaning of that at all. They even call Hanuman, “Mahavir”. There is such a vast difference between calling Hanuman “Mahavir” and then calling Adi Dev, “Mahavir”. Whatever the Jain Maharaj Muni said, that continued to be accepted. Nowadays, there is a lot of occult power. This Baba knows everything. People make a lot of effort. They even make saffron emerge from their hands. People think that that is a wonder and quickly become their followers. Those who have occult powers have many followers. It is not like that here. Baba says: I have come exactly as I did 5000 years ago. No one else can say this. Children say: Baba, we came 5000 years ago and attained the inheritance of heaven from You. We have now come once again and become the children of the Supreme Father, the Supreme Soul, Shiva, through this Brahma. The world is in the iron age. Where would Brahmins come from in the iron age? Brahmins are needed at the confluence age. The feet and the topknot come together, and so that is a confluence: the confluence of shudras and Brahmins. You change from shudras into Brahmins. No one knows this cycle of 84 births. You know that you are Brahmins and that you have become the children of Brahma in a practical way. You can tell those brahmins: You brahmins call yourselves children of Brahma, but who is the Father of Brahma? They won't be able to tell you. It is like pebbles in a tin can. They would simply say: We brahmins are God. All of you were devotees and you now say: We are becoming worthy of marrying Lakshmi. You are making effort for this. For instance, just remember that you came from the supreme abode. Baba has now come once again to take us back. We too are the masters of Brahmand. Baba has entered an old body. We too are in old bodies. The Father says: I also have to take an old body. Now remember Me, the Father, and your sins will be absolved. He gives you time. You have to serve the Pandava Government for a minimum of eight hours. You also have to teach Raja Yoga, blow the conch shell. You make Bharat in particular and the world in general into heaven with shrimat. Only you go to heaven; those of other religions do not go there. Brahmins, deities, warriors, merchants and shudras are called the variety-form image. You should create a picture of the variety-form image so that people are easily able to understand. They have shown Vishnu as the variety-form image. A picture is definitely needed. They have pictures in schools. Otherwise, little children would not know what an elephant is. They are shown a picture of it. So, here, there are the four ages. It is now the iron age and the cycle will definitely turn. Brahmins exist at the confluence age. The others are physical brahmins, guides. They are not the mouth-born creation of Brahma. The mouth-born creation of Brahma receive the inheritance from the Grandfather. Those brahmins don’t receive the inheritance. You, too, understand these things, numberwise. Achcha.To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children. Essence for Dharna: 1. Surrender everything with your intellect and live as a trustee. Perform every task with great caution according to shrimat. 