top of page

Search this Website

Search this Site for pages, blog posts, forum posts (Q&A), articles, videos, images, messages & BK centres.

1203 results found

  • BK murli today in Hindi 3 Aug 2018 - Aaj ki Murli

    Brahma kumaris murli today in Hindi - Aaj ki Murli -Bapdada -madhuban -03-08-2018 प्रात:मुरली ओम् शान्ति "बापदादा" मधुबन "मीठे बच्चे - दूरादेशी और विशालबुद्धि बनो, शिवबाबा के कार्य में कभी डिस्टर्ब नहीं करना, डिस्टर्ब करने वालों को ऊंच पद नहीं मिल सकता" प्रश्नः- इस दुनिया में मनुष्यों को कौन से ख्यालात रहते हैं जो सतयुगी देवताओं को कभी नहीं आयेंगे? उत्तर:- यहाँ मनुष्य समझते हैं कि हम कमायेंगे तो हमारे पुत्र और पोत्रे खायेंगे लेकिन यह ख्यालात देवताओं में नहीं होंगे क्योंकि उनके पुत्र और पोत्रे सब यहाँ से ही वर्सा लेकर जाते हैं। वह समझते हैं हमारी अविनाशी राजाई है। यहाँ ही हरेक अपना-अपना पुरुषार्थ कर रहे हैं। गीत:- माता ओ माता..... ओम् शान्ति।बच्चों ने माताओं की महिमा सुनी। बच्चे जान चुके हैं किस-किस माता की महिमा होती है। माताओं की इतनी महिमा करते हैं, तो जरूर होकर गयी हैं। अभी तो वह है नहीं। जो जगत अम्बा होकर गई है उनकी भक्ति मार्ग में महिमा होती है। अब वह क्या करके गयी - यह तुम भी नहीं जानते थे। जगत अम्बा के मन्दिर में जाते हैं, जाकर उनसे कुछ न कुछ मांगते हैं। कोई को बच्चे की आश होगी, कोई आशीर्वाद मांगेंगे। अब जड़ चित्र तो कुछ कर नहीं सकते, न वह समझते हैं परन्तु यह है भक्ति। तुम जानते हो वह पास्ट हो गये हैं। जगत अम्बा की महिमा है। एक तो नहीं है, तुम सब ब्राह्मण कुल की पालना करते हो, फिर दैवी कुल की पालना करेंगे। तुम इस समय जैसे कि सारे जगत की पालना करते हो परन्तु कोई जानते नहीं। चण्डिका देवी का भी मेला लगता है। चण्डिका नाम देखो कितना छी-छी है! बाबा कहते हैं जो आश्चर्यवत् भागन्ती हो फ़ारकती देते हैं वह जाकर चण्डाल का जन्म पाते हैं। घर में चंचलता करते हैं तो उनको कहा जाता है ना - तुम तो चण्डी हो, चण्डाल हो। बरोबर तुम देखते हो शिवबाबा का बनकर फिर भी बहुत चंचलता करते हैं, चंचलता अर्थात् अवज्ञा करते हैं, शिवबाबा की सर्विस में डिस्टर्ब करते हैं तो अन्त में चले ही जाते हैं। कोई भी ब्रह्माकुमारी सेन्टर में होगी, कुछ चंचलता करेगी, किसको समझा नहीं सकेगी वा क्रोध करती होगी तो सब कहेंगे इनमें तो बहुत क्रोध है! अब चण्डिका एक तो नहीं, बहुत होती हैं। देवियों की महिमा भी है और फिर ऐसे जो चण्डिका आदि बनते हैं उनका भी गायन है। फिर भी ईश्वर के बने हैं। भल कोई चले जाते हैं फिर भी स्वर्ग में तो आयेंगे ना। मालिक तो बनेंगे ना। भल मालिक तो राजा-रानी ही बनते हैं लेकिन प्रजा भी कहेगी हम मालिक हैं। कांग्रेसी लोग कहते हैं ना हमारा भारत महान् है। आजकल तो गीत में भी गाते रहते हैं - भारत बहुत अच्छा था। आज तो खून की नदियां बह रही हैं।अभी तुम बेहद के बाप के बच्चे बने हो। गोपी वल्लभ की गोप-गोपियां गाई हुई हैं। वल्लभ बाप को कहा जाता है। गाया भी जाता है एक गोपी वल्लभ की अनेक गोप-गोपियां। सतयुग में तो गोपिकाओं आदि की बात ही नहीं है। अभी तुम बच्चे विशाल दूरांदेशी बुद्धि बने हो। बुद्धि का ताला खुल गया है। इस जन्म की जीवन कहानी को तुम अच्छी रीति जानते हो। हर एक को नशा तो रहता है ना। अभी बिड़ला है, उनको अपने धन का नशा होगा। समझेंगे - मैं सबसे साहूकार हूँ। परन्तु तुम जानते हो - जो आज साहूकार हैं वह फिर गरीब बन जायेंगे। तुम्हारी और अन्य मनुष्यों की बुद्धि में रात-दिन का फ़र्क है। कोई को क्या नशा, कोई को क्या नशा रहता है - मैं फलाना हूँ, ऐसे हूँ. . . . .। इनको (ब्रह्मा को) भी नशा था ना - मैं बड़ा जौहरी हूँ। अभी समझते हैं वह सभी नशे कौड़ी मिसल हैं। तुम बच्चों को कितना नशा चढ़ा हुआ है! वह समझते हैं हम कमायेंगे फिर हमारे पुत्र-पोत्रे खायेंगे। यहाँ तो वह बात नहीं है। तुम जानते हो हम बेहद के बाप को जानकर उनसे वर्सा पा रहे हैं। जिसकी प्रालब्ध हम ही खुद जन्म बाई जन्म पद पायेंगे। पुत्र-पोत्रे आदि सब यहाँ पुरुषार्थ कर रहे हैं। ‘हमारे पौत्रे खायेंगे' - यह ख्यालात वहाँ नहीं रहती। समझते हैं अविनाशी राजाई है। यहाँ तो राजे लोग समझते हैं - पुत्र-पोत्रे खायेंगे। तुम अभी बाप से इतना वर्सा लेते हो, ऐसे कर्म करते हो जो 21 जन्म उसका फल मिलता रहता है, पुत्र-पौत्रों का ख्याल नहीं रहता। वे भी सब यहाँ ही वर्सा पाते हैं। तुमको कितना ज्ञान है, मनुष्य तो कुछ भी नहीं जानते। गॉड फादर, जिनको इतना याद करते हैं, जरूर उनसे इतना भारी सुख मिलता होगा। गाते हैं ना - हे परमपिता परमात्मा रहम करो। उनको परम आत्मा कहा जाता है, वह सुप्रीम है। जन्म-मरण रहित है इसलिए उनको परम आत्मा अर्थात् परमात्मा कहते हैं। सभी आत्माओं का रूप एक जैसा है। जैसा-जैसा पुरुषार्थ करते हैं वैसा पद पाते हैं। इनकी आत्मा अच्छा पढ़ती है तो नारायण बनती है। कोई फिर फेल होंगे तो राम बनेंगे। आत्मा ही बनती है ना। तुम्हारी आत्मा समझती है मैं परमपिता परमात्मा से राजयोग सीख रही हूँ। आत्मा फिर आकर नया चोला पहन पार्ट बजायेगी, नर से नारायण बनेगी। यह तुम बच्चों की बुद्धि में है नम्बरवार पुरुषार्थ अनुसार। फिर यह ज्ञान प्राय: लोप हो जायेगा। वहाँ कोई पतित होगा नहीं। ज्ञान किसको देंगे? पतित-पावन को यहाँ याद करते हैं। अच्छा समझो गंगा पतित-पावनी है तो भी वह राजयोग तो नहीं सिखला सकती है, बाप तो राजयोग सिखलाते हैं ना। यह सारा ड्रामा का राज़ आदि से अन्त तक तुम बच्चों की बुद्धि में है।तुम सब पढ़ते तो एक ही क्लास में हो, लेकिन नम्बरवार हो। शुरू-शुरू में 300 की भट्ठी थी। गऊशाला में हजारों की अन्दाज़ में गऊयें हों तो कोई सम्भाल भी न सके। भट्ठी भी थोड़ों की बननी थी। उनमें से भी कई तो चल रहे हैं, कई टूट पड़े। कई बच्चे समझते हैं हम पहले से होते तो अच्छा था परन्तु ऐसे भी नहीं है। पुराने-पुराने कितने भागन्ती हो गये! 25-30 वर्ष वाले भी इतना नहीं याद रखते कि वह बेहद का बाप है, जिससे वर्सा पाते हैं। बाबा स्वर्ग का मालिक बनाते हैं, सेकेण्ड की बात है। बाप कहते हैं तुम मेरा बनने से स्वर्ग के मालिक बनेंगे। जीवनमुक्ति तो राजा-रानी भी पाते हैं, प्रजा भी पाती है। गाया हुआ है सेकेण्ड में जीवनमुक्ति। बच्चे जो पूरा पढ़ते नहीं हैं वह क्या करते होंगे? चंचलता। कोई-कोई बच्चे तो बड़े आज्ञाकारी होते हैं। बाप से भी अच्छा मर्तबा पा लेते हैं। बाप 100-200 कमाने वाला होगा, बच्चा लखपति बन जाता है। तो अलौकिक सम्बन्ध में भी ऐसे होता है - 7 रोज वाला बच्चा 25 वर्ष वाले से तीखा चला जाता है। नम्बरवार तो होते ही हैं।तुम वास्तव में सब सजनियां हो, एक साजन को याद करते हो। तुम जानते हो बाप आकर हमको सुख-धाम का वर्सा देते हैं। लौकिक पति है फिर भी याद उनको करते हैं जो पतियों का पति है। पारलौकिक साज़न अमृत पिलाते हैं इसलिए उनको याद किया जाता है, फिर तुम स्वर्ग के मालिक बन जाते हो, फिर वहाँ कोई को याद नहीं करते। अभी के पुरुषार्थ से तुम 21 जन्म प्रालब्ध पाते हो। तुम्हारी बुद्धि कितनी खुली है! वह भी नम्बरवार, तो बादशाही भी नम्बरवार लेते हो। तुमको सब समझा दिया है। यहाँ अच्छी रीति पढ़ाई पढ़ने से तुम पद भी इतना ऊंच पायेंगे। नहीं तो अनपढ़े, पढ़े के आगे भरी ढोयेंगे। इसमें पुरुषार्थ बहुत अच्छी रीति करना है। अभी टाइम अच्छा है पुरुषार्थ के लिए। तुम जानते हो - जहाँ जीना है वहाँ ज्ञानामृत पीना है अथवा पढ़ते रहना है। सैपलिंग लगाते रहते हैं। कोई झट समझ जाते हैं तो समझा जाता है इनका पद तो अच्छा देखने में आता है, अच्छा नजदीक का फूल है, तन-मन-धन अर्पण कर बैठा है, सर्विस में अच्छा लग गया है। समझता है अपना समय जितना सर्विस में देंगे, उतना फायदा है। जैसे बाबा हम ज्ञान नेत्रहीन अंधों की लाठी बना है ऐसे हमें भी बनना है। तुम एक-दो की लाठी बनते जाते हो। अंधा बनाया है रावण ने। यह तुमको समझाया जाता है कि इस समय सारी दुनिया लंका है, सब शोक वाटिका में हैं। नाम रखा है अशोका होटल, वहाँ खूब मजे उड़ाते हैं।अभी तुम जानते हो बाबा आया हुआ है। महाभारत लड़ाई सामने खड़ी है। यह तो लगनी है जबकि घर के गेट्स खुलने हैं। द्वापर की तो बात ही नहीं। अभी तो घोर अन्धियारा है ना। ब्राह्मणों की रात अब पूरी हुई है, बाबा आया हुआ है। यह बातें तुम बच्चे ही जानते हो। स्कूल में पढ़ते हैं, कोई तो बहुत अच्छे मार्क्स लेते हैं, कोई फेल हो जाते हैं। फेल की निशानी है चन्द्रवंशी में चले जायेंगे। राम को क्षत्रिय की निशानी दी है। अर्थ नहीं समझते। लव-कुश की क्या-क्या बातें बैठ सुनाते हैं। कितने झूठे दोष बैठ लगाते हैं। गाते हैं - राम राजा, राम प्रजा, धर्म का उपकार है। फिर यह सब बातें कहाँ से आई? यह सब बातें समझने की हैं। तुम जानते हो यह नॉलेज नम्बरवार हमारी बुद्धि में है। स्टूडेन्ट को बहुत तीखा पुरुषार्थ करना चाहिए। हम गॉड फादरली स्टूडेन्ट हैं। टीचर को कौन नहीं याद करेंगे! हम हैं पतित-पावन गॉड फादरली स्टूडेन्ट। इसमें बाप, टीचर, सतगुरू तीनों ही आ जाते हैं। तुम सब सीतायें हो ना। रावण की शोक वाटिका में पड़े हो। इनकारपोरियल गॉड फादर इज़ ज्ञान सागर नॉलेजफुल। कृष्ण को अथवा लक्ष्मी-नारायण को ऐसे नहीं कहेंगे। उनकी महिमा ही न्यारी है। गीत में भी गाते हैं - उनकी महिमा अपरमअपार है, जो ऐसा बनाते हैं। तुम कहते हो - बाबा, हम आपसे पूरा वर्सा लेंगे। आप कितने मीठे हो, कितने प्यारे हो! लक्ष्मी-नारायण कितने मीठे, कितने प्यारे हैं! लक्ष्मी-नारायण के चित्र देखो, हमेशा मुस्कराहट वाले दिखाते हैं। तुम जानते हो देवतायें इस भारत में ही थे। अभी कहाँ है? तुम सबको बतला सकते हो कि यह उनका अन्तिम जन्म है। फिर से कृष्ण बनना है। अभी कृष्णपुरी स्थापन हो रही है। कृष्ण भी राजयोग सीख रहे हैं। तुम भी कृष्णपुरी में जाना चाहो तो राजयोग सीखो। लक्ष्मी-नारायण कहने से मनुष्य मूंझ जाते हैं। कृष्ण को झूले में झुलाते हैं। पूजा लक्ष्मी-नारायण की करते हैं। उन्हों का बाल चरित्र कुछ भी है नहीं। राधे-कृष्ण फिर कहाँ गये, क्या हुआ - कुछ भी पता नहीं है। राधे-कृष्ण कोई आपस में भाई-बहन नहीं थे। अभी राधे-कृष्ण का राज्य तो है नहीं। द्वापर में भी उन्हों की राजधानी का कुछ पता थोड़ेही है। तो यह सब बातें समझने के लिए बहुत अच्छी बुद्धि चाहिए। लिटरेचर बनाने में भी मेहनत लगती है। विष्णु के अलंकार दिखाते हैं परन्तु वास्तव में विष्णु के यह अलंकार होते नहीं। विष्णु वा लक्ष्मी-नारायण को शंख थोड़ेही है। तो हम क्या लिखें? मनुष्य तो कुछ भी समझ न सकें। शंख तो है तुम्हारे पास। तो अलंकार जरूर ब्राह्मणों को देना पड़े। कहेंगे यह ब्राह्मण फिर कहाँ से आये? समझ नहीं सकेंगे। तुम समझा सकते हो - हम ब्राह्मण स्वदर्शन चक्रधारी हैं। यह सब बातें समझाने में बड़ी ही विशाल बुद्धि चाहिए। प्रजा में जाने वाले मोटी बुद्धि समझ न सकें। समझाने में बड़ी ही डिफीकल्टी लगती है। बाबा लिखते भी हैं सिकीलधे स्वदर्शन चक्रधारी ब्रह्मा मुख वंशावली। परन्तु तुम्हारे पास अलंकार कहाँ हैं। चित्रों में देवियों को तीसरा नेत्र दिया है, लेकिन उनको तो तीसरा नेत्र है नहीं। तुम्हारी अब तीसरी आंख खुली है। तुम शक्तियों की महिमा है। जगत अम्बा है तो बच्चे भी साथ में होंगे। मैजारिटी माताओं की है। माताओं को ही ऊंच उठाते हैं। अच्छा!मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉर्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते। धारणा के लिए मुख्य सार:- 1) अपना समय सर्विस में सफल करना है। तन-मन-धन सब अर्पण कर जब तक जीना है पढ़ाई पढ़ते रहना है। 2) आपस में एक-दो की ज्ञान से पालना करनी है। ऐसा कोई कार्य नहीं करना है जिससे बाप की अवज्ञा हो। वरदान:- विशेषता के बीज द्वारा सन्तुष्टता रूपी फल प्राप्त करने वाली विशेष आत्मा भव l इस विशेष युग में विशेषता के बीज का सबसे श्रेष्ठ फल है "सन्तुष्टता"। सन्तुष्ट रहना और सर्व को सन्तुष्ट करना - यही विशेष आत्मा की निशानी है इसलिए विशेषताओं के बीज अथवा वरदान को सर्व शक्तियों के जल से सींचो तो बीज फलदायक हो जायेगा। नहीं तो विस्तार हुआ वृक्ष भी समय प्रति समय आये हुए तूफान में हिलते-हिलते टूट जाता है अर्थात् आगे बढ़ने का उमंग, उत्साह, खुशी वा रूहानी नशा नहीं रहता। तो विधिपूर्वक शक्तिशाली बीज को फलदायक बनाओ। स्लोगन:- अनुभूतियों का प्रसाद बांटकर असमर्थ को समर्थ बना देना - यही सबसे बड़ा पुण्य है। #bkmurlitoday #brahmakumaris #Hindi

