top of page

आज की मुरली का सार 5 June 2019


Aaj ki Murli ka Saar - Today's Murli essence in Hindi. आज की मुरली का सार 5 June 2019. You can also listen today's murli (in Hindi & English)



"मीठे बच्चे - पहले हर एक को यह मंत्र कूट-कूट कर पक्का कराओ कि तुम आत्मा हो, तुम्हें बाप को याद करना है, याद से ही पाप कटेंगे''


Q- सच्ची सेवा क्या है, जो तुम अभी कर रहे हो?


A- भारत जो पतित बन गया है, उसे पावन बनाना - यही सच्ची सेवा है। लोग पूछते हैं तुम भारत की क्या सेवा करते हो? तुम उन्हें बताओ कि हम श्रीमत पर भारत की वह रूहानी सेवा करते हैं जिससे भारत डबल सिरताज बनें। भारत में जो पीस प्रासपर्टी थी, उसकी हम स्थापना कर रहे हैं।


Dharna


1) अतीन्द्रिय सुख का अनुभव करने के लिए अन्दर बाबा-बाबा की उछल आती रहे। हठ से नहीं, रुचि से बाप को चलते-फिरते याद करो। बुद्धि सब तरफ से हटाकर एक में लगाओ।-----


2) जैसे बाप प्यार का सागर है, ऐसे बाप समान प्यार का सागर बनना है। सब पर उपकार करना है। बाप की याद में रहना और सबको बाप की याद दिलाना है।


Vardaan


नष्टोमोहा बन दु:ख अशान्ति के नाम निशान को समाप्त करने वाले स्मृति स्वरूप भव-----


जो सदा एक की स्मृति में रहते हैं, उनकी स्थिति एकरस हो जाती है। एकरस स्थिति का अर्थ है एक द्वारा सर्व सम्बन्ध, सर्व प्राप्तियों के रस का अनुभव करना। जो बाप को सर्व सम्बन्ध से अपना बनाकर स्मृति स्वरूप रहते हैं वह सहज ही नष्टोमोहा बन जाते हैं। जो नष्टोमोहा हैं उन्हें कभी कमाने में, धन सम्भालने में, किसी के बीमार होने में... दु:ख की लहर नहीं आ सकती। नष्टोमोहा अर्थात् दु:ख अशान्ति का नाम निशान न हो, सदा बेफिक्र।


Slogan


क्षमाशील वह हैं जो रहमदिल बन सर्व को दुआयें देते रहें।



---- Useful links ----


Aaj ki Murli se Kavita


Sakar Murli Audio records


Avyakt Murli audio clips


Online Services

#AajkiMurli #Hindi #brahmakumari #brahmakumaris

7 views

Related Posts

See All
bottom of page