top of page

आज का पुरुषार्थ 28-04-2019 (PMTV)


Read and hear Aaj Ka Purusharth in Hindi from Peace of Mind TV channel for 28 April 2019. Watch PMTV Live.

Topic: 'Equal to the Father' (Baap Bhagwaan Samaan Banna hai) ★【 आज का पुरूषार्थ 】★ बाबा कहते हैं ... बच्चे, आपका लक्ष्य बहुत ऊँच है, अर्थात् आप मनुष्य से देवता और देवता से भगवान समान बनने का पुरूषार्थ करते हो ... अर्थात् आप सारी दुनिया के रचयिता परमपिता परमात्मा के समान इस दुनिया में रहते बनना चाहते हो।

Message for today - Brahma Kumaris

जबकि इस दुनिया की मनुष्य आत्मायें, द्वापर से ही परमात्मा से मिलने के लिए या उनके क्षण भर के दर्शन के लिए अपना पूरा जीवन ही लगा देती है...! परन्तु आप मुट्ठी भर बच्चे बाप की श्रीमत पर सच्चे मन से, पूरी लगन से चल, बाप-समान बन जाते हो...। आपका परमात्मा बाप के प्रति समर्पण भाव ही आपको, आपके लक्ष्य तक पहुँचता है...। यह समय की भी बलिहारी है जो केवल इस समय ही, कोई-कोई आत्मायें ही, शिव बाप को पहचान बाप-समान बनने का attention देती हैं ... और केवल योग्य आत्मायें ही नम्बरवार बाप-समान बन सकती है। योग्य, अर्थात् जो आत्मायें बेहद में सोचें ... और जो बच्चे सच्चे दिल से, निश्चय और धैर्यता को अपना आधार बना आगे बढे़...। ऐसे बच्चों को ही बाप का हर कदम में full सहयोग मिलता है ... अर्थात् भगवान बाप ऐसी आत्माओं को ही अपने समान बना लेता है, अन्यथा भगवान तो सबका बाप है...! कई बच्चे सोचते हैं कि पता नहीं कितना समय अभी और लगेगा...? देखो बच्चे, बाप की शक्तियाँ अपरमअपार है, इसके कारण बाप की महिमा भी अपरमअपार है...। बाप-समान बनने के लिए आपको स्वयं को इतना योग्य तो बनाना ही पड़ेगा कि आप बाप की दी गई शक्तियों को स्वयं में सही रीति धारण कर, उन्हें सही रीति use कर सको। बस बच्चे, बाप पर निश्चय रख आगे बढ़ो, आप ही कल्प-कल्प के विजयी हो...। अच्छा ओम् शान्ति।

---- Useful links ----

Online Services (on internet)

* आज की पालना * जितना स्वयं को मन्सा सेवा में बिजी रखेंगे उतना सहज मायाजीत बन जायेंगे। सिर्फ स्वयं के प्रति भावुक नहीं बनो लेकिन औरों को भी शुभ भावना और शुभ कामना द्वारा परिवर्तित करने की सेवा करो। भावना और ज्ञान, स्नेह और योग दोनों का बैलेन्स हो। कल्याणकारी तो बने हो अब बेहद विश्व कल्याणकारी बनो। * आज की प्रेरणा *

इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है। *आज से हम* अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण रखें...

TODAY'S INSPIRATION

When desire is not fulfilled, anger increases...and when desire is fulfilled, greed increases...!

TODAY ONWARDS LET'S keep a tight rein on our desires...

* MADHUBAN *

Video Gallery - Hindi & English

BK Google - Search the Divine

.

15 views

Related Posts

See All

Comments


bottom of page