  • 3 Aug 2018 BK murli today in English

    Brahma kumaris murli today in English - 03/08/18 Morning Murli Om Shanti BapDada Madhuban Sweet children, become those who have a far-sighted and broad, unlimited intellects. Don't cause any disturbance in Shiv Baba's task. Those who cause a disturbance cannot receive a high status. Question: What thoughts do people who live in this world have which golden-aged deities would never have? Answer: Here, people think that their sons and grandsons will eat from whatever they earn. The deities would never have such thoughts because their sons and grandsons take their inheritance with them from here. They believe that their kingdom is imperishable. Each one is making his own individual effort here. Song: Mother, o mother, you are the fortune of tomorrow. Om ShantiYou children heard praise of the mothers. You children know which mothers are praised. Surely, it is the mothers who have been here and gone that are praised so much. They are not here now. On the path of devotion, there is praise of the one who was Jagadamba. You too didn’t know what she did before she went. They go to the Jagadamba Temple and ask for something or other. Some would want a child and others would ask for blessings. Non-living images cannot do or understand anything, but that is devotion! You know that they existed in the past. There is praise of Jagadamba. She isn't the only one. All of you sustain the Brahmin clan and you will then sustain the divine clan. At this time, it is as though you are sustaining the whole world, but no one knows this. There is also a gathering for goddess Chandika, but the name Chandika is not so good. Baba says: Those who were amazed and who then ran away and divorced the Father will then go and take birth as cremators. If children cause mischief at home or are disobedient, they are called cremators. You can really see that some belong to Shiv Baba and yet they cause so much mischief. To make mischief means to be disobedient. Those who cause a disturbance in Shiv Baba's service would eventually leave. A Brahma Kumari at a centre making mischief won't be able to explain to anyone. If she gets angry, everyone would say: She has a lot of anger. Chandika would not be just one; there are many of them. There is praise of the goddesses and there are also memorials of those who become like Chandika. They still belonged to God. Although some leave, they still go to heaven. They would still become the masters. Although only the kings and queens become the masters, the subjects would also say: We are the masters. The Congress Party say: Our Bharat is great. Nowadays, they even sing songs: Bharat was very good. Today, there are rivers of blood flowing. You have now become children of the unlimited Father. The gopes and gopis of Gopi Vallabh have been remembered. Vallabh is the Father. It is remembered that the one Gopi Vallabh has many gopes and gopies. In the golden age, there is no question of gopikas etc. You children now have far-sighted and broad, unlimited intellects. The locks on your intellects have opened. You know very well the life story of this birth. Everyone has that intoxication. There is Birla who would have intoxication of his wealth. He would think that he is the wealthiest of all. However, you know that those who are wealthy today will then become poor. There is the difference of day and night between your intellects and those of people outside. Some have intoxication of one thing and others have intoxication of another thing: I am so-and-so, I am like this. This one (Brahma) also had the intoxication of being a big jewel-merchant. You now understand that all of those types of intoxication are worth shells. The intoxication of you children is so high. Those people think that they will earn something and that their sons and grandsons will eat from that. It is not like that here. You know that by knowing the unlimited Father, we are claiming our inheritance from Him, and that we ourselves will receive the reward of that status for birth after birth. All the sons and grandsons are making effort here. There, they don't think: Our grandsons will eat from this. They understand that that is the imperishable kingdom. Here, royal people think that their sons and grandsons will eat from their earnings. You are now claiming so much inheritance from the Father and performing such actions that you continue to receive the fruit of that for 21 births. You are not concerned about your sons and grandsons. All of them also claim their inheritance here. You have so much knowledge. People don't know anything. People would definitely receive so much happiness from God, the Father, whom everyone remembers so much. It is sung: O Supreme Father, Supreme Soul, have mercy! He is called the Supreme Soul. He is the Supreme. He is beyond birth and death and this is why He is called the Supreme Soul, that is, God. The form of all souls is the same. Whatever effort each of you makes, so accordingly is the status you claim. This one's soul studies well and thus becomes Narayan. Someone who fails will become Rama. It is the soul that becomes that. You souls understand that you are studying Raja Yoga with the Supreme Father, the Supreme Soul. The soul then comes and wears a new costume and plays his part. He will change from an ordinary man into Narayan. This is in the intellects of you children, numberwise, according to the effort you make. This knowledge will then disappear. There won't be anyone impure there. Whom would you give knowledge to? The Purifier is remembered here. OK, just think that the Ganges is the Purifier. However, the Ganges would not be able to teach you Raja Yoga. The Father teaches you Raja Yoga. All the secrets of the drama, from the beginning to the end, are in the intellects of you children. All of you are studying in the one class, but you are numberwise. At the beginning, there was a bhatthi of 300. If there were thousands of cows in a cowshed to be looked after, no one would be able to look after all of them. A bhatthi of only a few had to be created. Of those, too, some are still continuing to move along and some have broken away. Some children think that it would have been better if they had been here from the beginning, but that is not so; so many of the old ones run away. Even those who have been here for 25 to 30 years don't even remember that He is the unlimited Father from whom they receive the inheritance. Baba makes you into the masters of heaven; it is a matter of a second. The Father says: By belonging to Me, you will become the masters of heaven. Kings and queens and also the subjects receive liberation-in-life. ‘Liberation-in-life in a second’ has been remembered. What would the children who do not study fully be doing? Making mischief. Some children are very obedient; they claim an even better status than their father. Their father would be earning a 100 or 200 and the child would become a millionaire. So, it is the same with spiritual relations. A child who is seven days old would quickly go ahead of someone who has been here for 25 years. It is numberwise. In fact, all of you are brides and you remember the one Bridegroom. You know that the Father comes and gives us the inheritance of the land of happiness. Women all have their physical husbands, and yet everyone remembers the Husband of all husbands. The Bridegroom from beyond gives you nectar to drink and this is why He is remembered. Then you become the masters of heaven. You don't remember anyone there. Through your efforts of the present time, you claim a reward for 21 births. Your intellects have opened up so much. That is numberwise and so the sovereignty you claim is also numberwise. Everything has been explained to you. By studying well here, you will also claim a high status. Otherwise, uneducated ones will have to bow down in front of educated ones. You have to make very good effort in this. The time now is very good for making effort. You know that you have to drink the nectar of knowledge while you are alive, that is, you have to continue to study. Saplings continue to be planted. For those who understand quickly, it is obvious that they will receive a good status. He is a flower who is very close and has surrendered himself in body, mind and wealth and has become engaged in service very well. He understands that however much time he gives for service, it is beneficial. Just as Baba became the Stick for all of us who were blind, without the eye of knowledge, so we also have to become the same. You continue to become the sticks for one another. It was Ravan who made you blind. It is explained to you that, at this time, the whole world is Lanka; all are in the cottage of sorrow. They have the name ‘Ashoka (without sorrow) Hotel’, and they have great pleasure there. You know that Baba has now come. The Mahabharat War is just ahead. It has to take place because the gates to the home have to open. There is no question of this happening in the copper age. There is extreme darkness now. The night of Brahmins has now come to an end and Baba has come. Only you children know these things. When studying at school, some claim very good marks whereas others fail. The sign of failing is to become part of the moon dynasty. Rama has been given the symbol of a warrior. They don't understand the meaning of that. They sit and relate so many stories about Luv and Kush (children of Rama). They make so many false allegations. It is sung: The King is Rama and the people are those who belong to Rama; there is mercy because of righteousness. So, where did all those things come from? All of these things have to be understood. You know that this knowledge is in your intellects, numberwise. Students have to make very good, intense effort. We are Godfatherly students. Who would not remember their teacher? We are the students of God, the Father, the Purifier. The Father, Teacher and Satguru are all included in this. All of you are Sitas. You are sitting in Ravan’s cottage of sorrow. Incorporeal God, the Father, is the Ocean of Knowledge, knowledge-full. You would not say this of Krishna or Lakshmi and Narayan. Their praise is completely different. In the song, it is sung: The praise is limitless of the One who makes us like that. You say: Baba, I will claim the full inheritance from You. You are so sweet! You are so lovely! Lakshmi and Narayan are so sweet and lovely. Look at the picture of Lakshmi and Narayan. They are always shown smiling. You know that deities used to stay in this Bharat. Where are they now? You can tell everyone: This is your final birth and you have to become like Krishna once again. The land of Krishna is now being established. The Krishna soul is also studying Raja Yoga. If you want to go to the land of Krishna, then study Raja Yoga. When you speak of Lakshmi and Narayan, they become confused. Krishna is rocked in a cradle and they worship Lakshmi and Narayan. They are not shown in any childhood activities. Where did Radhe and Krishna go and what happened to them? They don’t know anything. Radhe and Krishna were not brother and sister. Now, there is no kingdom of Radhe and Krishna. No one in the copper age knows about their kingdom. A very good intellect is needed to understand all of these things. It takes effort to write literature. They portray the ornaments on Vishnu but, in fact, Vishnu doesn't have those ornaments. Neither Vishnu nor Lakshmi and Narayan have the conch shell. So, what should we write? People cannot understand anything. You have the conch shell, so the ornaments surely have to be given to Brahmins. They would say: Where did these Brahmins come from? They wouldn’t be able to understand anything. You can explain that we Brahmins are the spinners of the discus of self-realisation. A very broad and unlimited intellect is needed to explain all of these things. Those who have gross intellects and are to become subjects won't be able to understand anything. They find it very difficult to explain. Baba writes: Sweetest, beloved, long-lost and now-found spinners of the discus of self-realisation, mouth-born creation of Brahma. However, you don't have those ornaments. In the pictures, they have shown the goddesses with a third eye, but they don't have a third eye. Your third eyes have now opened. There is praise of you Shaktis. Since there is Jagadamba, the children would also be with her. Mothers are in the majority. The mothers are raised up high. Achcha.To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children. Essence for Dharna: 1. Use your time in a worthwhile way for service. Surrender your body, mind and wealth and continue to study for as long as you live. 2. Sustain one another with knowledge. Don't perform any task through which you would disobey the Father. Blessing: May you be a special soul who receives the fruit of the seed of your speciality in the form of contentment. In this special age, the most elevated fruit of the seed of speciality is contentment. To remain content and to make everyone content is the sign of a special soul. Therefore, water the seed of your speciality, your blessing, with the water of all powers and the seed will be fruitful. Otherwise, even a fully grown tree will shake from time to time and fall in storms that come. This means that there would not be the zeal, enthusiasm, happiness or spiritual intoxication to move forward. So, using the right method, make the powerful seed fruitful. Slogan: To share the holy food (prasad) of experiences and make weak ones powerful is a very great act of charity. #Murli #brahmakumari #english #bkmurlitoday

  • BK murli today in Hindi 2 Aug 2018 - Aaj ki Murli

    Brahma kumaris murli today in Hindi - BapDada- madhuban 02-08-2018 प्रात:मुरलीओम् शान्ति"बापदादा"' मधुबन" मीठे बच्चे - बाप का बिन्दी स्वरूप है, उसे यथार्थ पहचानकर याद करो यही समझदारी है" प्रश्न: बेहद की दृष्टि से स्वप्न का अर्थ क्या है? इस संसार को स्वप्नवत संसार क्यों कहा गया है? उत्तर: स्वप्न अर्थात् जो बात बीत गई। तुम अभी जानते हो यह सारा संसार अभी स्वप्नवत् है अर्थात् सतयुग से लेकर कलियुग अन्त तक सब कुछ बीत चुका है तुम्हें अभी सेकेण्ड में इस स्वप्न-वत् संसार की स्मृति आ गई। तुम सृष्टि के आदि, मध्य, अन्त, मूलवतन, सूक्ष्मवतन, स्थूल-वतन को जानकर मास्टर भगवान् बन गये हो। गीत:- कौन आया मेरे मन के द्वारे..... ओम् शान्ति।शिवबाबा अपने मीठे-मीठे बच्चों, सिकीलधे सालिग्रामों को बैठ समझाते हैं। सालिग्राम ही शिवबाबा के बच्चे ठहरे ना। बच्चे जानते हैं कि हमको वह पढ़ाते हैं, जिनको रिंचक भी कोई जानते नहीं हैं। शिव के मन्दिर में जाते हैं परन्तु वहाँ तो इतना बड़ा शिवलिंग देखते हैं। यह थोड़ेही समझते हैं कि हमारा बाबा बिन्दी है। जो बच्चे शिवबाबा को इतना बड़ा समझ याद करते हैं वा करते होंगे - वह भी भोले हैं क्योंकि वह भी रांग है। बाप समझाते हैं कि मैं बिन्दी हूँ, अब बिन्दी को कोई क्या समझ सके। भल कोई कहते हैं अखण्ड ज्योति स्वरूप है, फलाना है परन्तु नहीं, वह है बिन्दी। उनको याद करना बड़ा मुश्किल है। घड़ी-घड़ी भूल जाते हैं। भक्ति मार्ग में आदत पड़ी हुई है शिवलिंग पर फूल चढ़ाने वा पूजा करने की तो वह याद रहता है। परन्तु यह घड़ी-घड़ी भूल जाते हैं कि हमारा बाबा बिन्दी रूप है। सारे ड्रामा में उनका जो पार्ट है वह बजाते हैं। बिन्दी की बैठ महिमा करेंगे क्या कि सुख का सागर है, शान्ति का सागर है....। कितना छोटा बिन्दी रूप है।बच्चे पूछते हैं किसको ध्यान में रखें? इन बातों को तो समझदार ही समझ सकें। नहीं तो वही शिव का लिंग याद आ जाता है। कृष्ण तो अच्छी रीति बुद्धि में बैठ सकता है। यह तो है बिन्दी। गीत में भी कहते हैं कि याद करो तो याद न आये फिर वह सूरत कैसी है? यह भी वन्डरफुल है, इतनी छोटी बिन्दी है! ज्ञान का डांस करते हैं। कहा जाता है - यह स्वप्नों का संसार है। बीती हुई बात को स्वप्न कहा जाता है। स्वप्नवत् संसार, जो बीत गया है वह तुम्हारी बुद्धि में आता है। सारा ब्रह्माण्ड मूलवतन, सूक्ष्मवतन, सतयुग, त्रेता, द्वापर - सारा स्वप्न हो गया। जो पास्ट हो जाता है वह स्वप्न हो गया। अब कलियुग का भी अन्त है। यह स्वप्नवत् संसार हुआ ना। वह हद के स्वप्न आते हैं। तुमको बेहद का बुद्धि में आता है। सूर्यवंशी-चन्द्रवंशी भी सब स्वप्न हो गया। इसको कहा जाता है स्वप्नों का संसार। इतना राज़ और कोई नहीं जानते सिवाए तुम बच्चों के। सतयुग में कितने अथाह सुख थे - वह सब पास्ट हो गये। अभी तुम बच्चों की बुद्धि में आदि, मध्य, अन्त का पूरा ज्ञान है। एक बाप की ही याद रहनी चाहिए। बाप जो समझाते हैं और कोई समझा न सके। तुम्हारी बुद्धि में स्वप्नों का संसार है। यह यह पास्ट हो गया - बुद्धि जानती है ना। तुमको ऊपर से लेकर सारी नॉलेज बुद्धि में हैं - आदि से अन्त तक की। तुम अब त्रिकालदर्शी-त्रिलोकीनाथ बन गये हो। त्रिलोकीनाथ बनने से तुम जैसे भगवान् हो जाते हो। भगवान् बैठ तुमको शिक्षा देते हैं। सेकेण्ड में स्वप्न आता है ना। तो सेकेण्ड में तुमको सारा याद आना चाहिए - बीज और झाड़। बाबा भी कहते हैं - आदि, मध्य, अन्त का मेरे पास ज्ञान है इसलिए ही मुझे ज्ञान का सागर, नॉलेजफुल, जानी-जाननहार कहते हैं। जानते हैं हरेक की अवस्था ऐसी ही रहेगी। एक-एक की अवस्था को हम क्या बैठ जानेंगे! जो अवस्था कल्प पहले थी, उस अवस्था में हैं। सो तो तुम भी जानते हो। पुरुषार्थ कराने के लिए कहते हैं - अच्छी रीति पुरुषार्थ करो।अभी तुमको स्वदर्शन चक्रधारी बनना है। तुम जानते हो यह-यह पास्ट हो गया है - ऐसे देवतायें राज्य करते थे फिर आकर राज्य करेंगे। पास्ट, प्रेजन्ट, फ्युचर यह याद करते रहेंगे। उनको ही स्वदर्शन चक्र कहा जाता है। शिवलिंग को याद करने में तो हिरे हुए हैं। तो समझते हैं कि बाबा ज्योर्तिलिंगम है। बिन्दी कहें तो मूँझ पड़े। वह समझते हैं आत्मा छोटी है, परमात्मा बड़ा है। अभी तुम बच्चे जानते हो - इस कलियुगी दुनिया में इस समय देखो भभका कितना है! इसको माया का भभका कहा जाता है। माया का पाम्प है। कहते हैं ना - अभी दुनिया कितनी अच्छी बन गई है। बड़े-बड़े महल बन गये हैं। अमेरिका का कितना भभका है! चीजें कितनी ऩफीस बनती हैं। हम समझते हैं कि यह तो मुलम्मे की चीजें हैं जो अभी खत्म हो जायेंगी। दिन-प्रतिदिन बड़ी-बड़ी इमारतें, डैम्स आदि ऐसे बनायेंगे, जैसे बिल्कुल नई दुनिया है। मायावी पुरुष हैं ना। आसुरी सम्‍प्रदाय का भभका है। यह सब है तिलस्म (जादू), अभी गया कि गया। बड़े-बड़े साइन्स घमन्डी जो हैं उन्हों की बुद्धि में है कि यह सब खत्म हो जायेंगे। एक-दो को कह देते हैं तुम इन्टरफियर न करो, नहीं तो सब ख़त्म हो जायेंगे। अमेरिका अपने को बलवान समझता है तो जरूर सेकेण्ड नम्बर में भी कोई होगा जो सामना करे। गाया हुआ है - दो बिल्ले लड़ते हैं। यादवों ने अपने कुल का विनाश किया, तो वह दो बिल्ले हुए ना। वही प्रैक्टिकल हो रहा है।तुम बच्चे जानते हो - आगे भी इस समय तुमने ही नॉलेज ली थी। अब भी ले रहे हो। बाप आकर सारी नॉलेज समझाते हैं। जैसे बाप की बुद्धि में है वैसे तुम बच्चों की बुद्धि में भी है। शिव कहा जाता है बिन्दी को। आत्मा में भी सारा पार्ट है। तुम्हारा है आलराउन्ड पार्ट, सतयुग से लेकर कलियुग तक। सतयुग-त्रेता में तुम जब सुख भोगते हो तो उस समय बाप का कोई पार्ट नहीं। बाप कहते हैं कि मेरे से भी तुम्हारा जास्ती पार्ट है। तुम सुख में रहते हो तो मैं निर्वाणधाम में हूँ। मेरा कोई पार्ट ही नहीं। तुमने आलराउन्ड पार्ट बजाया है तो थके भी तुम होंगे इसलिए लिखा हुआ है - चरण दबाये हैं। बाप कहते हैं - बच्चे, तुम थक गये होंगे। तुमने आधाकल्प भक्ति की, दर-दर धक्के खाये हैं। भक्ति मार्ग में भटकते-भटकते तुम थक जाते हो फिर बाप आकर उजूरा देते हैं, पुजारी से पूज्य बना देते हैं। तुम जानते हो हम सो पूज्य थे फिर पुजारी बने हैं। ऐसे नहीं कि परमात्मा आपे ही पूज्य, आपे ही पुजारी है। नहीं, हम ही बनते हैं।भारत ही अविनाशी खण्ड गाया जाता है। भारत है शिवबाबा की जन्मभूमि। जन्मभूमि पर ही मनुष्य कुर्बान होते हैं। कांग्रेसियों ने भी देखो, कितना माथा मारा जन्म भूमि के लिए। फॉरेनर्स को बाहर निकाल दिया। यह जन्म भूमि स्वर्ग थी। फिर 5 विकारों रूपी माया ने आकर हप किया है। हम रावण को बड़ा दुश्मन समझते हैं। यह कोई भी नहीं समझते कि बड़े ते बड़ा दुश्मन माया रावण है, जो हमारी राजाई खा गया है। यह जैसे कि गुप्त चूहे मुआफिक फूँक देता और काटता रहता है, जो किसको पता भी नहीं पड़ रहा है। काटते-काटते एकदम देवाला मार दिया है। किसको पता नहीं है, हमारा राज्य भाग्य छीन लिया है। कोई को पता नहीं है हमारा दुश्मन कौन है? हम कंगाल कैसे बने? माया बड़ा चूहा है - आधाकल्प खाते-खाते भारत को कौड़ी जैसा बना दिया है। बड़ा ही बलवान है। अभी फिर तुम चुपके से उस पर जीत पा रहे हो। तुम जानते हो कि हम कैसे गुप्त रीति राज्य ले लेते हैं। जैसे गुप्त रीति गँवाया है फिर लेते भी गुप्त रीति से हैं। कोई भी नहीं जानते - अभी फिर इस पर जीत पानी है। कितने महीन राज़ हैं! बाबा की मदद से हम फिर से राज्य-भाग्य लेते हैं। कोई हाथ-पांव नहीं चलाते हैं। गुप्त रीति से हम अपना बेहद के बाप से वर्सा लेते हैं, जो आधाकल्प रहेगा। वह चूहा माया तो आहिस्ते-आहिस्ते खाता है और तुम अभी राज्य एक ही बार ले लेते हो 21 जन्म के लिए। 84 जन्मों का राज़ भी तुमको समझाया गया है। इतने-इतने जन्म लिए हैं। तुम जानते हो सतयुग में हमारी आयु बहुत बड़ी थी। फिर अपवित्र भोगी बनते हैं तो द्वापर-कलियुग में 63 जन्म लेते हैं। यह बाबा बैठ समझाते हैं। कल्प-कल्प माया ऐसे राज्य लेती है फिर हम उनसे लेते हैं। गीत में गाते तो हैं - कौन देश से आया, कौन देश में है जाना.......? परन्तु समझते नहीं हैं। तुम तो जानते हो आत्मा किस देश से आई है? क्यों आई है? सारा चक्र बुद्धि में है। सारे ड्रामा में हीरो-हीरोइन पार्ट है शिवबाबा का। शिवबाबा के साथ पार्टधारी कौन-कौन हैं? पहले-पहले जन्म देते हैं - ब्रह्मा, विष्णु, शंकर को फिर तुम बच्चों को। तुम बाप के साथ मददगार ठहरे। बाप अपना पार्ट बजाकर अपने धाम चले जाते हैं और तुम मददगारों को भी साथ में मुक्तिधाम में ले जाते हैं। तुम मुक्तिधाम जाकर फिर जीवनमुक्ति में चले जायेंगे। कितना अच्छी रीति बुद्धि में रखना चाहिए! तो यह है सपनों का संसार जो बीत गया।तुम जानते हो कि सतयुग-त्रेता में देवी-देवतायें रहते थे, अभी नहीं हैं। गीत का कितना गुह्य राज़ है - कैसे सपनों का संसार बुद्धि में लेकर बैठे हैं? सारा चक्र कैसे फिरता है? जो नॉलेज बाबा में है वह हमारे में भी है। बेहद के बाप में ही यह सारी बेहद की नॉलेज हैं। बच्चे जानते हैं - यह भी स्वप्न हो जायेगा। यह बड़ी समझने और समझाने की बातें हैं। सतयुग-त्रेता में यह बातें किसकी बुद्धि में होती नहीं। गुह्य प्वाइन्ट्स मिलती रहती हैं। बुद्धि में सारा चक्र रहना चाहिए। भक्ति मार्ग क्या है, कब से शुरू होता है, इससे कुछ भी फ़ायदा नहीं हुआ। भक्ति करते-करते नुकसान में ही आ गये हैं। अब फिर से तुम कौड़ी से हीरे जैसा बनते हो। माया कौड़ी मिसल बना देती है। बाबा ज्ञान डान्स सिखलाते हैं। फिर वहाँ जाकर तुम डान्स करेंगे। यह बातें बड़ी वन्डरफुल जानने लायक हैं। यहाँ की रस्म-रिवाज वहाँ बिल्कुल नहीं होती है। वह है ही वाइसलेस वर्ल्ड। वहाँ माया का नाम-निशान नहीं होता। पहले तुम बाबा को याद करो, वर्सा तो ले लो, बाकी वहाँ की रस्म-रिवाज जो होगी, वही चलेगी। वहाँ की रस्म-रिवाज सब नई होगी। वहाँ यह उत्सव आदि होंगे नहीं। यहाँ गमी (उदासी) रहती है, तब शादमाना (उत्साह दिलाने वाले उत्सव) मनाते हैं। वहाँ तो नित्य है ही शादमाना। रोने की दरकार नहीं रहती। उत्सव मनाने की बात नहीं रहती। सदैव हमारे बड़े दिन होंगे। वहाँ शादी भी धूमधाम से होती है, दहेज मिलता है, दास-दासियाँ मिलती हैं। बाकी त्योहार आदि की दरकार नहीं रहती। यह हैं ही संगम के त्योहार, जो भक्ति मार्ग में मनाये जाते हैं। वहाँ तो सदैव खुशियाँ ही खुशियाँ हैं। अच्छा!मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉर्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते। धारणा के लिए मुख्य सार: 1. स्वदर्शन चक्र फिराते माया पर गुप्त रीति विजय प्राप्त करनी है। बाप समान नॉलेजफुल होकर रहना है।बाप जो है, जैसा है, उसे यथार्थ बिन्दी रूप में जानकर याद करना है। 2. बिन्दू बन, बिन्दू बाप की याद में रहना है। भोला नहीं बनना है। वरदान: अपनी सर्व विशेषताओं को कार्य में लगाकर उनका विस्तार करने वाले सिद्धि स्वरूप भव l जितना-जितना अपनी विशेषताओं को मन्सा सेवा वा वाणी और कर्म की सेवा में लगायेंगे तो वही विशेषता विस्तार को पाती जायेगी। सेवा में लगाना अर्थात् एक बीज से अनेक फल प्रगट करना। इस श्रेष्ठ जीवन में जो जन्म सिद्ध अधिकार के रूप में विशेषतायें मिली हैं उनको सिर्फ बीज रूप में नहीं रखो, सेवा की धरनी में डालो तो फल स्वरूप अर्थात् सिद्धि स्वरूप का अनुभव करेंगे। स्लोगन: विस्तार को न देख सार को देखो और स्वयं में समा लो - यही तीव्र पुरुषार्थ है। #bkmurlitoday #brahmakumaris #Hindi