2. Remember Baba and the inheritance and experience limitless happiness. While in remembrance of Baba, experience Godly intoxication. Become a true lover. Blessing: May you be a world transformer who burns the rubbish of the world with the fire of yoga. It is only with the fire of yoga, that is, with the power of elevated thoughts and the fire of love that you can burn the rubbish of impurity. In a memorial of the goddesses, it is portrayed that they burnt the devilish powers with fire. That memorial is of the present time. So, first of all, become the form of fire and burn any devilish sanskars and nature and become completely pure and you will then be able to burn the rubbish of the world with yoga and the fire of purity and become an instrument for world transformation. Slogan: An obedient soul is one who remains free from any dictates of the self or others and constantly follows shrimat. #Murli #english #brahmakumari #bkmurlitoday
- BK murli today in Hindi 8 July 2018 - Aaj ki Murli
Brahma Kumaris murli today in Hindi - Aaj ki Murli - BapDada - Madhuban - 08-07-18 प्रात:मुरली ओम् शान्ति ''अव्यक्त-बापदादा'' रिवाइज: 19-12-83 मधुबन परमात्म प्यार - नि:स्वार्थ प्यार आज स्नेह के सागर बाप अपने स्नेही बच्चों को देख रहे हैं। स्नेही सब बच्चे हैं फिर भी नम्बरवार हैं। एक हैं स्नेह करने वाले। दूसरे हैं स्नेह निभाने वाले। तीसरे हैं सदा स्नेह स्वरूप बन स्नेह के सागर में समाए हुए, जिसको लवलीन बच्चे कहते। लवली और लवलीन दोनों में अन्तर है। बाप का बनना अर्थात् स्नेही, लवलीन बनना। सारे कल्प में कभी भी और किस द्वारा भी यह ईश्वरीय स्नेह, परमात्म प्यार प्राप्त हो नहीं सकता। परमात्म प्यार अर्थात् नि:स्वार्थ प्यार। परमात्म प्यार इस श्रेष्ठ ब्राह्मण जन्म का आधार है। परमात्म प्यार जन्म-जन्म की पुकार का प्रत्यक्ष फल है। परमात्म प्यार नये जीवन का जीयदान है। परमात्म प्यार नहीं तो जीवन नीरस, सूखे गन्ने के मुआफिक है। परमात्म प्यार बाप के समीप लाने का साधन है। परमात्म प्यार सदा बापदादा के साथ अर्थात् परमात्मा को साथी अनुभव कराता है। परमात्म प्यार मेहनत से छुड़ाए सहज और सदा के योगी, योगयुक्त स्थिति का अनुभव कराता है। परमात्म प्यार सहज ही तीन मंजिल पार करा देता है।1. देहभान की विस्मृति। 2. देह के सर्व सम्बन्धों की विस्मृति। 3. देह की, देह के दुनिया की अल्पकाल की प्राप्ति के आकर्षणमय पदार्थों का आकर्षण सहज समाप्त हो जाता है। त्याग करना नहीं पड़ता लेकिन श्रेष्ठ सर्व प्राप्ति का भाग्य स्वत: ही त्याग करा देता है। तो आप प्रभु प्रेमी बच्चों ने त्याग किया वा भाग्य लिया? क्या त्याग किया? अनेक चत्तियां लगा हुआ वस्त्र, जड़जड़ीभूत पुरानी अन्तिम जन्म की देह का त्याग, यह त्याग है? जिसे स्वयं भी चलाने में मजबूर हो, उसके बदले फरिश्ता स्वरूप लाइट का आकार जिसमें कोई व्याधि नहीं, कोई पुराने संस्कार स्वभाव का अंश नहीं, कोई देह का रिश्ता नहीं, कोई मन की चंचलता नहीं, कोई बुद्धि के भटकने की आदत नहीं - ऐसा फरिश्ता स्वरूप, प्रकाशमय काया प्राप्त होने के बाद पुराना छोड़ना, यह छोड़ना हुआ? लिया क्या और दिया क्या? त्याग है वा भाग्य है? ऐसे ही देह के स्वार्थी सम्बन्ध, सुख-शान्ति का चैन छीनने वाले विनाशी सम्बन्धी, अभी भाई है अभी स्वार्थवश दुश्मन हो जाते, दु:ख और धोखा देने वाले हो जाते, मोह की रस्सियों में बांधने वाले, ऐसे अनेक सम्बन्ध छोड़ एक में सर्व सुखदाई सम्बन्ध प्राप्त करते तो क्या त्याग किया? सदा लेने वाले सम्बन्ध छोड़े, क्योंकि सभी आत्मायें लेती ही हैं, देती नहीं। एक बाप ही दातापन का प्यार देने वाला है, लेने की कोई कामना नहीं। चाहे कितनी भी धर्मात्मा, महात्मा, पुण्य आत्मा हो, गुप्त दानी हो, फिर भी लेता है, दाता नहीं है। स्नेह भी शुभ लेने की कामना वाला होगा। बाप तो सम्पन्न सागर है इसलिए वह दाता है, परमात्म प्यार ही दातापन का प्यार है, इसलिए उनको देना नहीं, लेना है। ऐसे ही विनाशी पदार्थ विषय भोग अर्थात् विष भरे भोग हैं। मेरे-मेरे की जाल में फँसाने वाले विनाशी पदार्थ भोग-भोग क्या बन गये? पिंजड़े के पंछी बन गये ना। ऐसे पदार्थ, जिसने कखपति बना दिया, उसके बदले सर्वश्रेष्ठ पदार्थ देते जो पदमापद्मपति बनाने वाले हैं। तो पदम पाकर, कख छोड़ना, क्या यह त्याग हुआ! परमात्म प्यार भाग्य देने वाला है। त्याग स्वत: ही हुआ पड़ा है। ऐसे सहज सदा के त्यागी ही श्रेष्ठ भाग्यवान बनते हैं।