Read and hear Aaj Ka Purusharth in Hindi from Peace of Mind TV channel for 3 May 2019. Watch PMTV Live.
Topic: 'Attention Dene Ka Abhyaas' (Practice to pay attention to Shrimat)
★【आज का पुरूषार्थ】★ बाबा कहते हैं ... बच्चे ... जबकि यह समय है ही आगे बढ़ने का इसलिए आप सब बच्चे आगे से आगे ही बढ़ रहे हो ... बस अब ना ही अलबेले बनना है और ना ही दिलशिकस्त बनना है ... बस स्वयं पर Full Attention रख Love And Light का अभ्यास करते रहो ... क्या ... क्यों ... कैसे में मत जाना ... नहीं तो आपकी Speed रूक जायेगी ... जिससे आपका Number पीछे हो जायेगा ... बस Attention दे आगे से आगे बढ़ो ... शिव बाप पर और स्वयं पर निश्चय रख, निश्चिन्त रहो ... धैर्यतापूर्वक चलते चलो ... विजय आप बच्चों की ही है ... बच्चे ... इस मार्ग में संस्कार परिवर्तन अति आवश्यक है ... संस्कार परिवर्तन अर्थात् स्व-परिवर्तन अर्थात् विश्व-परिवर्तन ... देखो बच्चे ... जो स्वयं ही स्वयं के संस्कार परिवर्तन नहीं कर सकते ... तो समय आने पर बाप उन आत्माओं के संस्कार परिवर्तन कर उन्हें घर (शान्तिधाम) लेकर जाते हैं ... और जो आत्मायें स्वयं ही स्वयं के संस्कार परिवर्तन करती हैं ... वो समय परिवर्तन के निमित्त बन जाती हैं ... और अपना उच्चतम् भाग्य बना लेती हैं ...!_ देखो ... बाप (परमात्मा शिव) की सारी पढ़ाई का सार ही परिवर्तन है ... इसलिए स्वयं ही स्वयं की Checking कर अपने संस्कार बाप-समान बना लो ... अर्थात् Drama के हर Scene पर निश्चय अर्थात् No Question ... No Complaint ... किसी भी तरह का ... ऐसी आत्मायें ही बिन्दु रूप में स्थित अर्थात् अपने सारे संकल्पों से मुक्त ... बाप-समान स्थिति में स्थित ... बाप के संग विश्व-परिवर्तन का कार्य कर सकती हैं ...!_ अच्छा...ओम् शान्ति।
【 Peace Of Mind TV 】
---- Useful links ----
Online Services (on internet)
* आज की प्रेरणा * कुछ इस तरह से मैंने ज़िंदगी को आसान कर लिया... -किसीसे माफी मांग ली... -किसी को माफ कर दिया... आज से हम माफी भी मांग लें और माफ भी कर दें... * TODAY'S INSPIRATION * This is how I made my life simpler... - I sought forgiveness from some... - I forgave some...! TODAY ONWARDS LET'S* seek forgiveness and also forgive... - MADHUBAN -
RESOURCES - Everything audio
BK Google - Search the Divine
.
תגובות