  • What is Soul Consciousness?, a Spiritual Guide

    Soul consciousness is derived from experiencing the self as the soul, having understood its definition. I am a point of incorporeal conscious light. The innate original qualities of soul (me) are purity, peace, love, power and bliss to the fullest extent. Recognizing that the self, practicing to be like this, using these qualities in pour practical life, will evoke the experience of being a divine soul. Using the mind to envision the self as light, immortal and ultra-subtle enables the self to experience itself. Soul can only be experienced. Silence and introspection is BEST to guide you in this path. It is said: ''Silence can heal everything.'' If someone sits in silence and remember the original virtues of the self, then he will definitely take the right decision in life. Silence makes our thought clear. When we are in the state of awareness that “I am a Soul and not this physical body”, then our powers are unlimited, as the soul is not limited to anything. In other words, the person thinks, feels, acts, responses, etc with the awareness that he (soul is referred) is the master of the body. When in soul-consciousness, the original qualities of a soul (peace, purity, love, bliss) naturally emerge. We soul is not dependent on external (physical) things for peace and happiness. They are our inner nature. Vices are reason of experiencing sorrow or peaceless-ness. Thus it is now a message of God and it is time to awaken. We all are brothers, son of one incorporeal God. Your Approach • Consider yourself to be a soul and focus your mind on the Source, the Supreme Power, the Higher intelligence, God. • Go within, stay within and experience your inner self. Be with yourself. Know yourself. This is step 1 of Self transformation. • Sitting in the consciousness of the soul, you gradually become silent. That is, the mind quietens down. Being still means just being …….not doing Your Effort Soul Consciousness means to come to terms with all aspects of the self. The effort of soul consciousness is to become neutral in the face of all the good and bad that arise within the soul, and focus on your original eternal condition of purity, peace, power, love and bliss. Soul Consciousness means to become still and melt the effect of negativity, the weight that presses down upon the mind as a dark shadow of ill feelings. Spiritual depletion occurs when the soul has acted against itself repeatedly. Your Awareness • In soul consciousness you remember the Supreme. You view your priorities and interactions with others through the lens of the awareness of God. • Your mind’s eye does not rush to people, places and things, assignments, failures or successes. Your inner eye sees the soul in front of me. • Your soul is a light and empowered. You are aware. • Soul Consciousness makes your intuition sharp and accurate. The right things happen fortuitously with the right people. Everything has meaning and signals your forward movement. It verifies your steps. --- Useful Links --- World of Peace: https://www.brahma-kumaris.com/satyug-world-of-peace Who am I (Soul): https://www.brahma-kumaris.com/who-am-i-the-soul 7 Virtues of Soul: https://www.brahma-kumaris.com/7-virtues-of-soul Accha namaste 00

  • BK murli today in Hindi 20 Aug 2018 Aaj ki Murli

    Brahma kumari murli today Hindi -BapDada -Madhuban -20-08-2018 प्रात:मुरली ओम् शान्ति "बापदादा" मधुबन "मीठे बच्चे - याद की यात्रा में टाइम देते रहो तो विकर्म विनाश होते जायेंगे, सबसे ममत्व मिट जायेगा, बाप के गले का हार बन जायेंगे" प्रश्नः- गॉड फादर द्वारा तुम बच्चे किन दो शब्दों की पढ़ाई पढ़ते हो? उन दो शब्दों में कौन-सा राज़ समाया हुआ है? उत्तर:- गॉड फादर तुम्हें इतना ही पढ़ाता कि - हे आत्मायें, ‘शरीर का भान छोड़ो' और ‘मुझे याद करो' - यह दो शब्दों की पढ़ाई इसीलिए पढ़ाई जाती है क्योंकि अब तुम्हें इस पुरानी दुनिया में पुरानी खाल नहीं लेनी है। तुम्हें नई दुनिया में जाना है। मैं तुम्हें साथ ले चलने आया हूँ इसलिए देह सहित सब कुछ भूलते जाओ। गीत:- तुम्हीं हो माता, पिता तुम्हीं हो........ ओम् शान्ति।बच्चे सालिग्राम जानते हैं कि कोई मनुष्य द्वारा हम शास्त्र नहीं सुनते हैं। इसको सतसंग नहीं कहा जाता है, पढ़ाई कहा जाता है। अगर मनुष्यों से पूछा जाए तो कहेंगे कि हम सतसंग में जाते हैं वा कहेंगे कि हम कॉलेज में जाते हैं। यह तो जानते हो सतसंग में साधू, सन्त, विद्वान आदि सुनाने वाले होंगे। स्कूल में भी मनुष्य टीचर, प्रोफेसर आदि होंगे, यहाँ मनुष्य नहीं हैं। यह है बेहद का रूहानी बाप, जिसको कहा जाता है - त्वमेव माताश्च पिता. . . . . यह महिमा देवताओं की भी नहीं, ब्रह्मा, विष्णु, शंकर की भी नहीं। यह महिमा है निराकार परमपिता परमात्मा की। अब बच्चे जानते हैं कि निराकार परमपिता परमात्मा यह शरीर धारण कर पार्ट बजा रहे हैं। सिवाए इस निराकार परमपिता परमात्मा के कोई भी ब्रह्माकुमार-कुमारियों को पढ़ा नहीं सकते। ब्रह्मा को भी ज्ञान सागर नहीं कहेंगे। इसको प्रजापिता कहेंगे, ज्ञान सागर एक ही निराकार परमपिता परमात्मा को कहा जाता है। वही पतितों को पावन बनाने वाला है क्योंकि ज्ञान सागर से ही सद्गति होती है। यह है नई बात। गीता में कृष्ण का नाम डालने से खण्डन कर दिया है। अब मनुष्यों को कैसे पता पड़े कि नॉलेजफुल परमपिता परमात्मा आकर नॉलेज देते हैं। यह मनुष्य भूल जाते हैं। ऐसे नहीं कि शास्त्र आदि द्वापर के आदि में ही बनते हैं। नहीं, समझाया जाता है पहले बाप का चित्र, मन्दिर आदि बनते हैं, जिससे भक्ति शुरू होती है। भक्ति भी बहुत समय परमात्मा की होनी चाहिए क्योंकि ऊंच ते ऊंच वह है। उनकी पूजा पहले शुरू होती है। पूजा लायक है ही एक शिव। ऐसे नहीं कि ब्रह्मा, विष्णु, शंकर वा जगत अम्बा, जगत पिता पूजा के लिए लायक हैं। इन सबको पूज्य बनाने वाला एक ही बाप है। उनकी भक्ति भी जरूर अधिक होगी। यह (ब्रह्मा) तो कुछ नहीं। इनमें परमपिता परमात्मा न आये तो इनकी पूजा क्या होगी? सबका सद्गति दाता एक ही बाप है। यह विचार सागर मंथन करना होता है। भक्ति कैसे शुरू होगी? शिवबाबा तो विचार सागर मंथन नहीं करते। बच्चों को विचार सागर मंथन करना है। सरस्वती, जो ब्रह्मा की मुख वंशावली है, उनको भी विचार सागर मंथन करना है। ऊंच ते ऊंच है एक, अगर वह न आये तो दुनिया को पतित से पावन कौन बनाये? सब मनुष्य मात्र पतित हैं। अब शिवबाबा न आये तो स्वर्ग का वर्सा कौन देवे? निश्चयबुद्धि नहीं हैं तो विजय माला में पिरो न सकें। सपूत बच्चे सदैव गले का हार बनते हैं। बाप भी खुश होते हैं - यह बच्चा बड़ा सपूत आज्ञाकारी है। बहुत माँ-बाप होते हैं जिनको 12-14 बच्चे भी होते हैं, जिनमें कोई कपूत, कोई सपूत भी होते हैं। पतित-पावन बाप के सिवाए पतितों का उद्धार कोई कर नहीं सकते हैं। तुम जानते हो कि गंगा नदी पर भी गंगा का मन्दिर है। तो समझाना चाहिए कि यह गंगा फिर कौन है? क्या यह कोई शक्ति है, जिससे पतित से पावन बनते हैं वा पानी से पावन बनते हैं? बाप कहते हैं कि गंगा पतित-पावनी नहीं। सिवाए योग के कोई भी पावन बन नहीं सकते, इसलिए तुम्हें कोई गंगा स्नान नहीं करना है। योग का अर्थ है याद। बुद्धि का योग लगाना है। वह तो बहुत योग आसन आदि लगाते हैं। अनेक प्रकार के हठयोग करते हैं, उनको योग नहीं कहा जाता है। मातायें-अबलायें हठयोग को क्या जानें?मनुष्य स्कूल में पढ़ते हैं, उसमें धक्के खाने की कोई बात नहीं रहती है। कोई न कोई इम्तहान पास करते हैं। जानते हैं यह इम्तहान पास करके यह बनेंगे। यहाँ भी तुम जानते हो - यह भी इम्तहान है, गॉड फादर पढ़ाते हैं। वह है पतित-पावन। तुम्हारी है गॉड फादरली स्टूडेन्ट लाइफ। बाप पतित से पावन कैसे बनाते हैं? कहते हैं - हे आत्मायें, इस शरीर का भान छोड़ो। इस पुराने शरीर को छोड़ना है। पहले-पहले तुम्हारा शरीर गोरा था, अब आइरन एजड हो गया है। अभी तुमको नई खाल तो यहाँ लेनी नहीं है क्योंकि यहाँ तो 5 तत्व ही तमोप्रधान हैं। अभी मैं तुम बच्चों को अपने साथ ले जाऊंगा। कल्प पहले भी ले गया था। मैं कालों का काल हूँ। सबको वापिस ले जाऊंगा। फिर तुमको अमरपुरी में भेज दूँगा। यह है मृत्यु-लोक, छी-छी दुनिया, इसलिए संगमयुग को 100 वर्ष चाहिए। और तो हर एक युग 1250 साल का होता है। इस पिछाड़ी के संगमयुग की आयु बहुत छोटी है। जैसे ब्राह्मणों की चोटी छोटी होती है वैसे संगमयुग की आयु भी छोटी है। फिर यह दुनिया ख़त्म हो जायेगी, तो नये मकान आदि बनाने शुरू करेंगे। उसमें पहले श्रीकृष्ण आता है। वह शौकीन है महल आदि बनवाने का। कोई तो बहुत शौकीन था ना जिसने सोमनाथ का मन्दिर बनवाया। बिरला भी शौकीन है, कैसा अच्छा मन्दिर बनाया है! नम्बरवन में पूज्य है शिवबाबा, फिर भक्ति मार्ग में भी पहले सोमनाथ का मन्दिर बनता है। सो भी कुछ समय बाद में बनता होगा। फिर पूजा शुरू होगी। अभी तो है घोर अन्धियारा। रात पूरी हो फिर दिन आता है।बाप कहते हैं मैं रात और दिन के बीच में आता हूँ। महाभारी लड़ाई भी है। लिखा हुआ है कि यादवों के पेट से वह चीजें निकली जिससे सारे कुल का विनाश हुआ। तुम देख रहे हो बरोबर विनाश के लिए तैयारी कर रहे हैं। समझते हैं कोई प्रेरक हैं। दोनों ने विनाश के लिए बाम्ब्स बनाकर रखे हैं। आ़फतें भी आनी हैं। तुम तो प्रैक्टिकल में देख रहे हो - स्थापना भी हो रही है, विनाश भी सामने खड़ा है। समझो, कोई ने विनाश नहीं देखा है, अच्छा, वैकुण्ठ तो देखते हैं ना। अच्छी तरह पढ़कर बाप से पूरा बेहद का वर्सा लेना है। तुमको साकार नहीं पढ़ाते हैं। शास्त्रों आदि की बात नहीं है। यह तो ज्ञान सागर स्वयं पढ़ाते हैं। तुम अपने को देही समझ बाप को याद करते हो। भगवानुवाच - अपने बच्चों प्रति कहते हैं मैं तुम बच्चों के सम्मुख होता हूँ। जो मेरे बच्चे बनते हैं उनमें से कोई सौतेले हैं, कोई मातेले हैं। मातेले बच्चों को ही वर्से का हक है। संशय बुद्धि को सौतेला कहा जाता है। उनको वर्सा नहीं मिल सकता। वह फिर पुरुषार्थ अनुसार प्रजा में चले जाते हैं। मातेले राजाई में आ जाते हैं। वह बाप को प्यार करते हैं, बाप उनको प्यार करते हैं। गाते भी हैं ना तुम पर बलिहार जाऊंगा, वारी जाऊंगा। बाप कहते हैं मुझे याद करेंगे तो मैं तुमको मदद दूँगा। हिम्मते मर्दा, मददे खुदा। और सबसे बुद्धियोग तोड़ एक से जोड़ना है। तुम कहते हो हम बाबा के हैं। यह सब कुछ बाबा का है। बाबा को हम कखपन देते हैं और बदले में स्वर्ग के बेहद की बादशाही का वर्सा लेते हैं। इस पुरानी देह से हमारा ममत्व नहीं है। यह तो तमोप्रधान रोगी शरीर है। हमारे पास और क्या है? मनुष्य मरते हैं, सब कुछ छूट जाता है। फिर उनका सब कुछ करनीघोर को दिया जाता है। हम सब कुछ आपको देते हैं। ममत्व मिटाने के लिए हम निरन्तर बाबा को याद करने का पुरुषार्थ करते हैं। माया फिर विघ्न डालती है इसलिए धीरे-धीरे जितना मेरी याद में टाइम देते रहेंगे तो विकर्म विनाश होंगे। वही मेरे गले का हार बनेंगे। कितना सहज समझाते हैं। बाप समझाते हैं यह रथ भी ड्रामा अनुसार मेरा मुकरर किया हुआ है। और किसी में मैं आ भी नहीं सकता हूँ। तुम भी कहते हो - बाबा, कल्प पहले भी हम आपसे इस ही मकान में, इसी ड्रेस में मिले थे और आपसे वर्सा लिया था। तो कितना सहज है।बाप कहते हैं कि सिर्फ मुझे याद करो और कोई भी तरफ बुद्धि न जाये। याद रखना - अन्तकाल जो पुत्र सिमरे, अगर किसी को भी याद किया तो फिर वहाँ जन्म लेना पड़ेगा। कहाँ भी ममत्व नहीं रहना चाहिए। अन्तकाल जो स्त्री सिमरे..... बाप आते हैं पतितों को पावन बनाने, उनकी कितनी महिमा करते हैं। एकोअंकार..... उनका एक ही नाम है। उनको दूसरा शरीर मिलता ही नहीं है, जो नाम बदली हो। तुम तो 84 जन्म लेते हो तो नाम भी 84 पड़ते हैं। बाप की महिमा में गाते हैं निर्भय, निर्वैर, अकालमूर्त...... वही कालों का काल है, उन्हें काल खा नहीं सकता। मैं सभी को मुक्तिधाम में ले जाऊंगा। निर्वैर, मेरा कोई से वैर नहीं है। अकालमूर्त, अजोनि, मैं जन्म-मरण में नहीं आता हूँ। उनकी कितनी महिमा गाते हैं। गाया भी जाता है दु:ख हर्ता, सुख कर्ता..... कलियुग के दु:ख हरते हैं। सतयुग के सुख देते हैं। बच्चे जानते हैं भारत में सतयुग में जीवनमुक्ति थी। बाकी सभी आत्मायें शान्तिधाम में थी, याद पड़ता है ना। तो जरूर बाप जब संगम पर आये, तब सभी को शान्तिधाम ले जाये और तुमको फिर सुखधाम भेज दे। कितनी सहज बात है। परन्तु माया ऐसी है जो यहाँ से बाहर गया तो भूल जायेंगे। जैसे गर्भ जेल में धर्मराज के द्वारा तुमको सजा दिलाता हूँ, त्राहि-त्राहि करते हो कि हम म़ाफी मांगते हैं फिर ऐसे पाप नहीं करेंगे। बाहर निकलने से फिर भी पाप करने लग पड़ते हैं। यह है ही माया का राज्य। सतयुग-त्रेता में माया होती नहीं। वहाँ तो सुख ही सुख रहता है। अभी तुम पढ़ रहे हो। इसमें घरबार छोड़ने की बात नहीं। बाप कहते हैं - देह सहित सब कुछ भूल जाओ। तुम्हारा यह बेहद का सन्यास है। उन सन्यासियों का है हद का सन्यास। जंगल में जाकर फिर लौट आते हैं शहर में। नाम कितने बड़े-बड़े रखवाते हैं। बाप कहते हैं मैं कितना सहज समझाता हूँ। बुढ़ियायें कितनी हैं, कहती हैं हमको धारणा नहीं होती। अच्छा, यह तो जानती हो कि परमात्मा पढ़ाते हैं? वह कहते हैं सिर्फ मुझे याद करो। इसमें तो कोई तकल़ीफ नहीं है। अभी हमने 84 का चक्र पूरा किया है। यह हुआ स्वदर्शन पा। आत्मा को चक्र का दर्शन होता है। यहाँ ही निरोगी काया बनती है। चक्र को जानने से तुम ऊंच पद पायेंगे इसलिए बाबा कहते हैं कि स्वदर्शन चक्रधारी बनो। कितना सहज समझाते हैं! सहज याद, सहज सृष्टि पा, कोई तकल़ीफ नहीं। यह है सच्ची कमाई। बाकी धन माल तो सब ख़त्म हो जाना है, सब छूट जाता है। सागर को उथल खानी है। नैचुरल कैलेमिटीज भी आनी है। भारत सचखण्ड था, और कोई भी खण्ड नहीं था। भारत है शिवबाबा की जन्म भूमि। बड़े ते बड़ा तीर्थ है। भारत में ही सोमनाथ का मन्दिर कितना अच्छा बना हुआ है! अभी तो ढेर के ढेर बनाते हैं।बाबा कहते हैं कि इस समय की शादी पूरी बरबादी है। शिवबाबा से सगाई पूरी आबादी है। शिवबाबा साजन भी है, स्वर्ग में भेज देते हैं। तुम यहाँ आये हो, जानते हो हम यहाँ बरोबर नर से नारायण, नारी से लक्ष्मी बनेंगे। ऐसे नहीं कि पुरुष जाकर पुरुष ही बनेंगे। बदलते रहते हैं। कोई चोला पुरुष का, कोई स्त्री का। फिर सतयुग से त्रेता कैसे बनता है - वह भी समझाया गया है। अभी तुम बच्चों को नॉलेजफुल गॉड फादर पढ़ाते हैं। मनुष्य तो फादर, टीचर, सतगुरू हो न सकें। फादर और टीचर हो सकते हैं, गुरू हो नहीं सकते हैं। सो भी वह जिस्मानी विद्या। यह बाबा तो एकदम स्वर्ग का मालिक बनाते हैं। कोई भी बात न समझो तो हजार बार पूछो। अच्छा!मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉर्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते। धारणा के लिए मुख्य सार:- 1) सपूत आज्ञाकारी बन विजय माला में पिरोना है। बाप को अपना कखपन दे, बलिहार हो, सबसे ममत्व मिटा देना है। 2) अंतकाल में एक बाप ही याद रहे उसके लिए और सबसे बुद्धियोग तोड़ निरन्तर बाप की याद में रहने का पुरुषार्थ करना है। वरदान:- स्वयं को बाप हवाले कर बुद्धि से भी सरेन्डर होने वाले डबल लाइट भव l अपनी जिम्मेवारी बाप को देकर, स्वयं को बाप हवाले कर दो अर्थात् अपने सब बोझ बाप को दे दो तो डबल लाइट बन जायेंगे। बुद्धि से सरेन्डर हो जाओ तो और कोई भी बात बुद्धि में नहीं आयेगी, बस सब कुछ बाप का है, सब कुछ बाप में है तो और कुछ रहा ही नहीं, जब रहा ही नहीं तो बुद्धि कहाँ जायेगी, बस एक बाप, एक ही याद का रास्ता, इस रास्ते से सहज मंजिल पर पहुंच जायेंगे। स्लोगन:- अडोलता के तख्त पर विराजमान हो, साक्षी दृष्टा बन पार्ट बजाने वाले ही श्रेष्ठ पार्टधारी हैं। #bkmurlitoday #Hindi #brahmakumaris