कभी-कभी बाप के आगे कई लाडले ही कहें, लाड-प्यार दिखाते हैं कि हमने इतना त्याग किया, इतना छोड़ा फिर भी ऐसे क्यों! बापदादा मुस्कराते हुए बच्चों को पूछते हैं कि छोड़ा क्या और पाया क्या? इसकी लिस्ट निकालो। कौन सा तरफ भारी है - छोड़ने का वा पाने का? आज नहीं तो कल जो छोड़ना ही है, मजबूरी से भी छोड़ना ही पड़ेगा, अगर पहले से ही समझदार बन प्राप्त कर फिर छोड़ा तो वह छोड़ना हुआ क्या! भाग्य के वर्णन के आगे त्याग कौड़ी है, भाग्य हीरा है। ऐसे समझते हो ना! वा बहुत त्याग किया है? बहुत छोड़ा है? छोड़ने वाले हो या लेने वाले हो? कभी भी स्वप्न में भी ऐसा संकल्प किया तो क्या होगा? अपने भाग्य की रेखा, मैंने किया, मैंने छोड़ा, इससे लकीर को मिटाने के निमित्त बन जाते इसलिए स्वप्न में भी कब ऐसा संकल्प नहीं करना।प्रभु प्यार सदा समर्पण भाव स्वत: ही अनुभव कराता है। समर्पण भाव बाप समान बनाता। परमात्म प्यार बाप के सर्व खजानों की चाबी है क्योंकि प्यार व स्नेह अधिकारी आत्मा बनाता है। विनाशी स्नेह, देह का स्नेह राज्य भाग्य गंवाता है। अनेक राजाओं ने विनाशी स्नेह के पीछे राज्य भाग्य गंवाया। विनाशी स्नेह भी राज्य भाग्य से श्रेष्ठ माना गया है। परमात्म प्यार, गंवाया हुआ राज्य भाग्य सदाकाल के लिए प्राप्त कराता है। डबल राज्य अधिकारी बनाता है। स्वराज्य और विश्व का राज्य पाते। ऐसे परमात्म प्यार प्राप्त करने वाली विशेष आत्मायें हो। तो प्यार करने वाले नहीं लेकिन प्यार में सदा समाये हुए लवलीन आत्माएं बनो। समाये हुए समान हैं - ऐसे अनुभव करते हो ना!नये-नये आये हैं तो नये आगे जाने के लिए सिर्फ एक ही बात का ध्यान रखो। सदा प्रभु प्यार के प्यासे नहीं लेकिन प्रभु प्यार के ही पात्र बनो। पात्र बनना ही सुपात्र बनना है। सहज है ना। तो ऐसे आगे बढ़ो। अच्छा!ऐसे पात्र सो सुपात्र बच्चों को, प्रभु प्रेम की अधिकारी आत्माओं को, प्रभु प्यार द्वारा सर्वश्रेष्ठ भाग्य प्राप्त करने वाली भाग्यवान आत्माओं को, सदा स्नेह के सागर में समाये हुए बाप समान बच्चों को, सर्व प्राप्तियों के भण्डार सम्पन्न आत्माओं को बापदादा का याद-प्यार और नमस्ते।अब समय प्रमाण सकाश देने की सेवा करो (अव्यक्त महावाक्य)समय प्रमाण अब चारों ओर सकाश देने का, वायब्रेशन देने का, मन्सा द्वारा वायुमण्डल बनाने का कार्य करना है। अब इसी सेवा की आवश्यकता है क्योंकि समय बहुत नाज़ुक आना है इसलिए अपनी उड़ती कला द्वारा फरिश्ता बन चारों ओर चक्कर लगाओ और जिसको शान्ति चाहिए, खुशी चाहिए, सन्तुष्टता चाहिए, फरिश्ते रूप में उन्हें अनुभूति कराओ। वह अनुभव करें कि इन फरिश्तों द्वारा शान्ति, शक्ति, खुशी मिल गई। अन्त:वाहक अर्थात् अन्तिम स्थिति, पावरफुल स्थिति ही आपका अन्तिम वाहन है। अपना यह रूप सामने इमर्ज कर फरिश्ते रूप में चक्कर लगाओ, सकाश दो, तब गीत गायेंगे कि शक्तियां आ गई.... फिर शक्तियों द्वारा सर्व-शक्तिवान स्वत: ही सिद्ध हो जायेगा।जैसे साकार रूप को देखा, कोई भी ऐसी लहर का समय जब आता था तो दिन-रात सकाश देने, निर्बल आत्माओं में बल भरने का विशेष अटेन्शन रहता था, रात-रात को भी समय निकाल आत्माओं में सकाश भरने की सर्विस चलती थी। तो अभी आप सबको लाइट माइट हाउस बनकर यह सकाश देने की सर्विस खास करनी है जो चारों ओर लाइट माइट का प्रभाव फैल जाए। इस देह की दुनिया में कुछ भी होता रहे, लेकिन आप फरिश्ते ऊपर से साक्षी हो सब पार्ट देखते सकाश देते रहो क्योंकि आप सब बेहद विश्व कल्याण के प्रति निमित्त हो, तो साक्षी हो सब खेल देखते सकाश अर्थात् सहयोग देने की सेवा करो। सीट से उतर कर सकाश नहीं देना। ऊंची स्टेज पर स्थित होकर देना तो किसी भी प्रकार के वातावरण का सेक नहीं आयेगा।जैसे बाप अव्यक्त वतन, एक स्थान पर बैठे चारों ओर के विश्व के बच्चों की पालना कर रहे हैं, ऐसे आप बच्चे भी एक स्थान पर बैठे कर बाप समान बेहद की सेवा करो। फालो फादर करो। बेहद में सकाश दो। बेहद की सेवा में अपने को बिजी रखो तो बेहद का वैराग्य स्वत: ही आयेगा। यह सकाश देने की सेवा निरन्तर कर सकते हो, इसमें तबियत की बात, समय की बात.. सब सहज हो जाती है। दिन रात इस बेहद की सेवा में लग सकते हो। जब बेहद को सकाश देंगे तो नजदीक वाले भी ऑटोमेटिक सकाश लेते रहेंगे। इस बेहद की सकाश देने से वायुमण्डल ऑटोमेटिक बनेगा।