top of page

Chaahe Jitni Likhi Jaye
Chaahe Jitni Likhi Jaye
00:00 / 01:04
Artists
BK Ashmita
Lyrics
चाहे जितनी लिखी जाए चाहे जितनी कही जाए (2)
महिमा थोड़ी ही होगी माँ की जितनी की जाए (2)
चाहे जितनी लिखी जाए, चाहे जितनी कही जाए
महिमा थोड़ी ही होगी माँ की जितनी की जाए (2)
ओ माँ.. ओ माँ.. ओ माँ.. ओ माँ...
सबने कहा माँ सारदा भी प्रभु महिमा ना गा सकती
हमने कहा प्रभु की वाणी भी माँ का गान ना गा सकती
सबने कहा माँ सारदा भी प्रभु महिमा ना गा सकती
हमने कहा प्रभु की वाणी भी माँ का गान ना गा सकती
बन्दे मातरम केह कर वो भी माँ के गुण गाये
महिमा थोड़ी ही होगी माँ की जितनी की जाए (2)
चाहे जितनी लिखी जाए चाहे जितनी कही जाए
महिमा थोड़ी ही होगी माँ की जितनी की जाए
जिसको मंदिर में पूजा जिसको पर्वत पे ढूंढा
उसने की माँ बनकर अपनी हमको है पाला पोसा
जिसको मंदिर में पूजा जिसको पर्वत पे ढूंढा
उसने की माँ बनकर अपनी हमको है पाला पोसा...
साक्ष्यात्कारों वाली देवी साक्ष्यात हम पाए
महिमा थोड़ी ही होगी माँ की जितनी की जाए (2)
चाहे जितनी लिखी जाए चाहे जितनी कही जाए
महिमा थोड़ी ही होगी माँ की जितनी की जाए...
वीणा वादिनी हंस वाहिनी ज्ञान दायिनी माँ तुम ही
दुर्गुण हारिणि माँ दुर्गा हो शक्ति दायिनी माँ तुम ही
वीणा वादिनी हंस वाहिनी ज्ञान दायिनी माँ तुम ही
दुर्गुण हारिणि माँ दुर्गा हो शक्ति दायिनी माँ तुम ही
तुलना किससे करें तुम्हारी उपमा दी जाये
महिमा थोड़ी ही होगी माँ की जितनी की जाए
महिमा थोड़ी ही होगी माँ की जितनी की जाए
चाहे जितनी लिखी जाए चाहे जितनी कही जाए
चाहे जितनी लिखी जाए चाहे जितनी कही जाए
महिमा थोड़ी ही होगी माँ की जितनी की जाए (2)
ओ माँ.. ओ माँ.. ओ माँ.. ओ माँ....

Get Help through the QandA on our Forum
bottom of page