  • 20 Aug 2018 BK murli today in English

    Brahma kumaris murli today in English -20/08/18 Morning Murli Om Shanti BapDada Madhuban Sweet children, continue to give time to the pilgrimage of remembrance and your sins will continue to be absolved. Attachment to everyone will end and you will become the garland around the Father's neck. Question: Which few words do you study with God, the Father? What secrets are merged in those few words? Answer: God, the Father, is just teaching you this much: O souls, renounce the consciousness of the body and remember Me. This is why this study of just few words is taught to you because you are not going to take an old skin (costume) in the old world now. You have to go to the new world. I have come to take you back with Me. Therefore, continue to forget everyone as well as your body. Song: You are the Mother and the Father. Om ShantiYou saligram children know that you are not listening to any scriptures from human beings. This is not called a spiritual gathering (satsang), but a study. If you ask people, they would say that they go to a spiritual gathering or to a college. You know that there would be scholars, sages and holy men in a spiritual gathering giving them knowledge. At school, human beings are professors and teachers etc. Here, it is not a human being. That One is the unlimited spiritual Father to whom you say: You are the Mother and the Father. This cannot be the praise of deities or even of Brahma, Vishnu or Shankar. This is the praise of the incorporeal Supreme Father, the Supreme Soul. You children now know that, having adopted a body, the incorporeal Supreme Father, the Supreme Soul, is playing a part. No one, except this incorporeal Supreme Father, the Supreme Soul, can teach you Brahma Kumars and Kumaris. Even Brahma cannot be called the Ocean of Knowledge. He is called Prajapita (Father of humanity). Only the one incorporeal Supreme Father, the Supreme Soul, is called the Ocean of Knowledge. He alone is the One who makes impure ones pure, for salvation can only be received from the Ocean of Knowledge. These are new things. By writing Krishna's name in the Gita, they have falsified the Gita. How can human beings know that the knowledge-full Supreme Father, the Supreme Soul, comes and enters a human body and gives knowledge? People forget this. It isn't that the scriptures are written at the beginning of the copper age; no! It is explained that they first create the Father's image and the temples etc. through which devotion begins. The devotion of the Supreme Soul should last for a long time because He is the Highest on High. Worship of Him begins first. Shiva alone is worthy of worship. It isn't that Brahma, Vishnu or Shankar, Jagadamba or Jagadpita are worthy of worship. It is just the one Father who makes all of them worthy of worship. He would definitely be worshipped a lot more. This one (Brahma) is nothing; how could he be worshipped unless the Supreme Father, the Supreme Soul, entered him? The Bestower of Salvation for All is just the one Father. These things have to be churned. How does devotion begin? Shiv Baba doesn't churn the ocean of knowledge. Children have to churn the ocean of knowledge. Saraswati, who is a mouth-born creation of Brahma, also has to churn the ocean of knowledge. The Highest on High is the One and if He didn't come, who would make the world pure from impure? All human beings are impure. If Shiv Baba didn't come, who would give you the inheritance of heaven? If your intellects don't have faith, you cannot be threaded in the rosary of victory. Worthy children always become the garland around the neck. A father would also be pleased if his child is very worthy and obedient. Many parents have 12 to 14 children and some are worthy and others are unworthy. No one, apart from the Purifier Father, can uplift impure ones. You know that there is a temple to the Ganges on the banks of the River Ganges. So, you should explain what the Ganges is. Is it some power through whom you become pure from impure or do you become pure through water? The Father says: The Ganges is not the Purifier. No one can become pure without yoga. This is why you don't have to bathe in the Ganges. Yoga means remembrance. You have to connect your intellects in yoga. Those people have many different yoga positions etc. They perform many different types of hatha yoga. That is not called yoga. What would mothers and poor innocent women know about hatha yoga? When people are studying at school, there is no question of stumbling around in that. They pass one examination or another and they know what they will become after passing that examination. Here, too, you know that this is an examination and that God, the Father, is teaching you. He is the Purifier. Yours is a Godfatherly student life. How does the Father make you pure from impure? He says: O souls, renounce the consciousness of those bodies. You have to renounce those old bodies. First of all, your bodies were beautiful, but they have now become iron aged. You are not going to receive a new skin (body) here because the five elements here are tamopradhan. I will now take you children back with Me. I also took you back in the previous cycle. I am the Death of all Deaths. I will take everyone back. Then, I will send you to the land of immortality. This is the land of death, the dirty world. This is why the confluence age has to have a duration of 100 years. All the other ages have a duration of 1250 years. The duration of this confluence age at the end is very short. Just as the topknots of brahmins are very short, in the same way, the duration of the confluence age is also very short. Then, this world will end and you will then begin to construct new buildings etc. Shri Krishna comes first in that. He is very keen and interested to have palaces etc. built. There must have been someone who was very keen and therefore had the Somnath Temple built. Birla was also so keen that he built such a beautiful temple. The foremost worthy-of-worship One is Shiv Baba. On the path of devotion, the first temple to be built is the Somnath Temple (Temple to the Lord of Nectar). It must have been built after a little time (into the copper age), when worshipping began. Now, there is extreme darkness. The night will end and then the day will come. The Father says: I come in-between the night and the day. There is also the great war. It is written: Such things will emerge from their stomachs that they will destroy the whole clan. You can see that they are really making preparations for destruction. They believe that someone is inspiring them. Both sides have manufactured bombs for destruction. Calamities too will come. You see in a practical way that establishment is taking place and that destruction is also just ahead. If someone has not seen destruction, no matter, he can still see Paradise. Study well and claim the full unlimited inheritance from the Father. This isn't a corporeal being teaching you. There is no question of scriptures etc. This is the Ocean of Knowledge, Himself, who is teaching you. Consider yourselves to be bodiless souls and remember the Father. God speaks. He says to His children: I am personally in front of you children. Out of those who become My children, some are stepchildren and others are real children. Only real children have a right to the inheritance. Those who have intellects with doubt are called stepchildren; they cannot receive the inheritance. They then become part of the subjects according to their efforts. Real ones go into the kingdom. They love the Father and the Father loves them. You sing: I will sacrifice myself to You. I will surrender myself to You. The Father says: If you remember Me, I will help you. When children maintain courage, God helps. Break your intellects’ yoga away from everyone else and connect it to the One alone. You say that you belong to Baba and that all of this belongs to Baba. Everything we give to Baba is worth straws and we claim our inheritance of the unlimited sovereignty of heaven in return. We don't have attachment to these old bodies. These are tamopradhan, diseased bodies. What else do we have? When a person dies, everything is left behind. Then, everything of his is given to a Karnighor (brahmin priest): We are giving you everything. In order to end our attachment, we constantly make effort to remember Baba. Maya then creates obstacles. Therefore, by your gradually continuing to give time to remembering Me, your sins are absolved. They are the ones who will become the garland around My neck. Baba explains so easily. The Father says: According to the drama, this chariot is also fixed for Me. I cannot enter anyone else. You say: Baba, we also met You in this building, in this dress and claimed our inheritance from You in the previous cycle. Therefore, this is so easy. Baba says: Simply remember Me alone. Let your intellects not go to anyone else. Remember: Those who remember their sons at the end…. If you remember anyone, you will have to take birth to them. Let there not be attachment to anyone.Those who remember a woman at the end….The Father comes to purify the impure.He is praised so much: The One Oval Image ("Ek Omkar"). He has just the one name. He doesn't take any other body that His name could change. You take 84 births and so you also have 84 names. The praise sung of Baba is: Fearless, free from animosity, the Immortal Image. He is the Death of all Deaths. Death cannot come to Him. I will take everyone back to the land of liberation. I am free from animosity. I don’t hold a grudge against anyone. I am the Immortal Image, I am beyond birth, I don't enter the cycle of birth and death. He is praised so much. It is remembered: He is the Remover of Sorrow and the Bestower of Happiness. He removes the sorrow of the iron age and gives the happiness of the golden age. You children know that there was liberation-in-life in Bharat in the golden age. All the rest of the souls were in the land of peace. Do you remember this? So, it surely is only at the confluence age when the Father comes that He can take everyone back to the land of peace and then send you to the land of happiness. These things are so easy, but Maya is such that, as soon as you go out from here, you forget. I inspire punishment to be given by Dharamraj in the jail of a womb, and you cry out in distress and ask for forgiveness and say: I will not commit such sin again. Then, as soon as you come out of the womb, you begin to commit sin again. This is the kingdom of Maya. Maya doesn't exist in the golden and silver ages. There, there is nothing but happiness. You are now studying. There is no question of leaving your home and family in this. Baba says: Forget everything including your body. This is your unlimited renunciation. Those sannyasis have limited renunciation. They go to the forests and then return to the cities. They give themselves such big names. The Father says: I explain everything so easily. There are so many old mothers who say: We are unable to imbibe anything. Achcha, you know that God is teaching you, do you not? He says: Simply remember Me. There is no difficulty in this. We have now completed the cycle of 84 births. This is the discus of self-realisation. The soul receives a vision of the cycle. The body becomes free from disease here. By knowing the cycle, you will claim a high status. This is why Baba says: Become a spinner of the discus of self-realisation. He explains to you so easily. Remembrance is easy. Spinning the world cycle is easy. There is no difficulty. This is the true income. All the wealth and possessions are going to finish. Everything is to be left behind. There will be tidal waves from the oceans and natural calamities will also come. Bharat was the land of truth; there were no other lands. Bharat is the birthplace of Shiv Baba. It is the greatest pilgrimage place. Such a beautiful temple to Somnath is built in Bharat. Now they build so many temples. Baba says: To get married at this time is to ruin yourself completely, whereas to get married to Shiv Baba is to make yourself successful. Shiv Baba is also the Bridegroom. He sends you to heaven. You have come here and you know that you will truly become Narayan from an ordinary man and Lakshmi from an ordinary woman. It isn't that souls in male costumes will always be in male costumes; they continue to change: sometimes they have male costumes and sometimes female costumes. It has also been explained to you how the golden age changes into the silver age. Knowledge-full, God, the Father, is teaching you children. A human being can’t be a father, teacher and satguru. He could be a father and teacher, but not a guru at the same time. However, that too is only a worldly education that he gives. This Baba makes you into the complete masters of heaven. If you don't understand something, then ask a thousand times. Achcha.To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children. Essence for Dharna: 1. Become worthy and obedient and be threaded in the rosary of victory. Give everything worth straws that you have to the Father, surrender yourself and end your attachment to everyone. 2. In order that you only have remembrance of the one Father at the end, break your intellect's yoga away from everyone else and make effort to stay constantly in remembrance of the Father. Blessing: May you hand over yourself and also surrender yourself to the Father with your intellect and remain double light. Hand over your responsibilities to the Father and hand yourself over to the Father, that is, give all your burdens to the Father and you will become double light. Surrender yourself with your intellect and nothing else will then enter your intellect; everything belongs to the Father, everything is in the Father and so nothing else remains. Since nothing else remains, where would the intellect go? Simply remember the one Father, with the one method of remembrance and you will easily reach your destination on this path. Slogan: Those who are seated on an unshakeable throne and play a part of detached observers are elevated actors. #Murli #brahmakumari #english #bkmurlitoday