आप ब्राह्मण आदि रत्न विशेष तना हो। तना से सबको सकाश पहुंचती है। तो कमजोरों को बल दो। अपने पुरुषार्थ का समय दूसरों को सहयोग देने में लगाओ। दूसरों को सहयोग देना अर्थात् अपना जमा करना। अभी ऐसी लहर फैलाओ - देना है, देना है, देना ही देना है। सैलवेशन लेना नहीं है, सैलवेशन देना है। देने में लेना समाया हुआ है। अगर अभी से स्व कल्याण का श्रेष्ठ प्लैन नहीं बनायेंगे तो विश्व सेवा में सकाश नहीं मिल सकेगी इसलिए अभी सकाश द्वारा सबकी बुद्धियों को परिवर्तन करने की सेवा करो। फिर देखो सफलता आपके सामने स्वयं झुकेगी। मन्सा-वाचा की शक्ति से विघ्नों का पर्दा हटा दो तो अन्दर कल्याण का दृश्य दिखाई देगा।ज्ञान के मनन के साथ शुभ भावना, शुभ कामना के संकल्प, सकाश देने का अभ्यास, यह मन के मौन का या ट्रैफिक कन्ट्रोल का बीच-बीच में दिन मुकरर करो। अगर किसको छुट्टी नहीं भी मिलती हो, सप्ताह में एक दिन तो छुट्टी मिलती है तो उसी प्रमाण अपने-अपने स्थान के प्रोग्राम फिक्स करो। लेकिन विशेष एकान्तवासी और खजानों के एकानामी का प्रोग्राम अवश्य बनाओ क्योंकि अभी चारों ओर मन का दु:ख और अशान्ति, मन की परेशानियां बहुत तीव्रगति से बढ़ रही हैं। बापदादा को विश्व की आत्माओं के ऊपर रहम आता है। तो जितना तीव्रगति से दु:ख ही लहर बढ़ रही है उतना ही आप सुख दाता के बच्चे अपने मन्सा शक्ति से, मन्सा सेवा व सकाश की सेवा से, वृत्ति से चारों ओर सुख की अंचली का अनुभव कराओ। हे देव आत्मायें, पूज्य आत्मायें अपने भक्तों को सकाश दो।साइन्स वाले भी सोचते हैं ऐसी इन्वेन्शन निकालें जो दु:ख समाप्त हो जाए, साधन सुख के साथ दु:ख भी देता है, सोचते जरूर हैं कि दु:ख न हो, सिर्फ सुख की प्राप्ति हो लेकिन स्वयं की आत्मा में अविनाशी सुख का अनुभव नहीं है तो दूसरों को कैसे दे सकते हैं। आप सबके पास तो सुख का, शान्ति का, नि:स्वार्थ सच्चे प्यार का स्टॉक जमा है, तो उसका दान दो। स्पेशल अटेन्शन रखो कि हमें चारों ओर पावरफुल याद के वायब्रेशन फैलाने हैं। जैसे ऊंची टावर होती है, वह सकाश देती है, उससे लाइट माइट फैलाते हैं, ऐसे ऊंची स्टेज पर रह रोज़ कम से कम 4 घण्टे ऐसे समझो हम ऊंचे ते ऊंचे स्थान पर बैठे विश्व को लाइट और माइट दे रहा हूँ। बापदादा बच्चों से चाहते हैं कि अभी फास्ट सेवा शुरू करें। जो हुआ वह बहुत अच्छा। अब समय प्रमाण औरों को ज्यादा वाणी का चांस दो। अभी औरों को माइक बनाओ, आप माइट बनकर सकाश दो। तो आपकी सकाश और उन्हों की वाणी, यह डबल काम करेगी।पार्टियों के साथ प्रश्न:- महा-तपस्या कौन सी है? जिस तपस्या का बल विश्व को परिवर्तन कर सकता है? उत्तर:- एक बाप दूसरा न कोई यह है महा-तपस्या। ऐसी स्थिति में स्थित रहने वाले महातपस्वी हुए। तपस्या का बल श्रेष्ठ बल गाया जाता है। जो इस तपस्या में रहते - एक बाप दूसरा न कोई, उनमें बहुत बल है। इस तपस्या का बल विश्व परिवर्तन कर लेता है। हठ योगी एक टांग पर खड़े होकर तपस्या करते हैं लेकिन आप बच्चे एक टांग पर नहीं, एक की स्मृति में रहते हो, बस एक ही एक। ऐसी तपस्या विश्व परिवर्तन कर देगी। तो ऐसे विश्व कल्याणकारी अर्थात् महान तपस्वी बनो। अच्छा। वरदान:- समर्थ संकल्पों द्वारा जमा का खाता बढ़ाने वाले होलीहंस भव l जैसे हंस कंकड़ और रत्न को अलग करते हैं, ऐसे आप होलीहंस अर्थात् समर्थ और व्यर्थ को परखने वाले। जैसे हंस कभी कंकड़ को चुग नहीं सकते, अलग करके रख देते, छोड़ देते, ग्रहण नहीं करते। ऐसे आप होलीहंस व्यर्थ को छोड़ समर्थ संकल्पों को धारण करते हो। व्यर्थ तो बहुत समय सुना, बोला किया लेकिन उसके परिणाम में सब कुछ गंवाया। अब गंवाने वाले नहीं, जमा का खाता बढ़ाने वाले हो। स्लोगन:- स्वयं को ईश्वरीय मार्यादाओं के कंगन में बांध लो तो सर्व बंधन समाप्त हो जायेंगे। #bkmurlitoday #Hindi #brahmakumaris
- 8 July 2018 BK murli today in English
