Official Aaj ki Murli ka Saar. Brahma Kumaris official website.परमपिता शिव बाबा आज की मुरली का सार पढ़े। पूरी मुरली पढ़े, BabaMurli पर - Full Murli- 29 June 2020 Hindi
✤ Daily Podcast (Purusharth, Murli, Class, etc)✤
"मीठे बच्चे - भविष्य ऊंच घराने में आने का आधार है पढ़ाई, इस पढ़ाई से ही तुम बेगर टू प्रिन्स बन सकते हो''
✦प्रश्नः-
गोल्डन स्पून इन माउथ दो प्रकार से प्राप्त हो सकता है, कैसे?
✦उत्तर:-
एक भक्ति में दान-पुण्य करने से, दूसरा, ज्ञान में पढ़ाई से। भक्ति में दान-पुण्य करते हैं तो राजा या साहूकार के पास जन्म लेते हैं लेकिन वह हो गया हद का। तुम ज्ञान में पढ़ाई से गोल्डन स्पून इन माउथ पाते हो। यह है बेहद की बात। भक्ति में पढ़ाई से राजाई नहीं मिलती। यहाँ जो जितना अच्छी रीति पढ़ते हैं, उतना ऊंच पद पाते हैं।
★ वरदान:-
बन्धनों के पिंजड़े को तोड़कर जीवनमुक्त स्थिति का अनुभव करने वाले सच्चे ट्रस्टी भव!
शरीर का वा सम्बन्ध का बन्धन ही पिंजड़ा है। फर्जअदाई भी निमित्त मात्र निभानी है, लगाव से नहीं तब कहेंगे निर्बन्धन। जो ट्रस्टी बनकर चलते हैं वही निर्बन्धन हैं यदि कोई भी मेरापन है तो पिंजड़े में बंद हैं। अभी पिंजड़े की मैना से फरिश्ते बन गये इसलिए कहाँ जरा भी बंधन न हो। मन का भी बंधन नहीं। क्या करूं, कैसे करूं, चाहता हूँ होता नहीं-यह भी मन का बंधन है। जब मरजीवा बन गये तो सब प्रकार के बंधन समाप्त, सदा जीवनमुक्त स्थिति का अनुभव होता रहे।
★स्लोगन:-
संकल्पों को बचाओ तो समय, बोल सब स्वत: बच जायेंगे।
✣✣✣ Useful Links ✣✣✣
Daily Murli Blog (BabaMurli.ORG)
♪ Listen Murli today (मुरली सुने - audio)
RajYog Commentaries - योग अभ्यास
Daily Podcast (Purusharth, Murli, Class, etc)
.
Comentários