  • BK murli today in Hindi 19 Aug 2018 Aaj ki Murli

    Brahma kumari murli today in Hindi -BapDada -Madhuban 19-08-18 प्रात:मुरली ओम् शान्ति ''अव्यक्त-बापदादा'' रिवाइज: 29-12-83 मधुबन संगमयुग - सहज प्राप्ति का युग आज रहमदिल, दिलवाला बाप अपने बड़ी दिल रखने वाले दिल खुश बच्चों से मिलने आये हैं। जैसे बापदादा सदा बड़ी दिल वाले बेहद की दिल वाले हैं, इसलिए सर्व की दिल लेने वाले दिलाराम हैं। ऐसे बच्चे भी बेहद की दिल, फ्राकदिल, दातापन की दिल रखने वाले सदा दिल खुश से जहान को खुश करते हैं। ऐसे खुशनसीब आत्मायें हो। आप श्रेष्ठ आत्माएं ही जहान के आधार हो। आप सभी जगते, जागती ज्योत बनते तो जहान वाले भी जगते। आप सोते हैं तो जहान सोता है। आप सबकी चढ़ती कला होती तो सर्व आत्माओं का कल्याण हो जाता। सर्व यथा-शक्ति समय प्रमाण मुक्ति और जीवन-मुक्ति को प्राप्त होते हैं। आप विश्व पर राज्य करते हो तो सर्व आत्माएं मुक्ति की स्थिति में रहती हैं। तीनों लोकों में आपके राज्य के समय दु:ख अशान्ति का नाम निशान नहीं। ऐसी सर्व आत्माओं को बाप द्वारा सुख-शान्ति की अंचली दिलाते हो जो उसी अंचली द्वारा बहुत समय की मुक्ति की आशा सर्व की पूर्ण हो जाती है। ऐसे सर्व आत्माओं को, विश्व को यथाशक्ति प्राप्ति कराने वाले स्व प्राप्ति स्वरूप हो ना! क्योंकि डायरेक्ट सर्व प्राप्तियों के दाता, सर्व शक्तियों के विधाता सेकण्ड में सर्व अधिकार देने वाले वरदाता, श्रेष्ठ भाग्य-विधाता, अविनाशी बाप के बच्चे बने। ऐसी अधिकारी आत्माओं को सदा अधिकार को याद करते रूहानी श्रेष्ठ नशा और सदा की खुशी रहती है? बेहद की दिल वाले किसी हद के प्राप्ति की तरफ दिल आकर्षित तो नहीं होती? सदा सहज प्राप्ति के अनुभवी मूर्त बने हो वा ज्यादा मेहनत करने के बाद थोड़ा-सा फल प्राप्त करते हो? वर्तमान समय सीजन है प्रत्यक्ष फल खाने की। एक शक्तिशाली संकल्प वा कर्म किया और एक बीज द्वारा पदमगुणा फल पाया। तो सीज़न का फल अर्थात् सहज फल की प्राप्ति करते हो? फल अनुभव होता है वा फल निकलने के पहले माया रूपी पंछी फल को खत्म तो नहीं कर देते हैं? तो इतना अटेन्शन रहता है वा मेहनत करते, योग लगाते, पढ़ाई भी पढ़ते, यथाशक्ति सेवा भी करते फिर भी जैसा प्राप्त होना चाहिए वैसा नहीं होता। होना सदा चाहिए क्योंकि एक का पदमगुणा है तो अनगिनत फल की प्राप्ति हुई ना। फिर भी सदा नहीं रहता। जितना चाहिए उतना नहीं रहता। उसका कारण? संकल्प, कर्म रूपी बीज शक्तिशाली नहीं। वातावरण रूपी धरनी शक्तिशाली नहीं वा धरनी और बीज ठीक है, फल भी निकलता है लेकिन "मैंने किया", इस हद के संकल्प द्वारा कच्चा फल खा लेते वा माया की भिन्न-भिन्न समस्याएं, वातावरण, संगदोष, परमत वा मनमत, व्यर्थ संकल्प रूपी पंछी फल को समाप्त कर देते हैं, इसलिए फल अर्थात् प्राप्तियों से अनुभूतियों के खजाने से वचिंत रह जाते। ऐसी वंचित आत्माओं के बोल यही होते कि पता नहीं क्यों! ऐसे व्यर्थ मेहनत करने वाले तो नहीं हो ना! सहज योगी हो ना? सहज प्राप्ति की सीज़न पर मेहनत क्यों करते हो! वर्सा है, वरदान है, सीज़न है, बड़ी दिल वाला दाता है। फ्राकदिल भाग्य विधाता है फिर भी मेहनत क्यों? सदा दिलतख्तनशीन बच्चों को मेहनत हो नहीं सकती। संकल्प किया और सफलता मिली। विधि का स्विच आन किया और सिद्धि प्राप्त हुई। ऐसे सिद्धि स्वरूप हो ना वा मेहनत कर करके थक जाते हो? मेहनत करने का कारण है - अलबेलापन और आलस्य। स्मृति स्वरूप के किले के अन्दर नहीं रहते हो वा किले में रहते हुए कोई न कोई शक्ति की कमजोरी के दरवाजे वा खिड़की खोल देते हो इसलिए माया को चांस दे देते हो। चेक करो कि कौन-सी शक्ति की कमी है अर्थात् कौन-सा रास्ता खुला हुआ है? संकल्प में भी दृढ़ता नहीं है तो समझो थोड़ा सा रास्ता खुला हुआ हैइसलिए कहते हो चल तो ठीक रहे हैं, नियम तो सब पालन कर रहे हैं, श्रीमत पर चल रहे हैं लेकिन नम्बरवन खुशी और दृढ़ता से नहीं। नियम पर चलना ही पड़ेगा, ब्राह्मण परिवार की लोकलाज के वश, क्या कहेंगे, क्या समझेंगे... इस मजबूरी वा भय से नियम तो नहीं पालन करते? दृढ़ता की निशानी है सफलता। जहाँ दृढ़ता हैं वहाँ सफलता न हो, यह हो नहीं सकता। जो संकल्प में भी नहीं होगा वह प्राप्ति होगी अर्थात् संकल्प से प्राप्ति ज्यादा होगी। तो वर्तमान समय सहज सर्व प्राप्ति का युग है इसलिए सदा सहज योगी भव के अधिकारी और वरदानी बनो। समझा। मास्टर सर्वशक्तिवान बन करके भी मेहनत की तो मास्टर बन के क्या किया! मेहनत से छुड़ाने वाला, मुश्किल को सहज करने वाला बाप मिला फिर भी मेहनत! बोझ उठाते हो इसलिए मेहनत करते। बोझ छोड़ो, हल्के बनो तो फरिश्ता बन उड़ते रहेंगे। अच्छा!ऐसे सदा दिल खुश, सदा सहज फल की प्राप्ति स्वरूप, सदा वरदाता द्वारा सफलता को पाने वाले वरदानी, वारिस बच्चों को दिलाराम बाप का याद-प्यार और नमस्ते।पार्टियों सेपंजाब ज़ोन:- सभी स्वदर्शन चक्रधारी हो? स्वदर्शन चक्र चलता रहता है? जहाँ स्वदर्शन चक्र है वहाँ सर्व विघ्नों से मुक्त हैं क्योंकि स्वदर्शन चक्र माया के विघ्नों को समाप्त करने के लिए हैं। जहाँ स्वदर्शन चक्र है वहाँ माया नहीं। बाप के बच्चे बने और स्व का दर्शन हुआ। बाप का बच्चा बनना अर्थात् स्वदर्शन चक्रधारी बनना। ऐसे स्वदर्शन चक्रधारी ही विश्व कल्याणकारी हैं क्योंकि विघ्न-विनाशक हैं। विघ्न-विनाशक गणेश को कहते हैं। गणेश की कितनी पूजा होती है। कितना प्यार से पूजा करते हैं, कितना सजाते हैं, कितना खर्चा करते हैं, ऐसे विघ्न-विनाशक हैं, यह संकल्प ही विघ्न को समाप्त कर देता है क्योंकि संकल्प ही स्वरूप बनाता है। विघ्न हैं, विघ्न हैं कहने से विघ्न स्वरूप बन जाते, कमजोर संकल्प से कमजोर सृष्टि की रचना हो जाती है क्योंकि एक संकल्प कमजोर है तो उसके पीछे अनेक कमजोर संकल्प पैदा हो जाते हैं। एक क्यों और क्या का संकल्प अनेक क्यों, क्या में ले आता है। समर्थ संकल्प उत्पन्न हुआ - मैं महावीर हूँ, मैं श्रेष्ठ आत्मा हूँ, तो सृष्टि भी श्रेष्ठ होती है। तो जैसा संकल्प वैसी सृष्टि। यह सारी संकल्प की बाजी है। अगर खुशी का संकल्प रचो तो उसी समय खुशी का वातावरण अनुभव होगा। दु:ख का संकल्प रचो तो खुशी के वातावरण में भी दु:ख का वातावरण लगेगा। खुशी का अनुभव नहीं होगा। तो वातावरण बनाना, सृष्टि रचना अपने हाथ में है, दृढ़ संकल्प रचो तो विघ्न छू मंत्र हो जायेंगे। अगर सोचते पता नहीं होगा या नहीं होगा तो मंत्र काम नहीं करता। जैसे कोई डाक्टर के पास जाते हैं तो डाक्टर भी पहले यही पूछते हैं कि तुम्हारा मेरे में फेथ है। कितनी भी बढ़िया दवाई हो लेकिन अगर फेथ नहीं तो उस दवाई का असर नहीं हो सकता। वह विनाशी बात है, यहाँ है अविनाशी बात। तो सदा विघ्न-विनाशक आत्मायें हैं, पूज्य आत्मायें हैं, आपकी अभी भी किस रूप में पूजा हो रही है? यह लास्ट का विकारी जन्म होने के कारण इस रूप का यादगार नहीं रखते हैं लेकिन किस न किस रूप में आपका यादगार है। तो सदा अपने को मास्टर सर्वशक्तिवान, विघ्न-विनाशक शिव के बच्चे गणेश समझकर चलो। अपना ही संकल्प रचते हो कि "पता नहीं, पता नहीं", तो इस कमजोर संकल्प के कारण ही फंस जाते हो। तो सदा खुशी में झूलने वाले सर्व के विघ्न हर्ता बनो। सर्व की मुश्किल को सहज करने वाले बनो। इसके लिए बस सिर्फ दृढ़ संकल्प और डबल लाइट। मेरा कुछ नहीं, सब कुछ बाप का है। जब बोझ अपने ऊपर रखते हो तब सब प्रकार के विघ्न आते हैं। मेरा नहीं तो निर्विघ्न। मेरा है तो विघ्नों का जाल है। तो जाल को खत्म करने वाले विघ्न-विनाशक। बाप का भी यही कार्य है। जो बाप का कार्य वह बच्चों का कार्य। कोई भी कार्य खुशी से करते हो तो उस समय विघ्न नहीं होता। तो खुशी-खुशी कार्य में बिज़ी रहो। बिज़ी रहेंगे तो माया नहीं आयेगी। अच्छा-2- सदा सफलता के चमकते हुए सितारे हैं, यह स्मृति रहती है? आज भी इस आकाश के सितारों को सब कितना प्यार से देखते हैं क्योंकि रोशनी देते हैं, चमकते हैं इसलिए प्यारे लगते हैं। तो आप भी चमकते हुए सितारे सफलता के हो। सफलता को सभी पसन्द करते हैं, कोई प्रार्थना भी करते हैं तो कहते यह कार्य सफल हो। सफलता सब मांगते हैं और आप स्वयं सफलता के सितारे बन गये। आपके जड़ चित्र भी सफलता का वरदान अभी तक देते हैं, तो कितने महान हो, कितने ऊंच हो, इसी नशे और निश्चय में रहो। सफलता के पीछे भागने वाले नहीं लेकिन मास्टर सर्वशक्तिवान अर्थात् सफलता स्वरूप। सफलता आपके पीछे-पीछे स्वत: आयेगी।3- सदा अपने को बाप के साथ रहने वाले सदा का सहयोग लेने वाली आत्मायें समझते हो? सदा साथ का अनुभव करते हो? जहाँ सदा बाप का साथ है वहाँ सहज सर्व प्राप्ति हैं। अगर बाप का साथ नहीं तो सर्व प्राप्ति भी नहीं क्योंकि बाप है सर्व प्राप्तियों का दाता। जहाँ दाता साथ है वहाँ प्राप्तियाँ भी साथ होंगी। सदा बाप का साथ अर्थात् सर्व प्राप्तियों के अधिकारी। सर्व प्राप्ति स्वरूप आत्मायें अर्थात् भरपूर आत्मायें सदा अचल रहेंगी। भरपूर नहीं तो हिलते रहेंगे। सम्पन्न अर्थात् अचल। जब बाप साथ दे रहा है तो लेने वालों को लेना चाहिए ना। दाता दे रहा है तो पूरा लेना चाहिए थोड़ा नहीं। भक्त थोड़ा लेकर खुश हो जाते लेकिन ज्ञानी अर्थात् पूरा लेने वाले।जर्मन ग्रुप से:- सदा अपने को बाप के समीप रत्न समझते हो? जितना दूर रहते, देश से दूर भले हो लेकिन दिल से नजदीक हो। ऐसे अनुभव होता है ना? जो सदा याद में रहते हैं, याद समीप अनुभव कराती है। सहज योगी हो ना। जब बाबा कहा तो "बाबा" शब्द ही सहज योगी बना देता है। बाबा शब्द जादू का शब्द है। जादू की चीज़ बिना मेहनत के प्राप्ति कराती है। आप सभी को जो भी चाहिए सुख चाहिए, शान्ति चाहिए, शक्ति चाहिए जो भी चाहिए " बाबा" शब्द कहेंगे तो सब मिल जायेगा। ऐसा अनुभव है। बापदादा भी बिछुड़े हुए बच्चे जो फिर से आकर मिले हैं, ऐसे बच्चों को देख खुश होते हैं। ज्यादा खुशी किसको? आपको है या बाप को? बापदादा सदा हर बच्चे की विशेषता सिमरण करते हैं। कितने लकी हो। अनुभव करते हो कि बाप हमको याद करते हैं? सभी अपनी-अपनी विशेषता में विशेष आत्मा हो। यह विशेषता तो सभी की है जो दूर देश में होते, दूसरे धर्म में जाकर फिर भी बाप को पहचान लिया। तो इस विशेष संस्कार से विशेष आत्मा हो गये। अच्छा - ओम् शान्ति। वरदान:- सेवा के क्षेत्र में स्व-सेवा और सर्व की सेवा का बैलेन्स रखने वाले मायाजीत भव l सर्व की सेवा के साथ-साथ पहले स्व सेवा आवश्यक है। यह बैलेन्स सदा स्व में और सेवा में उन्नति को प्राप्त कराता है इसलिए सेवा के क्षेत्र में भाग-दौड़ करते दोनों बातों का बैलेन्स रखो तो मायाजीत बन जायेंगे। बैलेन्स रखने से कमाल होती है। नहीं तो सेवा में बाह्यमुखता के कारण कमाल के बजाए अपने वा दूसरों के भाव-स्वभाव की धमाल में आ जाते हो। सेवा की भाग-दौड़ में माया बुद्धि की भाग दौड़ करा देती है। स्लोगन:- अपनी विशेषताओं के बीज को सर्वशक्तियों के जल से सींच कर उन्हें फलदायक बनाओ। #bkmurlitoday #Hindi #brahmakumaris