Brahma Kumaris murli today in English - 08/07/18 Madhuban Avyakt BapDada Om Shanti 19/12/83 God’s love – selfless love. Today, the Father, the Ocean of Love, is seeing His loving children. All children are loving, but they are numberwise. There are those who love the Father. Next are those who fulfil the responsibility of love. Third are those who become embodiments of love and always remain merged in the Ocean of Love and they are called the children who are lost in love. There is a difference in being lovely and “loveleen” (lost in love). To belong to the Father means to be loving and to be lost in love. Throughout the whole cycle, you can never receive God’s love, the love of the Supreme, from anyone else. God’s love means selfless love. God’s love is the basis of this elevated Brahmin birth. God’s love is the visible fruit of your calling out to God for birth after birth. God’s love is the donation of a new life. If there isn’t God’s love, your life is dry, like dry sugar cane. God’s love is the means to bring you close to the Father. God’s love enables you to experience the constant company of BapDada, that is, it makes you feel that God is your Companion. God’s love frees you from labouring and easily and constantly enables you to experience being yogis with a yogyukt stage. God’s love easily enables you to cross the three ‘floors’ (three worlds).1. Forgetting the consciousness of the body. 2. Forgetting all relationships of the body. 3. The attraction to the body and all the attractive things of the physical world that bring temporary attainment easily finishes.You don’t need to renounce anything, for the fortune of the most elevated attainment automatically makes you renounce everything. So, did you children who have love for God renounce anything or did you claim your fortune? What did you renounce? Clothes that have many patches, the renunciation of a decayed, old body of the final birth – is that renunciation? In fact, you yourself feel compelled to make it function. If, instead of that, you receive an angelic body of light which has no illness, no trace of any old sanskars or nature, no relationships of the body, no mischief of the mind, no habit of the intellect stumbling - if, after receiving such an angelic body of light, you have to shed the old body, is that renunciation? What did you receive and what did you give? Is that renunciation or fortune? In the same way, the selfish relationships of the body - the perishable relatives who snatch the comfort of your happiness and peace, who are brothers one moment and become enemies the next due to selfishness, those who cause you sorrow and deceive you, who bind you with strings of attachment; if you renounce all such relationships and attain all relationships that give you happiness in the One, then what are you actually renouncing? You let go of all relationships with those who are always taking from you, because all souls constantly take; they don’t give you anything. Only the one Father gives you the love of the Bestower; He doesn’t have any desire to take. No matter how much of a righteous soul (dharmatma), a great soul (mahatma), a charitable soul or an incognito donor they may be, they still take; they are not bestowers. They at least desire to receive pure love. The Father is the full Ocean and this is why He is the Bestower. Only God’s love is the love of the Bestower. This is why you don’t give to Him, but you receive from Him. In the same way, using perishable material possessions for yourself means to use things filled with poison. What did you become by repeatedly using perishable material possessions that