top of page
light background -resources.jpg

तू ही तू नज़र आए

Tu Hi Tu Nazar Aaye

Tu Hi Tu Nazar Aaye
00:00 / 01:04

Artists

BK Sapna, Brujesh Mishra

Lyrics

तू ही तू नज़र आए… तू ही तू नज़र आए जी करता है बाबा मैं, खोया रहूं तेरे प्यार में। बस तू ही तू नज़र आए, बाबा मेरे संसार में। तू ही मेरा सच्चा साथी, जीवन का आधार है। कैसे कहूं मैं ओ बाबा, मुझे तुमसे कितना प्यार है। बसे हो मेरे नैनो में, सांसों के तार तार में। (बस तू ही तू नजर आए, बाबा मेरे संसार में… रह ना पाऊं बिन तेरे मैं, तू ही जीवन दाता है। मेरा बाबा मेरा बाबा, यही गीत दिल गाता है। हमने पाया निराकार को, संगम पर साकार में। (बस तू ही तू नजर आए, बाबा मेरे संसार में... जिसको पुकारा जन्म-जन्म, तुम ही वो भगवान हो। सुख शान्ति और पवित्रता का, मेरे लिए वरदान हो। अनुभव पाया एक अनोखा, प्रभु तेरे दीदार में। (बस तू ही तू नजर आए, बाबा मेरे संसार में...
music and light

Get Help through QandA on our Forum

bottom of page