  • 19 Aug 2018 BK murli today in English

    Brahma kumaris murli today in English 19/08/18 Madhuban Avyakt BapDada Om Shanti 29/12/83 The confluence age is the age of easy attainment. Today, the Merciful Father, the Conqueror of the Hearts, has come to meet His children who have big and happy hearts. Just as BapDada constantly has a big and unlimited heart, and is therefore the Conqueror of everyone’s Hearts, the Comforter of everyone’s Hearts, in the same way, children who have unlimited hearts, generous hearts, and bestowers’ hearts, constantly please the world with their happy hearts. You are such souls who have the fortune of happiness. You elevated souls are supports for the world. When all of you awaken and become constantly ignited lamps, the world also awakens. When you fall asleep the world also falls asleep. When it is the stage of ascent of all of you, all souls benefit. Everyone attains liberation and liberation-in-life according to their capacity and the time. When you rule the world, all souls are in the state of liberation. During your rule, there is no name or trace of sorrow in any of the three worlds. You enable all souls to receive from the Father a drop of peace and happiness, so that from that drop the desire they have had for a long time for liberation is fulfilled. So, you yourselves are embodiments of attainments who enable all souls and the world to receive attainments according to their capacity, are you not? This is because you have become direct children of the eternal Father who is the Bestower of All Attainments, the Bestower of the Fortune of All Powers, the Bestower of Blessings who gives you all rights in a second and the Bestower of Elevated Fortune. Do you souls who have this right, experience this elevated spiritual intoxication and constant happiness whilst constantly remembering your rights? You are the ones with unlimited hearts, so your hearts are not attracted towards any limited attainment, are they? Have you become embodiments of constant and easy attainment? Or, is it that you attain a little fruit after making a lot of effort? At present, it is the season to eat instant fruit. Just have one powerful thought or perform one powerful deed and through that one seed, you attain multimillion-fold fruit. So, are you attaining the fruit of the season, that is, easy fruit? Do you experience the fruit or is that, before the fruit emerges, Maya, the bird, spoils it? So, do you pay this much attention, or is it that, even after making so much effort, after having yoga, studying everything and serving according to your capacity, you don't attain as much as you should? You need to pay constant attention because you receive multi- million fold return of one. So, that is the attainment of countless fruit, is it not? Nevertheless, that attention isn’t there all the time. It isn’t there to the extent that it needs to be. What is the reason for this? The seed of the thought and deed is not powerful, the ground of the atmosphere is not powerful - or the ground and the seed are all right and the fruit does emerge, but with the limited thought of, "I did this", you eat fruit that’s unripe. Or, the many different problems of Maya, the atmosphere, the influence of bad company, the dictates of the self and others and the birds of waste thoughts spoil the fruit - and this is why you remain deprived of the treasures of the experience of the fruit, that is, the attainments. The words of such deprived souls are, "I don't know why". You are not those who make such wasteful effort, are you? You are easy yogis, are you not? Why do you labour in the season of easy attainment? You have received an inheritance, a blessing; it is the season and you also have the Bestower with a big heart. The Bestower of Fortune has a generous heart and so why do you labour? The children who are constantly seated on the heart-throne don't need to labour. You have the thought and you achieve success. You put on the switch of the right method and you attain success. You are such embodiments of success, are you not? Or, do you make effort and become tired? The reason for having to labour is carelessness and laziness. You don't stay in the fortress of being an embodiment of awareness. Or, you do stay in the fortress, but you open a door or a window of the lack of one power or another. This is why you give a chance to Maya. Check which power you lack, that is, which way is open. If there is no determination in your thoughts, then understand that the door is a little open. This is why you say that you are moving along well, that you are observing all the disciplines, that you are following shrimat, but not with number one happiness and determination. You don’t observe the disciplines with a feeling of compulsion or fear and think that you have to observe the disciplines, or because of being concerned about what the Brahmin family would say or think, do you? The sign of determination is success. Where there is determination, it is not possible for there not to be success. You would attain what you never even imagined, that is, your attainment would be greater than you had even imagined. So, at present, this is the age of receiving all attainments easily. Therefore, become those who have constant rights to being easy yogis and bestowers of blessings. Do you understand? If you have to labour even after becoming a master almighty authority, then what did you gain by having become a master? You found the Father who makes you free from labouring and who also makes difficult things easy. So, why do you still labour? You carry a burden and this is why you have to make effort. Let go of the burden, become light and you will continue to fly like an angel. Achcha.To those who constantly have happy hearts, to those who are embodiments of the attainment of easy fruit, to the blessed heir-souls who constantly achieve success from the Bestower of Blessing, love, remembrance and namaste from the Father, the Comforter of Hearts.BapDada meeting groups: Punjab zoneAre you all the spinners of the discus of self-realisation? Does your discus of self-realisation spin all the time? Where there is the discus of self-realisation, you are free from all obstacles because the discus of self-realisation is for ending obstacles from Maya. Where there is the discus of self-realisation, there is no Maya. You have become the Father's children and have had self-realisation. To become a child of the Father means to be a spinner of the discus of self-realisation. Such spinners of the discus of self-realisation are world benefactors because you are destroyers of obstacles. Ganesh is called the destroyer of obstacles. Ganesh is worshipped so much. They worship him with so much love; they decorate him with so much love and they spend so much doing all of that. You are destroyers of obstacles in this way. This thought ends the obstacles, because the thought enables you to create the form. If you keep saying that you have an obstacle, you have an obstacle, then you become the form of an obstacle. By having weak thoughts, you create a weak world because if you have even one weak thought, then, after that one thought, many other weak thoughts are created. One thought of “Why?” or “What?” brings many other questions of “Why?” and What?” When you have a powerful thought: “I am a mahavir”, “I am an elevated soul”, the world will also be elevated. Therefore, as is the thought, so is the world. All of this is a game of thoughts. If you create thoughts of happiness, you experience the atmosphere to be one of happiness at that time. If you create a thought of sorrow, then even in an atmosphere of happiness, you would feel it to be an atmosphere of sorrow; you won't experience happiness. Therefore, it is in your own hands to create an atmosphere and to create a world. Have determined thoughts and the obstacles will vanish like magic. If you think, "I don't know if this will happen or not", the mantra doesn't work. For instance, when you go to a doctor, he would first of all ask you if you have faith in him. No matter how good the medicine may be, if you don't have that faith, the medicine will have no effect. That is something perishable, whereas here, it is a matter of something imperishable. So, always remember that you are the souls who are constant destroyers of obstacles and worthy-of-worship souls. In which form are you worshipped even now? Because this last birth of yours is vicious, there are no memorials kept of this present form, but your memorial does exist in one form or another. So move along constantly considering yourself to be a master almighty authority, a destroyer of obstacles, Ganesh, the son of Shiva. You create your own thoughts of not knowing about something, and so, because of those weak thoughts you get trapped. Therefore, become those who constantly dance in happiness and who remove everyone's obstacles. Become those who make the difficulties of others easy. For this, simply have determined thoughts and remain double light: Nothing belongs to me; everything belongs to the Father. When you keep the burden with you, you experience all sorts of obstacles. If nothing is yours, you remain free from obstacles. When you say, "It is mine", there is a web of obstacles. So, become destroyers of obstacles who destroy the web. This is also the Father's task. Whatever is the Father's task is the task of the children. When you happily carry out a task, you don't experience any obstacles in doing it. Therefore, happily keep yourself busy in your task. When you keep busy, Maya doesn’t come to you. Achcha.2. Do you always have the awareness that you are sparkling stars of success? Even today, everyone looks at the stars in the sky with so much love because they give light. They are sparkling and this is why they are loved so much. So, you too are sparkling stars of success. Everyone loves success; some pray that their task will be successful. Everyone asks for success whereas you have become stars of success. Even your non-living images are still now giving blessings of success. Therefore, you are so great and elevated! Maintain this intoxication and faith. You are not those who chase after success, but master almighty authorities, that is, embodiments of success. Success will automatically chase after you.3. Do you consider yourselves to be souls who are constantly with the Father and who constantly receive His co-operation? Do you constantly experience His company? When you have the constant company of the Father, you easily have all attainments. If you don't have the Father's company, then you don't have all attainments because the Father is the Bestower of all attainments. When the Bestower is with you, then all the attainments would also be with you. Constantly to have the Father's company means to have a right to all attainments. To be souls who are embodiments of all attainments means to be souls who are completely full and always unshakeable. If you are not full, you will continue to fluctuate. To be full means to be unshakeable. Since the Father is giving His company, those who are to take it should take it. The Bestower is giving it, so you should take it all, not just a little. Devotees are happy with just a little, but to be knowledgeable means to take it all. Achcha.German Group:Do you constantly consider yourselves to be jewels who are close to the Father? The further away you are in terms of the country you are living in, the closer you are with your heart. Do you experience this? Those who constantly stay in remembrance experience themselves to be close through that remembrance. You are easy yogis, are you not? Since you say "Baba", the word Baba makes you an easy yogi. The word “Baba” is a magic word. Something magical enables you to attain things without having to labour. All of you can receive whatever you want, whether it is happiness, peace or power. Just say "Baba" and you will receive everything. Do you experience this? BapDada is pleased to see the children who were separated and have come and met Him once again. Who has greater happiness? You or the Father? BapDada constantly remembers the speciality of every child. You are so lucky! Do you feel that Baba is remembering you? All of you are special souls with your own speciality. You all have the speciality that even whilst living in a faraway land and having gone into another religion, you have still recognised the Father. So, with this special sanskar you have become special souls. Achcha. Blessing: May you keep a balance of serving yourself and serving everyone on the field of service and become a conqueror of Maya. As well as serving everyone, it is essential to serve yourself. This balance between self-service and the service of others will always enable you to make progress. Therefore, while running around on the field of service, keep a balance of both of these and you will become a conqueror of Maya. There are wonders by keeping a balance. Otherwise, because of being extroverted in service, instead of seeing wonders, you get caught up in the commotion of your own nature and the nature of others. In your running around for service, Maya makes your intellect run around. Slogan: Water the seeds of all your specialities with the water of all powers and make them fruitful. #Murli #english #brahmakumari #bkmurlitoday

  • BK murli today in Hindi 18 Aug 2018 Aaj ki Murli

    Brahma Kumaris murli today in Hindi - Aaj ki murli -BapDada -Madhuban -18-08-2018 प्रात:मुरली ओम् शान्ति "बापदादा" मधुबन "मीठे बच्चे - अमृतवेले उठ मेडीटेशन में बैठो, विचार करो - मैं आत्मा हूँ, हमारा बाबा बागवान है, वही खिवैया है, मैं उसकी सन्तान हूँ, मालिक बन ज्ञान रत्नों का सिमरण करो" प्रश्नः- किस एक बात का महत्व दुनिया में भी है तो बाप के पास भी है? उत्तर:- दान का। तुम बच्चों को रहमदिल बन सबके ऊपर तरस खाना है। सबको अविनाशी ज्ञान रत्नों का दान देना है। दानियों की बहुत महिमा होती है। अ़खबार में भी उनका नाम निकलता है। तो तुम्हें भी सबको दान करना है अर्थात् मेडीटेशन सिखलाना है। गीत:- मुझको सहारा देने वाले....... ओम् शान्ति।सहारा उनको दिया जाता है जो डूबते हैं, उनको पार करने के लिये सहारा देते हैं क्योंकि खिवैया नाम तो भारतवासी जानते हैं। खिवैया का काम है डूबने वाले को बचाना। बच्चे जानते हैं - भारतवासियों का बेड़ा डूबा हुआ है। हर बात भारतवासियों के लिये ही है। और कोई खण्ड के लिये नहीं कहेंगे। यह भी तुम समझते हो। सत्य नारायण की कथा अथवा अमरनाथ की कथा भी यहाँ होती है। तुम जबकि सुबह को मेडीटेशन में बैठते हो तो किसको याद करते हो? भक्ति मार्ग में तो कोई किसको, कोई किसको याद करते हैं। उन सबकी साधना है अयथार्थ। सिखलाने वाला खिवैया वा बागवान तो कोई है नहीं। गुरू लोग भी मेडीटेशन सिखलाते हैं कि ऐसे-ऐसे करो। बहुत प्रयत्न करते हैं याद में रहने के लिये। योग साधना कहा जाता है। वह तो मनुष्य, मनुष्य को कराते हैं। अभी तुम जानते हो इस बगीचे का माली अथवा मालिक है परमपिता परमात्मा। कांटों के जंगल का मालिक है रावण। माया रावण कांटों का जंगल बनाती है। यह तुम्हारी बातें भी कोई-कोई जानते हैं। भूल जाते हैं। माया भुला देती है। मेडीटेशन में बैठने में भी माया बड़ा विघ्न डालती है। मेडीटेशन कैसे करो - यह भी बाप सिखलाते हैं। तुम तो कर्मयोगी हो। दिन में तो कर्म करना ही है। उसके लिये कोई बंधन नहीं है। दिन में कभी भी मेडीटेशन नहीं होती है। दिन में तो खाना-पीना, खेलना-कूदना, धन्धाधोरी करना होता है। उसमें याद थोड़े-ही रह सकती है। कहते तो बहुत हैं कि हम सारा दिन याद में रहते हैं परन्तु है तो बड़ा मुश्किल। बाबा अनुभव बतलाते हैं। अमृतवेले का समय सतोगुणी होता है, उस समय याद करना सहज है। अमृतवेले का टाइम सबसे अच्छा है। दिन में तो लफड़े रहते हैं। हाँ, कर्म करते समय याद स्थाई रह सकती तो है बहुत अच्छा। परन्तु बाबा अपना अनुभव बतलाते हैं - मैं कोशिश करता हूँ बाबा की याद में रह तुमसे बात करुँ। अन्दर यह नशा रहता है - मैं स्वयं बाप (प्रजापिता ब्रह्मा) बच्चों से बात करता हूँ। मैं स्वयं मनुष्य सृष्टि का बाप हूँ - ऐसा समझने से नशा चढ़ता है। बाकी मैं आत्मा हूँ, परमपिता परमात्मा बाप को याद कर बात करुँ, वह याद बड़ा मुश्किल रहती है। बाबा अपना अनुभव बतलाते हैं ना। बाप सिखलाते भी हैं। यह तो जानते हैं हम बागवान हैं। बागवान तो जरूर बगीचा ही बनायेंगे। कांटों को थोड़े-ही बनायेंगे। माली कांटों का बीज थोड़े-ही लगायेंगे। माली हमेशा बागवान होते हैं, फूल लगाते हैं। तो बाबा भी फूल लगाते हैं। फारेस्ट बनाने वाली है माया। उनकी मत पर चलने से मनुष्य कांटे बन जाते हैं। यह तो ज्ञान मिला है - बाबा बागवान है, खिवैया है, रहमदिल भी है, बीजरूप भी है। रात को जब बैठते हैं तो ख्याल चलता है - यह कितना बड़ा बगीचा है! पहले कितना छोटा था! तो योग के साथ-साथ ज्ञान भी चाहिए। मनुष्यों के पास ज्ञान तो कुछ भी नहीं है। अनेक प्रकार के योग लगाते हैं। किसी न किसी की याद में बैठते होंगे। ज्ञान की बात ही नहीं। काली माँ की याद में बैठे होंगे तो सिर्फ काली की शक्ल ही सामने आयेगी। जगदम्बा को याद करते रहेंगे। वह है भक्ति मार्ग। न बाप की याद, न वर्से की याद रहती है। भक्ति बहुत तरीके से करते हैं। माला फेरते हैं। कोई तो गुप्त फेरते हैं। हमारी भी है गुप्त माला। तो यह रस्म-रिवाज भक्ति मार्ग में कितनी चलाते हैं। बाबा को छोटेपन का अनुभव है। जैसे बाप फेरते थे, हम भी उनको देख एक कोठरी में बैठ माला फेरते थे। राम-राम कहते थे। बस, ज्ञान कुछ भी नहीं। अभी तुम बच्चों में तो ज्ञान है। अमृतवेले इस मेडीटेशन में बैठने की आदत पड़ जाये तो बड़ा मजा आयेगा। बाबा अपना अनुभव बतलाते हैं। ज्ञान में भी रमण करते रहते हैं। कितना बड़ा बगीचा है। पहले छोटा था। बीज भी याद आया, बगीचा भी याद आया। कैसे बगीचा बनता है - बाबा में भी यह ज्ञान है, हमारे में भी यह ज्ञान है। सारा झाड़ बुद्धि में आ जाता है। अन्दर चलता रहता है, इसको मेडीटेशन कहा जाता है। बाप की भी खुशी, ज्ञान की भी खुशी रहती है। दोनों चीजें याद आती हैं। वह तत्व ज्ञानी ऐसे मेडीटेशन में नहीं बैठते हैं। उनको तो जरूर तत्व ही याद आयेगा। बस, तत्व में लीन हो जाना है। रचयिता और रचना का तो उन्हों को पता ही नहीं है। तो उन्हों की और तुम बच्चों की बात और है।बाबा बीजरूप है - हमको यह नॉलेज है। रात को बैठने से अच्छे-अच्छे ख्यालात आयेंगे। समझ सकते हैं भक्ति मार्ग में क्या-क्या करते थे। कितने हठयोग आदि सिखलाते हैं। अभी तो समझ मिली है बाप को याद करने से उनकी सारी रचना (झाड़) याद आ जाती है। हम 84 जन्मों का चक्र लगाकर आये हैं। अभी हम जाते हैं वापिस। यह ड्रामा का चक्र फिरता रहता है। ज्ञान धन को भी याद करते, धन देने वाले को भी याद करते हैं। जितना याद में रहेंगे उतना अवस्था परिपक्व होती जायेगी। तुम किसको भी समझा सकते हो - मेडीटेशन में हम कैसे बैठते हैं। मनुष्यों को तो अनेक प्रकार की मत मिलती है - फलाने को याद करो। यहाँ हम सब एक मत पर हैं, एक की ही याद में रहते हैं। छोटे, बड़े, बूढ़े - सबको एक ही मत मिलती है। मेडीटेशन में तो बैठना होता है ना। हम आत्मा सो परमात्मा तो हो नहीं सकते। आत्मा कहती है - हमने 84 जन्म पूरे किये, अब वापिस जाना है। परमात्मा ऐसे कहेंगे क्या? वह तो पुनर्जन्म में आते नहीं हैं। तुम्हारे पास जब कोई आये तो उसे हाल में ले आओ। कोई अच्छे-अच्छे आदमी आते हैं, देखो, समझने की चाहना है तो यहाँ ले आओ, उन्हें समझाओ कि हम कैसे मेडीटेशन करते हैं। रात में भी मेडिटेशन करते हैं, दिन में भी करते हैं। हम याद करते हैं एक बाप को। बाप का फ़रमान है - मुझे याद करो और रचना के चक्र को याद करो। 84 जन्म भी गाये जाते हैं। जरूर पहले-पहले देवी-देवतायें थे। उन्हों के ही 84 जन्म भी गाये जाते हैं। यह चक्र का राज़ अच्छी रीति समझाना पड़े। हमको बाप और उनकी रचना का यह चक्र याद रहता है। बाप की याद और रचना के आदि-मध्य-अन्त का ज्ञान बुद्धि में है। हम सबकी एक ही मत है। हम हैं श्रीमत पर। वह पतित-पावन बाप ही आकर बेहद स्वर्ग का वर्सा देते हैं। तो बाप को जरूर याद करना पड़े ना। बाप द्वारा ही हम वर्सा पाते हैं। फिर गिरते हैं, अन्त में पतित बन जाते हैं। बाप रचयिता तो रचना की ही नॉलेज देंगे। गॉड फादर इज़ नॉलेजफुल, पतित-पावन। तो जरूर पतित दुनिया में आकर पावन बनायेंगे ना। ऐसे तुम कोई को बैठ समझायेंगे तो प्रभावित होंगे। बोलो, सिर्फ अच्छा-अच्छा कहकर नहीं जाओ, यह तो प्रैक्टिकल में लाना है। जन्म-जन्मान्तर का सिर पर बोझा बहुत है। इसमें टाइम लगता है।तुमको समझाना है - बाबा आया हुआ है, मौत सामने है, ग़फलत करेंगे तो वर्सा पा नहीं सकेंगे। शुभ कार्य में देरी नहीं करना चाहिए। अब सीखकर जाओ। इस मेडीटेशन में बैठने से तुमको नशा अच्छा चढ़ेगा। अभी बाप को याद करो। तुम्हारा बाप तो है ना। भक्ति मार्ग में जन्म-जन्मान्तर याद करते आये हो। लौकिक बाप तो हर जन्म में बदलता है फिर भी तुम निराकार बाप को जरूर याद करते हो क्योंकि वह है अविनाशी बाप। विनाशी (लौकिक) बाप से विनाशी वर्सा मिलता है। अविनाशी बाप से अविनाशी वर्सा मिलता है। हम एक श्री श्री की श्रीमत से श्रेष्ठ बनते हैं। आदि सनातन तो देवी-देवता धर्म ही है। उनसे फिर और बिरादरी निकलती हैं। सन्यासियों का है रजोप्रधान सन्यास। यह है सतोप्रधान सन्यास। यह है ही राजयोग।भारत का मुख्य शास्त्र है गीता। तो मेडीटेशन के लिये यह समझाना है - बाप हमको ऐसे मेडीटेशन सिखलाते हैं। भगवान् कभी मनुष्य को नहीं कह सकते। भगवान् तो सबका एक होना चाहिये ना। वही पतित-पावन है, वही हेविनली गॉड फादर है और आते भी भारत में हैं। उनका भक्ति मार्ग में कितना बड़ा मन्दिर बना हुआ है। उस श्री श्री की मत से ही हम श्रेष्ठ बनते हैं। इन बातों को बैठ समझो। बाप और रचना के आदि-मध्य-अन्त को जानो। यह और कोई नहीं जानते। सतयुग की आयु ही इतनी बतलाते हैं। पहले झाड़ नया होता है तो उसको स्वर्ग कहेंगे। फिर वह जड़जड़ीभूत हो जाता है। अभी यह सारी दुनिया नर्क है। घर-घर तो क्या सारी दुनिया ही नर्क है। यह है ही कांटों का जंगल। एक-दो को कांटा ही लगाते रहते हैं। बाप आकर फिर गार्डन ऑफ अल्लाह बनाते हैं। बाप आकर बहिश्त स्थापन करते हैं। तुम जानते हो फूलों का बगीचा किसको और कांटों का जंगल किसको कहा जाता है। तुम दैवी फूल बन रहे हो। तो चिन्तन चलता रहना चाहिए। बाबा में भी यह नॉलेज है। बच्चों में भी यह नॉलेज है। ऐसे-ऐसे ख्यालात चलाने से रात को बड़ा मजा आयेगा, ऐसे-ऐसे समझायें। बिचारे कुछ नहीं जानते हैं इसलिए अपने को तरस पड़ता है। ओ गॉड फादर कहते हैं। परन्तु बाप को और उनकी रचना को जानते नहीं हैं। हम भी अब अल्लाह के बच्चे बने हैं। समझाने का भी बड़ा नशा चाहिए। अविनाशी ज्ञान रत्न हैं तो फिर दान करना चाहिए। दानी की बहुत-बहुत महिमा करते हैं। अ़खबार में भी पड़ता है। रिलीजस माइन्डेड ही दान करते हैं। तुम तो हो ही रिलीजस माइन्डेड। दान ही नहीं करेंगे तो मिलेगा क्या? दान तो जरूर देना है। ज्ञान दान देना तो अति सहज है। बाबा बतलाते हैं - हम ऐसे मेडीटेशन में बैठते हैं, इस दुनिया का चक्र ऐसे फिरता है। पहले एक धर्म था। पीछे यह धर्म निकले हैं। यह सब बिरादरियां हैं। यह बातें तुम बच्चों की बुद्धि में बैठनी चाहिए। मनुष्यों को योग का बहुत शौक रहता है। बोलो, हमारा मेडीटेशन चलकर देखो। रिलीजस माइन्डेड जो होते हैं वह मेडीटेशन हाल देखकर खुश होते हैं। रिलीजस माइन्डेड मनुष्य कभी पाप नहीं करते। तुम्हारे पास समझाने की प्वाइन्ट्स तो बहुत हैं। परन्तु बच्चे नम्बरवार हैं। कोई की बुद्धि का ताला ही नहीं खुलता है। बाप को याद नहीं करते तो ताला खुलेगा कैसे? है बहुत सहज बात। समझाना है हम याद में कैसे बैठते हैं। मनुष्यों को तो पता नहीं कि हम किसको याद करते हैं! हमको सिखलाने वाला स्वयं निराकार परमपिता परमात्मा है जो सबका बाप है। वह पतित-पावन गॉड फादर हमको राजयोग सिखलाते हैं। अब तुम सीखो, न सीखो। हम सबकी तो एक ही मत है। श्री श्री से हम मत ले रहे हैं। यह है एम ऑब्जेक्ट। जैसे बाप नॉलेजफुल, वैसे बच्चे। मनुष्य से देवता एक ही बाप बनाते हैं। ऐसे-ऐसे विचार करने से रात को भी बहुत मजा आयेगा। अच्छा!मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमार्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते। धारणा के लिए मुख्य सार:- 1) अमृतवेले उठ याद में बैठ ज्ञान का रमण करना है। ज्ञान धन को भी याद करना है तो ज्ञान दाता को भी याद करना है। 2) ईश्वरीय नशे में रहकर सेवा करनी है। सबको मेडीटेशन करने की सहज विधि समझानी है। एकमत होकर रहना है। वरदान:- प्युरिटी की पर्सनैलिटी और रॉयल्टी द्वारा बाप के समीप आने वाले देही-अभिमानी भव l जैसे शरीर की पर्सनैलिटी आत्माओं को देहभान में लाती है, ऐसे प्युरिटी की पर्सनैलिटी देही-अभिमानी बनाए बाप के समीप लाती है। प्युरिटी की पर्सनैलिटी आत्माओं को प्युरिटी की तरफ आकर्षित करती है, प्युरिटी की रॉयल्टी धर्मराजपुरी की रॉयल्टी देने से छुड़ा देती है। इसी रायॅल्टी अनुसार भविष्य रायॅल फैमली में आ सकेंगे। देही-अभिमानी बच्चे इस पर्सनैलिटी द्वारा बाप का साक्षात्कार कराने वाले रूहानी दर्पण बन जाते हैं। स्लोगन:- हरेक की विशेषता को देखने का चश्मा सदा लगा रहे तो विशेष आत्मा बन जायेंगे। #bkmurlitoday #brahmakumaris #Hindi