trap you in the consciousness of “mine”? You became caged birds, did you not?Those possessions are such that they made you into those who only own junk. Instead, you receive the most elevated possessions that make you into multimillionaires. So to receive multimillions and then to renounce things worth straws (worth nothing at all), is that renunciation? God’s love brings you fortune.Renunciation has already taken place automatically. Those who are such easy and constant renunciates are the ones with the most elevated fortune.Sometimes, some very loving children show their love in front of the Father and say: I have renounced so much! I have renounced so much, and yet why does this happen? BapDada smiles and asks the children: What did you renounce and what did you attain? Make a list. Which side of the scales is heavier? That of renouncing or that of attaining? If not today, then tomorrow, you will have to renounce some things even under compulsion. Therefore, if you become sensible beforehand and attain something before you renounce anything, then is that renunciation? When you speak of fortune, renunciation is worth shells and fortune is worth diamonds. You do believe this, do you not? Or do you feel that you have renounced a lot? Have you renounced a lot? Are you those who renounce something or those who receive something? What would happen if you ever had that thought even in your dreams? By saying, “I did this!” or “I renounced that!”, you become an instrument to erase the line of your fortune. So, never have such thoughts even in your dreams. God’s love automatically makes you constantly experience a feeling of surrender. The feeling of surrender makes you become equal to the Father. God’s love is the key to all of the Father’s treasures, because love makes you into a soul who has a right. Perishable love and love for the body make you lose the fortune of the kingdom. Many kings have lost the fortune of their kingdoms because of chasing after perishable love. They considered perishable love to be greater than the fortune of the kingdom. God’s love enables you to attain for all time the fortune of the kingdom you had lost. It makes you into someone who has a right to the double kingdom. You attain self-sovereignty and also the kingdom of the world. You are special souls who attain God’s love in this way. So, don’t be those who have love, but become souls who are always merged in love and lost in love. Those who are merged are equal. You do experience this, do you not?New ones have come; and so, for you new ones to go ahead, simply pay attention to one thing. Don’t just be those who are always thirsty for God’s love, but be those who are worthy of God’s love. To be worthy means to have all rights. This is easy, is it not? So move forward in this way. Achcha.To such children who are worthy and rightful, to the souls who have a right to God’s love, to the fortunate souls who through God’s love attain the most elevated fortune of the kingdom, to the children who are constantly merged in the Ocean of Love and are equal to the Father, to the souls who are full treasure-stores of all attainments, BapDada’s love, remembrance and namaste.Now, according to the time, start the service of giving a current of powerThe time is such that you now have to perform the task of giving a current of power and vibrations that create an atmosphere through your mind everywhere. There is now a need for this type of service because the times to come are