  • 18 Aug 2018 BK murli today in English

    Brahma Kumaris murli today in English 18/08/18 Morning Murli Om Shanti BapDada Madhuban Sweet children, wake up in the early morning hours of nectar and sit in meditation. Think: I am a soul and my Baba is the Master of the Garden. He is the Boatman and I am His child. Become a master and churn the jewels of knowledge. Question: Which one aspect is given importance by the world outside and also by the Father? Answer: That of donating. You children have to become merciful and have compassion for everyone. Give the donation of the imperishable jewels of knowledge to everyone. Donors are praised a great deal. Their names are mentioned in the newspapers. You also have to donate to others, that is, teach them meditation. Song: My heart says thanks to the One who has given me support. Om ShantiSupport is given to those who are drowning. They are given support in order to take them across because the people of Bharat recognise the term “The Boatman”. The task of a boatman is to save someone from drowning. You children understand that the boat of the people of Bharat has sunk. Every aspect applies to the people of Bharat. This cannot be said of the people of any other land. It is only you who understand this. The story of becoming a true Narayan, that is, the story of immortality, takes place here. When you sit in meditation in the early morning hours, whom do you remember? On the path of devotion, some remember one deity and others remember another. All their spiritual endeavours are inaccurate because they don’t have the Boatman or the Master of the Garden to teach them. Gurus teach people meditation and tell them what to do. They make a great deal of effort to stay in remembrance. Yoga is called spiritual endeavour. Human beings teach that to other human beings. You now understand that the Supreme Father, the Supreme Soul, is the Gardener of this garden, that He is the Master of the Garden. Ravan is the master of the forest of thorns. Maya, Ravan creates the forest of thorns. Only a few people understand your things; they forget them. Maya makes them forget. Maya creates huge obstacles when you sit in meditation. The Father also teaches you how to have meditation. You are karma yogis. You have to perform actions during the day. There is no bondage in this. They cannot have meditation during the day. During the day there is eating, drinking, playing, dancing and doing business etc. They are not able to maintain remembrance whilst doing any of that. Many say that they stay in remembrance throughout the whole day. However, that would be very difficult. Baba shares his own experience. The time of the early morning hours of nectar is the purest time of all. It is easy to have remembrance at that time. The time of amrit vela is the best of all. There are many things that you have to attend to during the day. Yes, it is good if you are able to have constant remembrance whilst doing things. However, Baba shares his experience: I try very hard to talk to you whilst staying in remembrance of Baba. Internally, I have the intoxication: I, the father, Prajapita Brahma, am speaking to you children. I am the father of the human world. I become intoxicated with this consciousness, but I find it very difficult to maintain the consciousness that I am a soul and that I am talking to you whilst staying in remembrance of the Supreme Father, the Supreme Soul. That remembrance is very difficult. Baba shares his experience. The Father also teaches you. He (Shiv Baba) understands that He is the Master of the Garden. A gardener would surely create a garden. He would not create thorns. A gardener would not plant thorns. A gardener is always the master of the garden; he plants flowers. Therefore, Baba too plants flowers. It is Maya that creates the forest of thorns. By following her directions, human beings become like thorns. You have received the knowledge that Baba is the Gardener; He is the Boatman; He is also the Merciful One and He is the Seed as well. When you sit in meditation at night, you have the thought that this garden is so huge! Previously, it used to be very small. As well as yoga, knowledge is also needed. Human beings don’t have any knowledge. They have many types of yoga: they must be sitting and remembering someone or other. There is no question of knowledge in that. When they sit to remember Mother Kali, only the face of Kali appears in front them at that time. They also continue to remember Jagadamba. That is the path of devotion. Neither do they have remembrance of the Father nor do they remember the inheritance. They perform devotion in many different ways. Some turn the beads of a rosary, some turn the beads in an incognito way. Your rosary is also incognito. They have so many customs and systems on the path of devotion. Baba has experienced this in his childhood: My father used to turn the beads of a rosary. Then, when I saw him, I too used to sit in a little room and turn the beads of a rosary. He used to chant: Rama! Rama! That’s all! He had no knowledge. You children now have knowledge. When you form the habit of sitting in this meditation in the early morning hours of nectar, you will experience a great deal of pleasure. Baba shares his experience. He also continues to churn this knowledge. This is such a huge garden! Previously it used to be small. When you remember the Seed you will also remember the garden. How is the garden created? Baba has this knowledge and you also have this knowledge. The whole tree enters your intellects. All of this spins inside you. This is called meditation. You have the happiness of belonging to the Father and you also have the happiness of knowledge; you remember both things. Those who have the knowledge of the element of light do not sit in meditation in this way. They only remember the element of light. All they want is to merge into the element. They don’t know the Creator or His creation and so their ideas are totally different from those of you children. You have the knowledge that Baba is the Seed. By sitting in meditation at night, you can have very good thoughts. You can understand what you used to do on the path of devotion. People teach many types of hatha yoga etc. You have now understood that, by remembering the Father, you are able to remember the whole of His creation (tree). You have been around the cycle of 84 births and you are now going back home. This cycle of the drama continues to turn. You remember the wealth of knowledge and also remember the One who gives you this wealth. The more you stay in remembrance, the firmer your stage will become. You can explain to anyone how you sit in meditation. Human beings receive many different instructions to remember So-and-so. Here, all of you are following one direction. You stay in remembrance of the One. Young, old, everyone receives the same direction. You have to sit in meditation. We souls cannot be the Supreme Soul. The soul says: I have completed 84 births; I now have to return home. Would the Supreme Soul say this? He doesn’t take birth and rebirth. When people come to you, take them to the hall. When you see eminent people coming here to understand more, bring them here and explain to them how we sit in meditation, how we meditate in the night as well as during the day and how we only remember the one Father. The Father’s orders are: Remember Me and remember the cycle of creation; 84 births have also been remembered. It was surely the deities who existed first. It is their 84 births that have been remembered. You have to explain the secrets of the cycle very clearly. You remember the Father and the cycle of His creation. Your intellects have remembrance of the Father and also the knowledge of the beginning, the middle and the end of creation. We all follow one direction. We are following shrimat. The Purifier Father comes and gives you your unlimited inheritance of heaven and so you definitely have to remember the Father. It is from the Father that you claim your inheritance. Later, you fall and you become impure by the end. The Father is the Creator and so He would surely give the knowledge of creation. God, the Father, is knowledge-full, the Purifier. Therefore, He would definitely come into the impure world in order to purify it. If you sit and explain this to others, they will be very impressed. Tell them: Don’t simply say that this is good and then leave. You have to put it into practice. There is a burden of sin of innumerable births on your heads and it takes time to remove it. You have to explain to them: Baba has come, and death is standing just ahead. If you become careless, you will not be able to claim your inheritance. You must not delay in carrying out an auspicious task. Learn and go. By sitting in meditation you will experience a great deal of intoxication. Now remember the Father. He is your Father, the One whom you have been remembering on the path of devotion for birth after birth. You have had a different physical father in every birth, but you still definitely remember the incorporeal Father because He is your eternal Father. You receive a perishable inheritance from your physical father. You receive the imperishable inheritance from the imperishable Father. You become elevated by following the shrimat of the One who is doubly elevated (Shri shri). The original eternal religion is that of the deities; the different clans emerge from that. The renunciation of sannyasis is of a semi -pure level whereas your renunciation is completely pure. This is Raja Yoga. The main scripture of Bharat is the Gita. As for meditation, you have to explain: The Father teaches us meditation in this way. No human being can be called God. The God of everyone has to be one. He is the Purifier. He is Heavenly God, the Father, and He only comes in Bharat. A huge temple was built to Him on the path of devotion. We become elevated by following the directions of the One who is doubly elevated. Sit and understand these things. Understand the Father and the beginning, the middle and the end of His creation. No one else knows this. The duration of the golden age is shown to be just this much. When the tree is new, it is called heaven. After that, it starts to decay. This whole world is now hell. Not only every home, but also the whole world has become hell. This is the forest of thorns. They continue to prick one another. The Father has come to create the garden of Allah. The Father comes and establishes Paradise. You understand what is known as the garden of flowers and what is known as the forest of thorns. You are becoming divine flowers. You should continue to have these thoughts. Baba has this knowledge and you children also have this knowledge. By having such thoughts at night, you will experience great pleasure. You should explain in this way, because those poor helpless things do not know anything and that is why you feel compassion for them. They call out: O God, the Father! However, they don’t know the Father or His creation. We have now become the children of Allah. There should be great intoxication whilst explaining this. You have the imperishable jewels of knowledge so you should donate them. Donors are praised a great deal. Their names are mentioned in the newspapers. It is religious-minded people who give donations. You are religious minded. If you don’t make this donation, what would you receive? You definitely have to donate. It is very easy to donate knowledge. Baba tells you how to sit in meditation and how the cycle of the world turns. Previously, there was one religion. Then other religions later emerged. All of those are clans. These things should sit in the intellects of you children. Human beings are very interested in yoga. Tell them: Come and try our meditation. Those who are religious minded will become happy when they see the meditation hall. Religious-minded people never commit sin. Although you children have many points to explain, you are numberwise. The locks on the intellects of some of you do not open at all. How would the lock open if you don’t remember the Father? This is something very easy. You have to explain how you sit in remembrance. People don’t even know who it is we remember. The incorporeal Supreme Father, the Supreme Soul, Himself, who is the Father of all, is teaching us. He is the Purifier, God the Father , and He is teaching us Raja Yoga. It is now up to you whether you study or not. All of us are following one direction. We are taking directions from the One who is doubly elevated. This is the aim and objective. Just as the Father is knowledge-full , so are His children. Only the one Father can change humans into deities. By having such thoughts at night also you will experience great pleasure. Achcha.To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children. Essence for Dharna: 1. Awaken in the early morning hours of nectar, churn the knowledge whilst sitting in remembrance. Remember the wealth of knowledge as well as the Bestower of Knowledge. 2. Stay in Godly intoxication and do service. Show everyone the easy way to do meditation. Remain in harmony by following one direction. Blessing: May you be soul conscious and with the personality and royalty of purity thereby come close to the Father. Just as a physical personality can bring souls into body consciousness, in the same way, the personality of purity makes you soul conscious and brings you close to the Father. The personality of purity attracts souls towards purity. The royalty of purity frees you from having to pay any royalty to Dharamraj. According to this royalty you can come into the royal family in the future. Soul-conscious children with this personality become spiritual mirrors to grant a vision of the Father. Slogan: Always wear the spectacles of seeing each one’s speciality and you will become a special soul. #english #Murli #bkmurlitoday #brahmakumari

  • BK murli today in Hindi 17 Aug 2018 Aaj ki Murli

    Brahma Kumaris murli today in Hindi -BapDada -Madhuban -17-08-2018 प्रात:मुरली ओम् शान्ति "बापदादा" मधुबन "मीठे बच्चे - माया की पीड़ा से बचने के लिए बाप की शरण में आ जाओ, ईश्वर की शरण में आने से 21 जन्म के लिए माया के बंधन से छूट जायेंगे" प्रश्नः- तुम बच्चे किस पुरुषार्थ से मन्दिर लायक पूज्यनीय बन जाते हो? उत्तर:- मन्दिर लायक पूज्यनीय बनने के लिए भूतों से बचने का पुरुषार्थ करो। कभी भी किसी भूत की प्रवेशता नहीं होनी चाहिए। जब किसी में भूत देखो, कोई क्रोध करता है या मोह के वश हो जाता है तो उससे किनारा कर लो। पवित्र रहने की स्वयं से प्रतिज्ञा करो। सच्ची-सच्ची राखी बांधो। गीत:- तुम्हारे बुलाने को जी चाहता है..... ओम् शान्ति।भक्त सदैव बुलाते हैं भगवान् को। भगवान् को परमपिता कहा जाता है। कहते हैं - हे पतित-पावन परमपिता परमात्मा, आकरके हम बच्चों को पतित से पावन बनाओ। तो जरूर सब पतित ठहरे क्योंकि रावण का राज्य है, पांच विकार सर्वव्यापी हैं। ऐसे नहीं कि सतयुग में भी 5 विकार सर्वव्यापक हैं। नहीं, उनको तो कहा जाता है सम्पूर्ण निर्विकारी दुनिया। यह है सम्पूर्ण विकारी दुनिया। भारत सम्पूर्ण निर्विकारी था - यह भूल गये हैं। मन्दिरों में जाकर देवताओं की उपमा भी करते हैं कि आप सर्वगुण सम्पन्न, सम्पूर्ण निर्विकारी हो। यहाँ सम्पूर्ण विकारी हैं, इसलिए बाप को बुलाते हैं। बाप आकर सम्पूर्ण विकारियों को शरण में लेते हैं। शरणागति होती है ना। अभी सब रिफ्युजी हैं तो पुकारते हैं। आत्मा पुकारती है बाप को - बाबा, हम आत्मायें बिल्कुल विकारी बन गई हैं, आप आकर निर्विकारी बनाओ। एक-दो को मारते रहते हैं, इसलिए इन्हों को डेविल भी कहा जाता है। भारत डीटी वर्ल्ड था - मनुष्य यह नहीं जानते। बरोबर भारत देवी-देवताओं की भूमि थी, वह राज्य करते थे। परन्तु आधाकल्प से माया ने धीरे-धीरे करके बिल्कुल ही पतित बना दिया है इसलिए कहते हैं अब हम पतितों को आकर शरण लो। अब तुमने आकर परमपिता परमात्मा की गोद ली है - भविष्य देवी-देवता बनने के लिए। यह है ईश्वरीय गॉड फादरली मिशन, पतित को पावन अथवा कांटों को फूल बनाने की मिशन है। बच्चों का धन्धा ही है परमपिता परमात्मा की मत पर कांटों को फूल बनाना, नर्कवासियों को स्वर्गवासी बनाना। तुम कहते हो ओ गॉड फादर, तो जरूर तुम उनको जानते हो ना। फिर ऐसे कह न सकें कि परमात्मा कहाँ है! अरे, आत्मा बोलती है ओ गाड फादर। आत्मायें पुकारती हैं परमात्मा को, वह इन आंखों से देखने में नहीं आता। आत्मा भी देखने में नहीं आती। यह तो समझ की बात है ना। आत्मा ज्योति स्वरूप है। परमपिता परमात्मा का भी वही रूप है। बाप कहते हैं तुम आत्मा एक चोला छोड़ दूसरा लेती हो। तुम आत्मा अविनाशी हो, शरीर विनाशी है। आत्मा शरीर छोड़ती है। कहेंगे हमारा बाप मर गया, परन्तु आत्मा मरती नहीं। आत्मा को बुलाते हैं। यह तुम अभी समझते हो। बाकी सारी दुनिया के मनुष्य मात्र बाप को बिल्कुल नहीं जानते हैं इसलिए आपस में कितना लड़ते-झगड़ते रहते हैं। अभी मूसलों से पता नहीं क्या करेंगे! इन्हों को कहा जाता है डेविल्स। बाबा कहते हैं मैं कोई ऐसी सृष्टि थोड़ेही रचता हूँ। बाबा तो स्वर्ग रचते हैं। स्वर्ग का मालिक बनाते हैं। तो जरूर बाप को आना पड़े ना। बाप कहते हैं - बच्चे, मैं आया हूँ, जो पतित-दु:खी हो गये हैं, उनको सदा सुखी बनाने। वहाँ कोई ऐसे नहीं कहेंगे - पतित-पावन आओ या ओ गॉड फादर रहम करो। ऐसे कभी बुलाते नहीं हैं क्योंकि हैं ही सुखी। दु:ख में सभी याद करते हैं। आत्मा ही याद करती है। शरीर के साथ सुख-दु:ख होता है। शरीर नहीं है तो आत्मा सुख-दु:ख से न्यारी है। बाप कहते हैं मैं इनमें प्रवेश कर इनका नाम ब्रह्मा रखता हूँ। कई तो अच्छी रीति समझ लेते हैं, कई नहीं समझते हैं, तो समझा जाता है - यह पावन दुनिया में चलने लायक नहीं हैं इसलिए श्रीमत पर नहीं चलते हैं। यह है ही आसुरी रावण सम्प्र दाय। रावण को हर वर्ष जलाते हैं ना। यह निशानी है। हर वर्ष राखी भी बंधवाते हैं क्योंकि पवित्र नहीं रहते। राखी बंधवाते हैं फिर अपवित्र बन पड़ते हैं इसलिए वर्ष-वर्ष राखी बंधवाते हैं। राखी है पवित्रता की निशानी। विकारियों को राखी भेज देते हैं कि प्रतिज्ञा करो हम पवित्र रहेंगे। पवित्र बनने से 21 जन्म राज्य-भाग्य पायेंगे।बाबा कहते हैं - मैं ही आकर तुम सबको पूज्य बनाता हूँ। अभी तुम पुजारी हो। देवताओं की, ठिक्कर-भित्तर की पूजा करते धक्के खाते रहते हो। मैं तुमको इन धक्कों से छुड़ाए पूज्य सो लक्ष्मी-नारायण बनाता हूँ। तुम यहाँ आये ही हो नर से नारायण बनने के लिए। आधाकल्प माया से पीड़ित हो अभी तुमने आकर शरण ली है परमपिता परमात्मा की। मम्मा ने भी ली है। इस बाबा ने भी शरण ली है शिवबाबा की। उनको तो अपना शरीर है नहीं। उनका नाम ही है शिव। शिवबाबा का नाम कभी बदलता नहीं है। मनुष्य आत्मा का नाम बदलता रहता है। 84 नाम मिलते हैं। इन बातों को मनुष्य नहीं जानते। 84 जन्म भी कहते हैं परन्तु 84 जन्म कौन लेते हैं, यह कोई नहीं जानते। भारतवासी, जो देवी-देवतायें थे, वही 84 जन्म लेते हैं। यह है बेहद का ड्रामा। इसे मनुष्य को ही तो जानना है। तुम जानते हो गॉड फादर स्वर्ग का रचयिता है तो जरूर स्वर्ग का वर्सा मिलना चाहिए। भारत स्वर्ग था। वह वर्सा फिर माया रावण ने छीन लिया। अब फिर माया पर जीत पानी है। माया जीते जगत जीत। रावण से हार खाई तो डेविल बने, अब डीटी (देवता) बनना है। कांटे को कली, कली को फिर फूल बनाना है। माया का तूफान आने से कलियां वा फूल झड़ जाते हैं। मात-पिता का बनकर फिर फ़ारकती दे देते हैं। यह समझने की बात है ना। अंगेअखरे (तिथि-तारीख सहित) प्रूफ देकर समझाया जाता है - यह मनुष्य सृष्टि का उल्टा झाड़ है, बीज ऊपर में है, तब तो ओ गॉड फादर कह याद करते हैं ना। यह नॉलेज बड़ी भारी है समझने की। तुम बच्चे समझते हो सब आत्माओं का जो बाप है उनको ही याद करते हैं। हम ब्रदर्स हैं। सबको बाप से वर्सा मिलना चाहिए। उनको ब्रदरहुड कहा जाता है। तुम हो भाई-भाई, वर्सा मिलना है बाप से। बाप सबको सुख, शान्ति का वर्सा देते हैं। बाप आकर टीचर रूप से पढ़ाते हैं फिर सतगुरू बन साथ ले जाते हैं। सत एक ही गॉड फादर को कहा जाता है। उनका यह है सतसंग। सत का संग तारे। अभी विनाश होना है। सबको शान्तिधाम, सुखधाम जाना है। कहते हैं नईया मेरी पार लगाओ, हम विषय सागर में डूबे हुए हैं। तो बाप को आना पड़े - शान्तिधाम सुखधाम ले जाने। आधाकल्प है सुखधाम, आधाकल्प है दु:खधाम। यह भारत बिल्कुल ही पतित, भोगी हो गया है। योगी नहीं कहेंगे। सतयुग-त्रेता को कहा जाता है योगेश्वर का राज्य। कृष्ण को योगेश्वर कहते हैं। ईश्वर के साथ योग लगाकर पद पाना है। सो तुम पा रहे हो। बाप कितना अच्छी रीति समझाते हैं। समझाने वाला है ज्ञान का सागर। मनुष्य ज्ञान सागर नहीं होता। यह (बाबा) अपने को ज्ञान सागर नहीं कहते। तुम अभी मास्टर ज्ञान सागर बन रहे हो। ज्ञान सागर से सारा ज्ञान हप कर लेते हो। जैसे टीचर द्वारा बैरिस्टरी का नॉलेज स्टूडेन्ट्स हप कर लेते हैं फिर बैरिस्टर बन जाते हैं। तुम सारे ज्ञान सागर को हप कर लेते हो। सारा ज्ञान आ जायेगा तब फिर तुम प्रालब्ध पा लेंगे। बाप निर्वाणधाम चले जायेंगे। तुम बच्चे नम्बरवार पुरुषार्थ अनुसार वर्सा ले लेते हो। इस नॉलेज से तुम सो देवी-देवता सदा सुखी बन जाते हो। अभी तुम ईश्वर की शरण में आते हो। बाबा तुमको 21 जन्म माया के बंधन से छुड़ा लेते हैं। बाप कितना सहज कर समझाते हैं। पारसबुद्धि बनने वाले जो होंगे वही बनेंगे।तुम समझते हो हम बाबा से कल्प-कल्प वर्सा लेते हैं। माया छीन लेती है फिर मैं आकर तुमको सुख-शान्ति का वर्सा देता हूँ। रावण दु:ख का वर्सा देते हैं, राम सुख का वर्सा देते हैं। कितना जन्म, कितना समय दु:ख और सुख का वर्सा मिलता है - वह भी सब तुमको बतलाते हैं। बाप कहते हैं - सिर्फ मुझ बाप को याद करो। मैं आत्मा परमपिता परमात्मा का बच्चा हूँ। बस, बाप को याद करते रहो तो तुम्हारे विकर्म विनाश हो जायेंगे। तुम विकर्माजीत राजा बन जायेंगे। विकर्माजीत राजा का संवत एक से शुरू हुआ फिर विक्रम संवत 2500 वर्ष बाद शुरू होता है। विकर्माजीत और विक्रम, भारतवासियों के दो संवत हैं। विक्रम का संवत सभी जानते हैं, विकर्माजीत का संवत भूल गये हैं। यह है पढ़ाई।देखो, मुरली भी कितना ट्रेवल (यात्रा) करती है। नहीं तो गोप-गापियों को मुरली कैसे पहुँचे? टेप्स भी जाती हैं। सब सेन्टर्स टेप सुनते रहेंगे। यह मुरली है वन्डरफुल। इसके लिए ही गायन है कि गोपियां तड़फती थी। बाप कहते हैं मैं तो आता ही हूँ पतित दुनिया में। सतयुग में देवताओं को अपार सुख है। इतना सुख कोई पा न सके। हीरे-जवाहरों के महल में रहते हैं। यहाँ तो सोना कितना महंगा है। वहाँ तो तुम सोने की ईटों के महल बनायेंगे। फिर उनमें हीरों की जड़त होती है। बाप बच्चों को क्या से क्या बना देते हैं! सिर्फ पवित्र रहने की प्रतिज्ञा करनी है। क्रोध का भूत नहीं होना चाहिए। समझा जाता है इनमें भूत की प्रवेशता है, इनको किनारे कर दो। बहुत हैं जिनका अभी तक मोह नष्ट नहीं होता है। जैसे बन्दरी का मोह होता है ना, ऐसे बच्चों आदि में मोह अटक जाता है। बन्दर में सबसे जास्ती विकार होते हैं। तुमको अब बन्दर से मन्दिर लायक बना रहे हैं।रक्षाबन्धन का राज़ भी समझाया है। राखी बांधने की बात नहीं है। यह बाप से प्रतिज्ञा की जाती है। मीठे बाबा, बेहद के बाबा आधाकल्प, हम भक्तों ने आपको याद किया है। अब आप आये हो बैकुण्ठ का मालिक बनाने, इसलिए हम आपके मददगार बनते हैं। हम प्रतिज्ञा करते हैं कि कभी अपवित्र नहीं बनेंगे। पवित्र बन भारत को पवित्र बनायेंगे। कितनी सहज बात है! अच्छा!मीठे-मीठे सिकीलधे बच्चों प्रति मात-पिता बापदादा का याद-प्यार और गुडमॉर्निंग। रूहानी बाप की रूहानी बच्चों को नमस्ते। धारणा के लिए मुख्य सार:- 1) श्रीमत पर पतित मनुष्यों को पावन देवता बनाने की सेवा करनी है। बाप का पूरा-पूरा मददगार बनना है। 2) ज्ञान सागर का सारा ज्ञान हप करना है। बाप की याद से विकर्मों को दग्ध कर विकर्माजीत बनना है। वरदान:- श्रेष्ठ जीवन की स्मृति द्वारा विशाल स्टेज पर विशेष पार्ट बजाने वाले हीरो पार्टधारी भव l ब्रह्मा बाप ने आप बच्चों को दिव्य जन्म देते ही - पवित्र भव योगी भव का वरदान दिया। जन्मते ही बड़ी माँ के रूप में पवित्रता के प्यार से पालना की। सदा खुशियों के झूले में झुलाया, सर्वगुण मूर्त, ज्ञान मूर्त, सुख-शान्ति स्वरूप बनने की हर रोज़ लोरी दी, ऐसे मात-पिता के श्रेष्ठ बच्चे ब्रह्माकुमार कुमारी हैं, इस जीवन के महत्व को स्मृति में रख विश्व की विशाल स्टेज पर विशेष पार्ट, हीरो पार्ट बजाओ। स्लोगन:- बिन्दू शब्द के महत्व को जान बिन्दू बन, बिन्दू बाप को याद करना ही योगी बनना है। #bkmurlitoday #Hindi #brahmakumaris

  • 17 Aug 2018 BK murli today in English

    Brahma Kumaris murli today in English - 17/08/18 Morning Murli Om Shanti BapDada Madhuban Sweet children, in order to be saved from deep suffering by Maya, take asylum with the Father. By taking asylum with God, you will be liberated from the bondage of Maya for 21 births. Question: By making which effort do you children become worthy of worship and worthy of being in a temple? Answer: In order to become worthy of worship and seated in a temple, make effort to save yourselves from evil spirits. No evil spirit should ever enter you. When you see an evil spirit in anyone, when someone is getting angry or influenced by attachment, step away from that person. Promise yourself that you will remain pure. Tie a true rakhi. Song: The heart desires to call out to You. Om Shanti. Devotees always call out to God. God is called the Supreme Father, the Supreme Soul. They call out: O Purifier, Supreme Father, Supreme Soul, come and make us children pure from impure. Therefore, all are surely impure, because this is the kingdom of Ravan and the five vices are omnipresent. It isn't that the five vices are still omnipresent in the golden age; no. That is called the completely viceless world. This is the completely vicious world. They have forgotten that Bharat was completely viceless. They go to the temples and praise the deities: You are full of all virtues, completely viceless. Here, people are completely vicious. This is why they call out to the Father. The Father comes and gives asylum to those who are completely vicious. He gives them refuge. Now all are refugees and so they are calling out. Souls call out to their Father: Baba, we souls have become completely vicious. Come and make us viceless. People continue to kill one another and this is why they are called devilish. They don't know that Bharat was the deity world. Truly, people do not know that Bharat was the land of the deities and that they used to rule there. However, for half the cycle, Maya has gradually made everyone become totally impure. This is why people say: Now come and give us impure ones refuge. You have now come and taken the lap of the Supreme Father, the Supreme Soul, in order to become future deities. This is God’s spiritual Godfatherly mission; it is the mission for making impure ones pure and thorns into flowers. It is the children's business to follow the directions of the Supreme Father, the Supreme Soul, and change thorns into flowers and make residents of hell into residents of heaven. You say: O God, the Father! Therefore, you surely know Him, do you not? So then, you cannot ask where God is. The soul says: O God the Father! Souls call out to the Supreme Soul. He is not visible through these eyes. Souls too are not visible. This is something to be understood. Souls have the form of light. The Supreme Father, the Supreme Soul, has the same form. The Father says: You souls shed costumes and take others. You souls are imperishable whereas the bodies are perishable. The soul sheds the body. They say, "My father has died", but the soul doesn't actually die. They invoke the (departed) soul. You now understand this. Human beings of the world don’t know the Father at all. This is why they fight and quarrel so much among themselves. Now you can't tell what they will do with the missiles. They are said to be devilish. Baba says: I don't create such a world. Baba creates heaven. He makes you into the masters of heaven. Therefore, the Father surely has to come. The Father says: Children, I have come to make those who have become impure and unhappy ever happy. There, no one would say: O Purifier, come!, or: O God, the Father, have mercy! They never call out in this way because they are happy anyway. Everyone in sorrow remembers Him. Souls remember Him. There is happiness and sorrow experienced through their bodies. When a soul doesn't have a body, he is beyond happiness and sorrow. The Father says: I enter this one and name him Brahma. Some understand this very clearly whereas others don't. So, it is understood that they are not worthy of going to the pure world, and this is why they don’t follow shrimat. This is the devilish community of Ravan. People burn an effigy of Ravan every year. That is a symbol. They also have a rakhi tied every year because they don't remain pure. They have a rakhi tied and then become impure. This is why they have the rakhi tied year after year. The rakhi is a symbol of purity. A rakhi is sent to those who indulge in vice: Promise that you will remain pure. By becoming pure, you will receive the fortune of the kingdom for 21 births. Baba says: I alone come and make all of you worthy of worship. You are now worshippers. You worship deities, pebbles and stones etc. and continue to stumble around. I liberate you from that stumbling and make you worthy of worship like Lakshmi and Narayan. You have come here to change from an ordinary man into Narayan. You have been suffering from Maya for half the cycle and you have now taken asylum with the Supreme Father, the Supreme Soul. Mama too has taken asylum. This Baba has also taken asylum with Shiv Baba. That One doesn't have a body of His own. His name is Shiva. Shiv Baba's name never changes. The names of human souls keep changing. Souls receive 84 names. Human beings don't know these things. They speak of 84 births but no one knows who takes 84 births. The people of Bharat who were deities are the ones who take 84 births. This is the unlimited drama. It is human beings who have to know this. You know that God, the Father, is the Creator of heaven and so you should certainly receive your inheritance of heaven. Bharat was heaven and then Maya, Ravan, snatched away that inheritance. You now have to conquer Maya once again. Those who conquer Maya conquer the world. When you are defeated by Ravan, you become devils and you now have to become deities. Thorns have to become buds and then buds have to be made into flowers. When storms of Maya come, the buds and flowers fall off. Some belong to the Mother and Father and then divorce them. These matters have to be understood, do they not? Everything is explained with dates and time periods etc. This is the inverted human world tree and the Seed is up above. This is why people remember Him and say: O God, the Father! It is very difficult to understand this knowledge. You children know that everyone remembers the One who is the Father of all souls. We are brothers. Everyone should receive the inheritance from the Father. This is called a brotherhood. You are brothers. You have to receive the inheritance from the Father. He gives everyone the inheritance of happiness and peace. The Father comes and teaches you in the form of the Teacher. Then He becomes the Satguru and takes you back with Him. Only God, the Father, is called the Truth. This is His Company of the Truth. “The Company of the Truth takes you across.” Destruction now has to take place. You all have to go to the land of peace and the land of happiness. People say: Take my boat across. We are drowning in the ocean of poison. Therefore, the Father has to come to take you to the land of peace and the land of happiness. For half the cycle it is the land of happiness and for half the cycle it is the land of sorrow. This Bharat is completely impure. It has become the land of bhogis (people who indulge in sensual pleasures). It would not be called the land of yogis. The golden and silver ages are called the kingdom of Yogeshwar. They also call Krishna, Yogeshwar. You have to have yoga with God and claim that status. You are now claiming that. The Father explains to you so well. The One who is explaining to you is the Ocean of Knowledge. There cannot be a human ocean of knowledge. This Baba doesn't call himself an ocean of knowledge. You are now becoming master oceans of knowledge. You swallow all the knowledge from the Ocean of Knowledge. Just as students swallow all the knowledge from a teacher and become barristers, in the same way, you swallow the whole ocean of knowledge. When you have taken all the knowledge, you will then receive your reward. The Father will go back to the land of nirvana. You children claim your inheritance, numberwise, according to your efforts. Through this knowledge, you become deities and are constantly happy. You are now in God's asylum. Baba is liberating you from the bondage of Maya for 21 births. The Father explains to you and makes everything very easy. Only those who are to become ones with divine intellects will become those. You understand that you claim your inheritance from Baba every cycle. Maya snatches it away from you and then I come and give you your inheritance of happiness and peace. Ravan gives you the inheritance of sorrow and Rama gives you the inheritance of happiness. Baba tells you for how many births and for how long you receive the inheritances of happiness and sorrow. The Father says: Simply remember Me, the Father. I, the soul, am a child of the Supreme Father, the Supreme Soul. That’s all! Continue to remember the Father and your sins will be absolved. You will become the kings who are conquerors of sin. The era of King Vikarmajeet (who conquered sins) began in year one and then, after 2500 years, the era of King Vikram (who committed sins) began. Vikarmajeet and Vikram are the two eras of Bharat. Everyone knows about the era of Vikram, but they have forgotten about the era of Vikarmajeet. This is a study. Look how far the murli travels . How else would the murlis reach the brothers and sisters? Tapes are also sent everywhere. People at all the centres will continue to listen to the tapes. This murli is wonderful. It is remembered of this that the gopis were desperate to listen to it. The Father says: I come into the impure world. In the golden age, the deities have limitless happiness. No one else can have as much happiness. They live in palaces studded with diamonds and jewels. Here, gold is so expensive. There, you will build palaces with golden bricks. There, they will be studded with diamonds. Look what the Father makes you children from what you were. You simply have to promise to remain pure. There should be no evil spirit of anger. One understands when that evil spirit has entered someone. Therefore, you have to separate that one from everyone else. There are many who are unable to destroy their attachment even now. Just as a female monkey has attachment, so people, too, have attachment to their children. Monkeys have the vices in them the most. From being like monkeys, you are now being made worthy of being in a temple. The significance of Raksha Bandhan has been explained to you. It is not just a question of tying a rakhi. A promise is made to the Father. Sweet Baba, unlimited Baba, for half the cycle we devotees remembered You. You have now come to make us into the masters of Paradise. This is why we become Your helpers. We promise that we will never become impure. We will become pure and make Bharat pure.This is such an easy thing. Achcha.To the sweetest, beloved, long-lost and now-found children, love, remembrance and good morning from the Mother, the Father, BapDada. The spiritual Father says namaste to the spiritual children. Essence for Dharna: 1. Follow shrimat and do the service of making impure human beings into pure deities. Become a full helper of the Father. 2. Swallow all the knowledge of the Ocean of Knowledge. Burn away your sins with remembrance of the Father and become a conqueror of sinful actions. Blessing: May you be a hero actor who plays a special part on the special stage with the awareness of an elevated life. As soon as you children were given a divine birth through Father Brahma, he gave you the blessing, “May you be pure, may you be yogi”. As soon as you took birth, he sustained you in the form of the senior mother with love for purity. He made you constantly swing in the swings of happiness, and sang you the lullaby of becoming images of all virtues, images of knowledge, and embodiments of happiness and peace. The elevated children of such a mother and Father are the Brahma Kumars and Kumaris. By keeping the importance of this life in your awareness, you play special parts, hero parts on the special stage. Slogan: To know the importance of the word “point”, to become a point and to remember the Father, the Point, is to be a yogi. #Murli #english #bkmurlitoday #brahmakumari

contribute fingers.png

Please contribute/donate  to keep this website and its domains running..

We need your finger

Get Help through QandA on our Forum

bottom of page