to going be very delicate. This is why you must now become angels and tour around everywhere with your flying stage. Through your angelic form, enable others to experience whatever they want, whether it is peace, happiness or contentment. Let them experience having received peace, power and happiness through you angels. The internal stage, that is, your final stage, the powerful stage, is your last vehicle. Make this form of yours emerge in front of you and tour around in your angelic form giving a current of power. Only then will the song be sung that the Shaktis have come. Then the Almighty Authority will automatically be revealed through you Shaktis.You saw the corporeal form: whenever there was a time when there was such a wave, then day and night, he paid special attention to giving those weak souls a current and filling them with power. Even during the night, he would make special time and do the service of filling souls with a current of power. So now, you all especially have to become “light-and-might-houses” and do the service of giving a current of power so that the impact of light and might can spread everywhere. No matter what happens in this physical world, you angels remain up above and, as detached observers observe everyone’s part and continue to give a current of power. All of you are instruments for unlimited world benefit. Therefore, become detached observers and whilst seeing the whole game, do the service of giving a current of power and your co-operation. You don’t have to get off your seat to give a current of power. Give whilst remaining stable in an elevated stage so that you are not affected by any type of atmosphere.Just as the Father sits in one place in the subtle region and sustains the children of the whole world, so too, you children should also sit in one place and do unlimited service like the Father. Follow the Father. Give a current of power to the unlimited. Keep yourself busy in doing unlimited service and there will automatically be unlimited disinterest. You can constantly do the service of giving a current of power. All problems with your health and time, etc are easily solved by this. You can engage yourself in this unlimited service day and night. When you give a current of power to the unlimited, those who are close to you will also automatically take that power. By your giving an unlimited current of power, an atmosphere will automatically be created.You Brahmins are the special trunk, the original jewels. Everyone receives a current of power (sakaash) through the trunk. So give power to those who are weak. Use your time in making effort to give others co-operation. To give others your co-operation means to accumulate for yourself. Now spread such a wave: I have to give. I have to give. I only have to give. I mustn’t seek salvation (favours), but give salvation. Receiving is merged in giving. If you don’t make an elevated plan for the benefit of the self now, then world service will not receive that current of power. Therefore, now give a current of power to do the service of transforming intellects. Then you will see how success automatically bows down in front of you. Remove the curtain of obstacles with the power of your thoughts and words and you will be able to see the scene of benefit behind the curtain.Along with churning knowledge, also appoint a day for having thoughts of good wishes and pure feelings, for practising giving a current of power, for having silence of the mind and traffic control every now and then. Even if you can’t take a day off, you do have one day off in the week and so fix a programme for this accordingly at your own places. Especially make a programme to be in solitude and to be economical with your treasures. Everywhere, sorrow and peacelessness of the mind and distress of the mind are increasing very quickly. BapDada feels mercy for the souls of the world. Just as waves of sorrow are increasing at a fast speed, so, you children of the Bestower of Happiness must give all souls everywhere the experience of a drop of happiness through your attitude with the power of your minds, by serving through your minds and giving a current of power. O deity souls, o worthy-of-worship souls, give a current of power to your devotees!Scientists think about creating inventions through which all sorrow can end. However, the facilities they invent cause sorrow as well as giving happiness. They definitely think that there should not be any sorrow; but just the attainment of happiness. However, they themselves don’t experience imperishable happiness and so how could they give it to others? All of you have accumulated a stock of happiness, peace and altruistic, true love and so you have to donate it to them. Pay special attention to spreading powerful vibrations of remembrance everywhere. A high tower can give current everywhere; it spreads light and might. Similarly, stay in a high stage every day for a minimum of four hours and think: I am sitting in a high place and giving light and might to the world. BapDada now wants the children to start fast service. Whatever has happened has been very good. Now, according to the time, give others more chances to serve through words. Now make others the “mikes” and you become the might and give a current of power to everyone. Your current of power and their words will do double the work. Question: What is the greatest tapasya, the power of which can transform the world? Answer: To belong to the one Father and none other is the greatest tapasya. Those who remain stable in such a stage are great tapaswis. The power of tapasya is remembered as the greatest power. Those who maintain the tapasya of belonging to the one Father and none other have a lot of power. The power of this tapasya transforms the world. Hatha yogis do tapasya while standing on one leg. However, you children don’t stand on one leg, but you maintain the awareness of One. You belong to only the One. Such tapasya will transform the world. Therefore, become such world benefactors, that is, become great tapaswis. Blessing: May you be a holy swan who increases your account of accumulation with powerful thoughts. Just as a swan separates stones from jewels, in the same way you are holy swans who are those able to discern between what is waste and what is powerful. A swan never picks up stones but just separates them and puts them to one side, never taking them. In the same way, you holy swans put waste aside and imbibe powerful thoughts. You heard, spoke and performed waste for a long time and you simply lost everything as a result. However, now, instead of being those who experience loss, become those who increase their accounts of accumulation. Slogan: If you tie the bracelet of the Godly code of conduct on yourself, all your bondage will finish. #english #Murli #brahmakumari #bkmurlitoday
Please contribute/donate to keep this website and its domains running..
We need your finger
Get Help through QandA on our Forum
